सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बच गये रफी साहब नहीं तो करा दिया था बवाल

मो. रफी साहब अच्छा हुआ आप नहीं रहें, नहीं तो लोग ताने मार मार कर मार देते एक विचार  आज के समय में धर्म की राजनीति करने वाले लोगों ने मो. रफी साहब के सर पर करोड़ो का ईनाम रख दिया होता और उनको बिरादरी से निकाल दिया गया होता कारण हैं उनके गाए गीत, जीतने फिल्मी भजन और फिल्मी भक्ति के गाने उस दौर में रफी साहब ने गाए किसी अन्य गायक ने नहीं गाए।  बच गए रफी साहब। जमाना बदल गया नहीं तो लोग आपके गाने पर रोक लगा देते और पांच वक्त की नवाज़ के लिए किसी मस्जिद में अज़ान के लिए आपको नसीहत देने वालो की जमात खड़ी होती।  मैं इसलिए लिख रहा हूं उसका कारण दिवाली पर पूजा करने के दौरान जहीर खान और उनकी  पत्नी सगारिका की फोटो पर उठे विवाद सन्दर्भ में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान सितारों ने दीपावली के शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी नए सितारों के साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अपने प्रशंसकों को शुभकामना देते हुए फोटो पोस्ट की इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी पत्नी सगारिका घाटगे के साथ दिवाली की पूजा अर्चना करते फोटो पोस्ट की जिसमें वह सागरिका के स...

तबादलो का दौर शुरू UP के 2 PCS अफ़सरो का तबादला अभी और होगें तबादलें

तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी UP के 2 PCS अफ़सरो का तबादला लखनऊ जिला प्रशासन से 2 PCS का तबादला कर दिया गया तबादला एक्सप्रेस रात में और रफ्तार पकड़ेगी अभी और तबादले होंगे  2013 बैच के 2 अफ़सरो का लखनऊ से तबादला PCS पूजा मिश्रा ACM-7 का तबादला हुआ PCS पूजा मिश्रा सीतापुर की सिटी मजिस्ट्रेट बनी।  PCS सलिल पटेल ACM 4 का तबादला PCS सलिल पटेल झांसी के सिटी मैजिस्ट्रेट बने।  लखनऊ में डिप्टी कलेक्टर के 2 पद हुए खाली। उत्तर प्रदेश में बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही हैं पुलिस में 13 जिलों के पुलिस कप्तान बदले जाने के संकेत लखनऊ में कई पदों पर फेरबदल की संभावना कई आईजी और एडीजी भी बदले जाएंगे वाराणसी, हरदोई, मेरठ, अलीगढ़  में परिवर्तन की तैयारी नोएडा, अम्बेडकरनगर में भी परिवर्तन संभव पश्चिम के दो बड़े जिले के SSP भी बदलेंगे आज रात जारी हो सकती है तबादला सूची

शराबी पति ने दोहराई महभारत की घटना जुए में द्रौपदी की तरह पत्नी को लगाया दांव पर और हारा पत्नी ने उतार दिया नशा

शराबी पति ने दोहराई महभारत की घटना जुए में द्रौपदी की तरह पत्नी को लगाया कर हारा पत्नी नहीं थी द्रौपदी, चंड़ी बनकर पहुचीं जुए के अड्डे दिखाया रौद्र रूप शराबी पति ने दोहराई महभारत की घटना जुए में द्रौपदी की तरह पत्नी को लगाया कर हारा जुआ के खेल में लोग सब कुछ हार जाते हैं फिर भी एक बार जीतने के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा देते हैं और त्यौहार पर जुआ हमारा राष्ट्रीय खेल बन जाता है । दीपावली की रात हम घरो के चारों ओर दीप जला कर प्रकाश करते है की हमारे जीवन में अंधेरा नहीं रहें खुशहाली की कामना ईश्वर से करते हैं पर कुछ लोगो को इन सब से कोई मतलब नहीं होता वो तो केवल जुए के अड्डे में जाकर पत्ते खेलने को बेकरार रहते हैं जैसे आज जीत उनका इन्तजार कर रही हैं वहां जीत की चाह में सब लूटा देते हैं समाज में यह सबसे बड़ी समस्या है । शगुन के नाम पर खेल शुरु किया जाता हैं ये हर हार के बाद बड़ा रुप ले लेता है इस प्रकार की घटना राची से सामने आई है यहां एक शराबी पति ने जुए में अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। जब इसकी सूचना पत्नी को मिली तो जुआ अड्डा पहुंच कर उसने पति की जमकर धुनाई कर दी। माजरा देख वहां से बाकी...

