संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना मडियांव की पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचा रखने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मडियांव की पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचा रखने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 312 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद 12.01.2026 को थाना मडियांव लखनऊ की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित / वारंटी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थी कि जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कोयला ढलान के पास खाली प्लाट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा जो किसी घटना की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखविरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार रावत पुत्र कमलेश रावत उर्फ पप्पू मिस्त्री निवासी स्पोर्टस कालेज के पास थाना गुडम्बा लखनऊ, उम्र लगभग 30 वर्ष बताया पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 312 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 312 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों को उनके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 3/25 आयुध अधि० से अवगत कराते हुए दिनांक 12.01.2026 समय करीब 23.05 बजे हिरासत पुलिस लिया ग...

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया की सुंदरता और अध्यात्म देख मंत्रमुग्ध हुए विदेशी मेहमान ।

चित्र
फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया की सुंदरता और अध्यात्म देख मंत्रमुग्ध हुए विदेशी मेहमान  फर्रुखाबाद। जनपद के सुप्रसिद्ध 'मेला श्री रामनगरिया' में इन दिनों भारतीय संस्कृति और अध्यात्म की छटा बिखरी हुई है। इसी क्रम में जर्मनी और फ्रांस से आए विदेशी नागरिक जूना अखाड़ा पहुंचे, जहाँ उन्होंने न केवल संतों का आशीर्वाद लिया, बल्कि भारतीय योग और तपस्या को करीब से समझा डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए दुनिया को दिखाएंगे भारतीय संस्कृति जूना अखाड़े पहुंचे जर्मनी निवासी हेलमंड और फ्रांस निवासी डार्को विलियम ने बताया कि वे भारतीय अध्यात्म पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रयागराज महाकुंभ के दौरान उन्हें फर्रुखाबाद और यहाँ होने वाले कल्पवास के बारे में जानकारी मिली थी। यहाँ कल्पवासियों की आस्था और संतों की योग तपस्या को देखकर वे काफी प्रभावित हुए 53 वर्षों से भारत आ रहे हैं हेलमंड जर्मनी निवासी हेलमंड ने अपनी भारत यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे पिछले 53 वर्षों से लगातार भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "यहाँ आकर जो शांति और अध्यात्म की अनुभूति हुई है...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना, लखनऊ कमिश्नरेट थाना चौक,

चित्र
लखनऊ पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया मा० अपर प्रधान न्यायाधीश / पारिवारिक न्यायालय कक्ष सं0 04 लखनऊ द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट वाद संख्या 2407/2023 धारा 125(3) द०प्र०सं० थाना माल से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त महेश पुत्र रामऔतार नि० ग्राम सालेहनगर थाना माल जनपद लखनऊ को मुखबिर खास की सूचना पर वारण्टी के घर ग्राम सालेहनगर माल से गिरफ्तार किया गया, वारंटी उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना माल जनपद लखनऊ मा० न्यायालय लखनऊ द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट वाद सं0 57214/2018 मु0अ0सं0 302/2017 धारा 223/224 भादवि कोतवाली चौक लखनऊ से सम्बन्धित 01 नफर वारंटी फैजान पुत्र सुलेमान नि0 337/114क मंसूर नगर थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र 44 वर्ष को चौपटिया से 12.01.2026 को समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया, वारंटी उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है उ0नि0 श्री बृजपाल सिंह चौकी प्रभारी नक्खास कोतवाली चौक लखनऊ उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह कोतवाली चौक लखनऊ हे0का0 प्रदीप सिंह कोतवाली च...

विकास के दावों की खुली पोल:गुलचोरा का बारात घर बना खंडहर, ग्रामीण परेशान

चित्र
विकास के दावों की खुली पोल:गुलचोरा का बारात घर बना खंडहर, ग्रामीण परेशान लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बेहजम अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलचोरा में सरकार के विकास के दावे पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। यहाँ स्थित सरकारी बारात घर रखरखाव के अभाव में बदहाली के आंसू बहा रहा है। सार्वजनिक उपयोग के लिए बना यह भवन अब अपनी पहचान खोकर कूड़े और गंदगी का केंद्र बन चुका है। बारात घर की हालत बद से बदतर हो चुकी है और भवन के चारों ओर गोबर व कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे निकलने वाली तीखी बदबू ने आसपास के वातावरण को पूरी तरह दूषित कर दिया है भवन की सुरक्षा और देखरेख का आलम यह है कि इसके दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह टूट चुके हैं और अंदर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। हालत यह है कि भवन के भीतर स्थित शौचालय और स्नानघर भी गोबर और गंदगी से पटे पड़े हैं, जिससे इनका उपयोग करना पूरी तरह असंभव हो गया है। गांव के निवासियों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बीते 10 से 12 वर्षों के लंबे अंतराल में इस बारात घर की न तो कभी पुताई कराई गई और न ही प्रशासन द्वारा इसकी कोई मरम्मत सुनिश्चित की गई। भवन की दीवारों और ...

रामनगरिया मेले में अग्निशमन विभाग का अभियान तेज

चित्र
रामनगरिया मेले में अग्निशमन विभाग का अभियान तेज गैस भट्टी के एक साथ कई LPG सिलेंडर रखे मिलने पर लगाई फटकार, भुने आलू दुकानदारों के पास एक्सपायर अग्निशमक यंत्र मिलने पर बदलवाए फतेहगढ़ जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर रामनगरिया मेले में अग्निशमन विभाग ने एक अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया पांचाल घाट क्षेत्र में सीढ़ी नंबर 2 के पास मुख्य बाजार में फास्ट फूड, सॉफ्टी कॉर्नर और आलू की भट्टी के दुकानदारों को गलत तरीके से गैस सिलेंडर का प्रयोग करते पाया गया। यहां पर गैस भट्टी के पास ही कई गैस सिलेंडर एक साथ रखे मिले। यदि आग लगे तो एक साथ कई सिलेंडर चपेट में आने से बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। ऐसे में विभाग ने उन्हें अग्नि सुरक्षा संबंधी समस्त उपाय बताए और अग्निशामक यंत्र लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कई गैस सिलेंडर एक साथ नहीं रखने को कहा भुने आलू बेचने वाले दुकानदारों के पास अग्निशमन के यंत्र मिले उनको चलवा कर देखा गया तो वह चल भी नहीं रहे थे और वह एक्सपायर हो चुके थे इस पर विभाग की तरफ से कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई एवं त...
चित्र
लखनऊ मे एक करोड़ 92 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार आरोपी।गुडंबा क्षेत्र निवासी साइबर अपराधी इमरान गाजी गिरफ्तार साइबर क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार।पीड़ित शलभ पाण्डेय से की थी साइबर ठगी व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी पहचान बनाकर किया संपर्क और  निवेश में अधिक लाभ का झांसा दे लूटी रकम फर्जी आधार और पैन कार्ड से खोले गए कई बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी रकम आरोपी के अकाउंट में की गई थी 54 लाख की रकम ट्रांसफर  कुल 1 करोड़ 92 लाख की साइबर ठगी को दिया गया था अंजाम साइबर क्राइम टीम ने की गिरफ्तारी।
चित्र
फर्रुखाबाद अमृतपुर विधानसभा 193  में चुनाव मे हाल-चाल  भाजपा को भारी टक्कर देने वाले मनोज मिश्रा कई बार के जिला पंचायत सदस्य सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाहते विधानसभा 193 में जनता के दिलों पर कई सालों से राज करने वाले ना रात देखी ना दिन जनता के दुःख सुख में साथ रहे बाढ़ में जन जन से मिलने का काम किया