टीएसआई, ट्राफिक कांस्टेबल और होमगार्ड की घूसखोरी के वीडियों आने के बाद SSP ने दिए विभागीय जांच और निलंबिन के आदेश
लखनऊ
19 अक्टूबर की दोपहर को चिनहट तिराहे पर होमगार्ड लवलेश तिवारी और ट्राफिक कांस्टेबल इत्तफाल अहमद के साथ TSI अशोक तिवारी के द्वारा की कई गयी थी अवैध वसूली जिसका वीडियों सोशल मीडिया और टीवी की सुर्खियों में आने के बाद SSP ने की SP ट्रफिक की रिपोर्ट पर कार्यवाई की
● एसएसपी का चला हंटर ●
ट्रैफिक कांस्टेबल इत्तफाल अहमद को SSP ने किया निलंबित
TSI अशोक तिवारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
होमगार्ड लवलेश तिवारी के खिलाफ होमार्ड विभाग को सौंपी जाएगी घूसखोरी की रिपोर्ट ।
पैसे के विवाद को लेकर साथी ट्रफिक कांस्टेबल ने बनाया था अपने ही साथीयों और विभाग के लोगो का वीडियो, साथी सिपाही रंजीत बहादुर ने बनाया था घूसखोरी का वीडियो और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।