नकली दवा कारोबारियों पर योगी सरकार की सख्त कार्यवाही, 30 करोड़ 77 की नकली दवाएं जब्त, 68 लोग गिरफ्तार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 1166 दवा कारोबारियों के लाइसेंस किए निरस्त 06 दवा निर्माता कंपनियों और 05 ब्लड बैंकों के भी लाइसेंस निरस्त किए गये। लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद में पकड़े गये सबसे ज्यादा नकली दवा के कारोबारी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, नारकोटिक्स दवाओं और नकली कॉस्मेटिक उत्पादों को भी किया गया जब्त लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नकली दवा कारोबार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विभाग के संबंधित अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में बताया कि वर्ष 2024-25 में 30 करोड़ 77 लाख रुपये की नकली दवाएं जब्त की गई हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने इस अवधि में पूरे प्रदेश में 1039 छापेमारी अभियान चलाए गए, जिनमें 13,848 नमूने संकलित किए गए। नकली दवा के कारोबार में संलिप्त पाये गये 1166 दवा कारोबारियों के लाइसेंस निरस्त किए गये, साथ ही 68 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सबसे ज्यादा कार्रवाई आगर...
उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी की रेस शुरू हुई, डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को हो रहे हैं सेवानिवृत्त । लखनऊ । उत्तर प्रदेश का नया पुलिस विभाग का मुखिया कौन बनेगा यह एक यक्ष प्रश्न बनता जा रहा है, इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार आगामी 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह पर किसे डीजीपी बनाया जाएगा। फिलहाल गृह विभाग के अधिकारी नये डीजीपी के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग को पैनल भेजने पर चुप्पी साधे बैठे हैं। वहीं बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा डीजीपी के चयन के लिए बनाई गई नियमावली के तहत समिति का गठन अभी तक नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की रेस में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं। राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी, वर्तमान में उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और विजिलेंस के निदेशक, उनकी सेवानिवृत्ति में अभी चार वर्ष शेष। दलजीत सिंह चौधरी वर्तमान में बीएसएफ के डीजी, उनकी सेवानिवृत्ति में छह माह से अधिक समय बाकी आलोक शर्मा एसपीजी की कमान संभाल रहे हैं उनकी सेवानिवृत्ति में भी छह माह स...