दिपावली पर देश की राजधानी दिल्ली में 245 जगहों पर लगी आग

दिल्ली फायर ब्रिग्रेट ने 245 जगह आग बुझाने का कार्य किया लोगों ने छोटी दिवाली के पूजन 26 अक्टूबर को दिल्ली में पटाखे जलना शुरु कर दिए थे और इसी के साथ शुरु हो गया था  जगह-जगह पर आग लगने का सिलसिला जिसके लिए दिल्ली दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली थी विभाग ने आग से निपटने के लिए अस्थाई फायर स्टेशन भी बनाए हुए थे । इस बार राहत की बात ये रही कि दिवाली पर आग लगने की घटनाएं पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुई हैं । दमकल विभाग की मानें तो आग लगने की ज्यादातर घटनाएं जलते हुए पटाखे के चलते हुईं या फिर पूजा के बाद जलाकर छोड़े गए दीपक की वजह से. 26 अक्टूबर की रात से लेकर दिवाली की रात तक विभाग के पास 245 कॉल आग लगने की आईं. जिन्हें समय पर पहुंचकर विभाग की गाड़ियों और फायर फाइटर्स ने बुझा दिया. खास बात ये है कि विभाग ने इस साल 22 अस्थाई फायर स्टेशन बनाए थे और 2 हजार फायर फाइटर्स की तैनाती की गई थी। इस प्रकार दिल्ली फायर फाइटर्स ने समय पर पहुच कर लोगो की जान-माल के नुकसान को बचाने का कार्य किया

भाईभाईदूज के दिन भाई की आयु बढ़ाने के लिये करे ये उपाय

दिनांक 29 अक्टूबर 2019 दिन मंगलवार का  हिन्दू पंचांग विक्रम संवत - 2076, शक संवत -1941 अयन - दक्षिणायन ऋतु - हेमंत मास - कार्तिक, पक्ष - शुक्ल  तिथि - द्वितीया 30 अक्टूबर रात्रि 03:48 तक तत्पश्चात तृतीया नक्षत्र - विशाखा रात्रि 11:12 तक तत्पश्चात अनुराधा योग - आयुष्मान् शाम 03:04 तक तत्पश्चात सौभाग्य राहुकाल - दोपहर 02:49 से शाम 04:23 तक सूर्योदय - 06:40,   सूर्यास्त - 18:03 दिशाशूल - उत्तर दिशा व्रत पर्व विवरण - चन्द्रदर्शन, भाईदूज, यम-भरत द्वितीया, विश्वकर्मा-पूजन   विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)                                हिन्दू पंचांग में भाईदूज भाईदूज के दिन भाई, बहन के घर का ही खाना खाए। ऐसा करने से भाई की आयुवृद्धि होती है। पहला नेवाला बहन के हाथ से खाएं। स्कंदपुराण के अनुसार इस दिन जो बहन के हाथ से भोजन करता है, वह धन एवं उत्तम सम्पदा को प्राप्त होता है। अगर बहन न हो तो मुँहबोली बहिन या मौसी/मामा की ...

कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार फांसी दे- किरण तिवारी

कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार फांसी दे- किरण तिवार हिन्दू समाज पार्टी की अध्यक्ष बनने के बाद किरण तिवारी ने प्रेस कहा कि कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार फांसी दे, न दे पाए तो हमें सौंप दे। किरण तिवारी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह कमलेश तिवारी के सपनों को हर कीमत पर पूरा करेंग।     उन्होंने कहा, “मेरा मुंह बंद कराने के लिए सरकार ने हमें 15 लाख रुपये दिए। सरकार से भीख नहीं मांगी थी, उनका चेक वैसे ही रखा है। भाजपा नेता पर कोई आतंकी हमला होता है तो मैं 30 लाख रुपये अपनी तरफ से दूंगी। जिहादियों, आतंकवादियों को पकड़कर एनकाउटर करना चाहिए।” किरण ने कहा, “योगी जी को हमने बुलाया, नहीं आए, लेकिन हिंदूवादी नेता मरा तो मिलने नहीं आए। उल्टा उन्होंने हमें बुलवाया। पार्क में मूर्ति लगवाई जाए औहत्याकांड पार्क उनके नाम किया जाए लेकिन वो नहीं माने।” तिवारी ने कहा कि से जुड़े कई सवालों के जवाब अब भी मिलना बाकी है। पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही हुई है। उनके खिलाफ क्या करवाई की गई है। इन लोगों को अरेस्ट नहीं किया गया था, उन्होंने आत्म समपर्ण किया है। किरण ने कहा, “हमने एनआइए ...

क्यों मनाते है दीपावली जाने पूरा सच

 RASHTRA NAMAN NEWS हम दीपावली का त्यौहार क्यों मनाते हैं? अधिकतर उत्तर मिलता है - राम जी के वनवास से लौटने की ख़ुशी में सच है पर यह अधूरा हैं हम बतातें हैं पूरा सच    अगर ऐसा ही है तो फिर हम सब दीपावली पर भगवन राम की पूजा क्यों नहीं करते? लक्ष्मी जी और गणेश भगवन की क्यों करते हैं? सोच में पड़ गए न आप भी। इसका उत्तर आप तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा हूँ अगर कोई त्रुटि रह जाये तो क्षमा कीजियेगा 1. देवी लक्ष्मी जी का प्राकट्य:   देवी लक्ष्मी जी कार्तिक मॉस की अमावस्या के दिन समुन्दर मंथन में से अवतार लेकर प्रकट हुई थीं। 2. भगवन विष्णु द्वारा लक्ष्मी जी को बचाना: भगवन विष्णु ने आज ही के दिन अपने पांचवे अवतार वामन अवतार में देवी लक्ष्मी को राजा बालि से मुक्त करवाया था। 3. नरकासुर वध कृष्ण द्वारा: इस दिन भगवन कृष्ण ने राक्षसों के राजा नरकासुर का वध कर उसके चंगुल से 16000 औरतों को मुक्त करवाया था। इसी ख़ुशी में दीपावली का त्यौहार दो दिन तक मनाया गया। इसे विजय पर्व के नाम से भी जाना जाता है। 4.  पांडवो की वापसी: महाभारत में लिखे अनुसार कार्तिक अमावस्या को पांडव अपना 12 साल...

भाजपा का सत्ता से जाने वाला रास्ता खुल गया है- प्रमोद तिवारी

भाजपा का सत्ता से जाने वाला रास्ता खुल गया है- प्रमोद तिवारी लखनऊ कांग्रेसप्रदेश कार्याकर्ताओ में नया जोश देखने को मिला इसी से उत्साहित होकर  कांग्रेस नेताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई हैं ।  कांग्रेस व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रेस वार्ता में बयान दिया  प्रियंका जी के नेतृत्व में उपचुनाव में हमारा मत दोगुना बढ़ा है - भाजपा का 14 % वोट कम हुवा है - कांग्रेस पार्टी का करवां अब आगे बढ़ रहा है- एक दो प्रतिशत मत नही कम हो हुवा है बल्कि 14 प्रतिशत कम हुवा है- ये यूपी के बारे में बताया है- अगर दूसरी पार्टियों की बात करे तो सपा का मत भी 3 से 4 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन बसपा का मत कम हुवा है- भाजपा का जो वोट है वो कांग्रेस की तरफ आया- हम एक सीट से उपचुनाव जीत लेते- 27 राउंड में हमने जो बढ़त बनाई थी उसमें केवल एक राउंड में हम उस सीट से उपचुनाव हारे है-  53 जगह उपचुनाव हुवा लेकिन 15 जगह भाजपा जीती है- भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लोगो के लिए विकल्प के रूप में उभर कर आई है- सबसे बड़ा अब ये साफ होगया है की भाजपा के झूठ के साम्राज्य का पतन खत्म होगया है- हम यूपी की जनता का ...

