कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार फांसी दे- किरण तिवार
हिन्दू समाज पार्टी की अध्यक्ष बनने के बाद किरण तिवारी ने प्रेस कहा कि कमलेश तिवारी के हत्यारों को सरकार फांसी दे, न दे पाए तो हमें सौंप दे। किरण तिवारी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह कमलेश तिवारी के सपनों को हर कीमत पर पूरा करेंग।
उन्होंने कहा, “मेरा मुंह बंद कराने के लिए सरकार ने हमें 15 लाख रुपये दिए। सरकार से भीख नहीं मांगी थी, उनका चेक वैसे ही रखा है। भाजपा नेता पर कोई आतंकी हमला होता है तो मैं 30 लाख रुपये अपनी तरफ से दूंगी। जिहादियों, आतंकवादियों को पकड़कर एनकाउटर करना चाहिए।”
किरण ने कहा, “योगी जी को हमने बुलाया, नहीं आए, लेकिन हिंदूवादी नेता मरा तो मिलने नहीं आए। उल्टा उन्होंने हमें बुलवाया। पार्क में मूर्ति लगवाई जाए औहत्याकांड पार्क उनके नाम किया जाए लेकिन वो नहीं माने।”
तिवारी ने कहा कि से जुड़े कई सवालों के जवाब अब भी मिलना बाकी है। पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही हुई है। उनके खिलाफ क्या करवाई की गई है। इन लोगों को अरेस्ट नहीं किया गया था, उन्होंने आत्म समपर्ण किया है।
किरण ने कहा, “हमने एनआइए की जांच मांगी थी, जितने आरोपी थे उन्हें सजा दी जाए। प्रशासन और शासन की कमी थी कि उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा नहीं दी। नाका थाना और सरकार सुरक्षा नहीं दे रही थी। एक दिन पहले भी सुरक्षा मांगी थी।”