दिल्ली फायर ब्रिग्रेट ने 245 जगह आग बुझाने का कार्य किया
लोगों ने छोटी दिवाली के पूजन 26 अक्टूबर को दिल्ली में पटाखे जलना शुरु कर दिए थे और इसी के साथ शुरु हो गया था जगह-जगह पर आग लगने का सिलसिला जिसके लिए दिल्ली दमकल विभाग ने पूरी तैयारी कर ली थी विभाग ने आग से निपटने के लिए अस्थाई फायर स्टेशन भी बनाए हुए थे । इस बार राहत की बात ये रही कि दिवाली पर आग लगने की घटनाएं पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुई हैं ।
दमकल विभाग की मानें तो आग लगने की ज्यादातर घटनाएं जलते हुए पटाखे के चलते हुईं या फिर पूजा के बाद जलाकर छोड़े गए दीपक की वजह से. 26 अक्टूबर की रात से लेकर दिवाली की रात तक विभाग के पास 245 कॉल आग लगने की आईं. जिन्हें समय पर पहुंचकर विभाग की गाड़ियों और फायर फाइटर्स ने बुझा दिया. खास बात ये है कि विभाग ने इस साल 22 अस्थाई फायर स्टेशन बनाए थे और 2 हजार फायर फाइटर्स की तैनाती की गई थी।
इस प्रकार दिल्ली फायर फाइटर्स ने समय पर पहुच कर लोगो की जान-माल के नुकसान को बचाने का कार्य किया