अवैध वसूली के वीडियों आने के बाद SSP का चला चाबुक

टीएसआई, ट्राफिक कांस्टेबल और होमगार्ड की घूसखोरी के वीडियों आने के बाद SSP ने दिए विभागीय जांच और निलंबिन के आदेश   लखनऊ 19 अक्टूबर की दोपहर को चिनहट तिराहे पर होमगार्ड लवलेश तिवारी और ट्राफिक कांस्टेबल इत्तफाल अहमद के साथ TSI अशोक तिवारी के द्वारा की कई गयी थी अवैध वसूली जिसका वीडियों सोशल मीडिया और टीवी की सुर्खियों में आने के बाद SSP ने की SP ट्रफिक की रिपोर्ट  पर कार्यवाई की                  ● एसएसपी   का चला हंटर ● ट्रैफिक कांस्टेबल इत्तफाल अहमद को SSP ने किया निलंबित TSI अशोक तिवारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश होमगार्ड लवलेश तिवारी के खिलाफ होमार्ड विभाग को सौंपी जाएगी घूसखोरी की रिपोर्ट ।   पैसे के विवाद को लेकर साथी ट्रफिक कांस्टेबल ने बनाया था अपने ही साथीयों और विभाग के लोगो का वीडियो, साथी सिपाही रंजीत बहादुर ने बनाया था घूसखोरी का वीडियो और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।

हिन्दूवादी नेताओ को भगवान नहीं मुख्यमंत्री के भरोसे की जरुरत

RASHTRA NAMAN NEWS भगवान के नाम पर राजनीति करने वाले हिंदूवादी नेताओं को कमलेश तिवारी की हत्या के बाद लगने लगा हैंं डर मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार भगवान के सहारे राजनीति कर रहे हैं और इंसानो से मांग रहे सुरक्षा दूसरो को धर्म के नाम पर मारो काटो या मर मिटने की शिक्षा देने वालो को अब अपनी जान खतरें में लग रहीं हैं तो भगवान पर भरोसा छोड़ सुरक्षा हेतू मुख्यमंत्री के दरवाजे देख रहे हैं यूपी में हिंदूवादी नेताओं को अपनी जान का खतरा लगने लगा है और सुरक्षा मांगने वालो की भीड़ लगी गई हैं तथाकथित स्वयंभू व हिंदू दल और उसके देश-प्रदेश अध्यक्ष बनाकर घूमने वाले तमाम नेता अब सुरक्षा के घेरे में चलना चाहते हैं इसके लिए सभी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं । भगवान का नाम पर राजनीति करने वाले बात-बात पर भगवान का सहारा लेकर राजनीति करते हैं अब इन्सानो से डर रहे है तथाकथित नेताओं को अब पुलिस की सुरक्षा की जरुरत है रोज हिन्दूवादी नेता अपनी सुरक्षा हेतू मुख्यमंत्री के पास पत्र लेकर पहुचने वालो की सख्या अचानक बढ गई हैं पहले भी सुरक्षा चाहिए थी पर रुतबा कायम करने के लिए पर अब चाहिए जान ब...

