भाजपा का सत्ता से जाने वाला रास्ता खुल गया है- प्रमोद तिवारी
लखनऊ
कांग्रेसप्रदेश कार्याकर्ताओ में नया जोश देखने को मिला इसी से उत्साहित होकर कांग्रेस नेताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई हैं ।
कांग्रेस व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रेस वार्ता में बयान दिया
प्रियंका जी के नेतृत्व में उपचुनाव में हमारा मत दोगुना बढ़ा है -
भाजपा का 14 % वोट कम हुवा है -
कांग्रेस पार्टी का करवां अब आगे बढ़ रहा है-
एक दो प्रतिशत मत नही कम हो हुवा है बल्कि 14 प्रतिशत कम हुवा है-
ये यूपी के बारे में बताया है-
अगर दूसरी पार्टियों की बात करे तो सपा का मत भी 3 से 4 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन बसपा का मत कम हुवा है-
भाजपा का जो वोट है वो कांग्रेस की तरफ आया-
हम एक सीट से उपचुनाव जीत लेते-
27 राउंड में हमने जो बढ़त बनाई थी उसमें केवल एक राउंड में हम उस सीट से उपचुनाव हारे है-
53 जगह उपचुनाव हुवा लेकिन 15 जगह भाजपा जीती है-
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लोगो के लिए विकल्प के रूप में उभर कर आई है-
सबसे बड़ा अब ये साफ होगया है की भाजपा के झूठ के साम्राज्य का पतन खत्म होगया है-
हम यूपी की जनता का आभार व्यक्त करते है उनका भरोसा हमारी तरफ बढ़ा है-
लोगो की आस्था लोगो का विश्वास लोगो पर किस तरह से कम हुवा है-
पीएम ने हरियाणा में टोटल सात रैली की है -
पीएम मोदी के कदम जहां जहां पड़े भाजपा हारी और कांग्रेस जीती है यही हाल महाराष्ट्र का भी रहा हैं