RASHTRA NAMAN NEWS
भगवान के नाम पर राजनीति करने वाले हिंदूवादी नेताओं को कमलेश तिवारी की हत्या के बाद लगने लगा हैंं डर मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार
भगवान के सहारे राजनीति कर रहे हैं और इंसानो से मांग रहे सुरक्षा दूसरो को धर्म के नाम पर मारो काटो या मर मिटने की शिक्षा देने वालो को अब अपनी जान खतरें में लग रहीं हैं तो भगवान पर भरोसा छोड़ सुरक्षा हेतू मुख्यमंत्री के दरवाजे देख रहे हैं
यूपी में हिंदूवादी नेताओं को अपनी जान का खतरा लगने लगा है और सुरक्षा मांगने वालो की भीड़ लगी गई हैं
तथाकथित स्वयंभू व हिंदू दल और उसके देश-प्रदेश अध्यक्ष बनाकर घूमने वाले तमाम नेता अब सुरक्षा के घेरे में चलना चाहते हैं इसके लिए सभी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं ।
भगवान का नाम पर राजनीति करने वाले बात-बात पर भगवान का सहारा लेकर राजनीति करते हैं अब इन्सानो से डर रहे है तथाकथित नेताओं को अब पुलिस की सुरक्षा की जरुरत है रोज हिन्दूवादी नेता अपनी सुरक्षा हेतू मुख्यमंत्री के पास पत्र लेकर पहुचने वालो की सख्या अचानक बढ गई हैं पहले भी सुरक्षा चाहिए थी पर रुतबा कायम करने के लिए पर अब चाहिए जान बचाने के लिए चार दिन में सोच बदल सकती हैं ।
भगवान जिसपर मेहरबान होगे मुख्यमंत्री उसे सुरक्षा प्रदान करेगें।