रोहित शर्मा ने डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा

* RASHTRA NAMAN NEWS * * हिटमैन का रिकॉर्ड, अपनी धरती पर डॉन ब्रैडमैन से भी बड़े बल्लेबाज बने रोहित शर्मा *   रोहित शर्मा ने साबित कर दिखाया कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह न केवल सीमित ओवरों के प्रारूप के हीरो हैं, बल्कि टेस्ट में भी दम रखते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उनकी बल्लेबाजी ने विरोधी टीम को पस्त कर दिया सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी पहली सीरीज है   इस सीरीज में अपनी धरती पर सबसे बड़े बल्लेबाज साबित हुए रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन शतक जड़ दिए हैं रांची टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने न सिर्फ अपना दोहरा शतक (212 रन, 255 गेंदों में, 28 चौके, 6 छक्के) पूरा किया, उन्होने एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था। रोहित शर्मा ने भारत की धरती पर अपना 12वां टेस्ट (18वीं पारी) खेलते हुए 99.84 का तूफानी एवरेज हासिल कर लिया। करियर के दौरान घरेलू धरती पर कम से कम 10 टेस्ट मैच खेल चुके खिलाड़ियों की सर्वाधिक औसत की बात करें तो रोहित शर्मा ने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया * ब्रैडमैन ने अपनी...

लखनऊ कमलेश तिवारी हत्याकांड़ गुजरात तक जुड़े तार खुलने लगे राज गिरफ्तारीयां शुरु

* RASHTRA NAMAN NEWS * * कमलेश तिवारी हत्याकांड में पकडे़ गये आरोपी खुलने लगे हत्या के राज * * लखनऊ * नाका थाना क्षेत्र में हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गोली  मारकर हत्या कल कमलेश तिवारी की हत्या को  अंजाम देकर आरोपी फरार होने में सफल हो गये उधर घायल कमलेश तिवारी को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई उनको पहले गोली मारी गई फिर गला रेता गिफ्ट देने के बहाने घुसे थे हमलावर मिठाई के डिब्बे में चाकू,तमंचा लाए थे, हत्या कार्यालय खुर्शीदबाग में की गई थी अपने बयान को लेकर बहुत विवाद में थे सपा सरकार के समय समुदाय विशेष पर टिप्पणी करने पर कमलेश तिवारी पर लगा था NSA और गांधी जी की हत्या करने वाले गोडसे का मन्दिर बनाने जा रहें थे। * एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण * एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी, वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध कातिल सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद गुजरात से जुड़े तार गुजरात ATS ने हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया उनके नाम है शमीम पठान, फैजान पठा...

सोनभद्र मे अस्पतालो की हालत खराब मरीज परेशान नही होता ईलाज

राष्ट्र नमन न्यूज़ सोनभद्र। सोनभद्र जिले के स्वास्थ्य विभाग मेंकुछ ऐसे काले खेल चल रहे हैं जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता देंकि सुनीता पत्नी मोनू निवासी रोगी डाला की रहने वाली हैं। अगर महिला की बातों पर यकीन करें तो मामला कुछ इस प्रकार है। यह गर्भवती महिला 5 अक्टूबर 19 को जिला अस्पताल में अपना प्रसव कराने आई। 3 दिन तक इलाज करने के बाद यहां से संबंधित एनम द्वारा यह कह कर भगा दिया गया कि तुम्हारा इलाज यहां इसलिए नहीं किया जाएगा कि तुम्हारा प्रसव अभी होने मेकाफी देर है। उपरोक्त महिला यहां से चली तो गई किंतु उसके परेशानी की वजह से उसके परिजन उसके गांव के संबंधित एनम सेंटर पर फिर ले गए। जहां वहां की संबंधित  एनम ने यह कह कर की तुम काफी सीरियस हो तत्काल नगर स्थित रामा हॉस्पिटल चली जाओ । उपरोक्त महिला के परिजन आनन-फानन में अपने मरीज को रामा हॉस्पिटल ले गए। वहां महिला का ऑपरेशन किया गया। किंतु उसका बच्चा मर गया। महिला के परिजनों का मानना है कि शायद जिला अस्पताल में हमारा इलाज ठीक ढंग से किया गया होता और हमें वहां से ना भगाया गया होता। तो शायद मेरा बच्चा नहीं मरा होता। दूसरी तरफ यहां स्...