सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लखनऊ कमलेश तिवारी हत्याकांड़ गुजरात तक जुड़े तार खुलने लगे राज गिरफ्तारीयां शुरु

*RASHTRA NAMAN NEWS*



  1. *कमलेश तिवारी हत्याकांड में पकडे़ गये आरोपी खुलने लगे हत्या के राज*


*लखनऊ*


नाका थाना क्षेत्र में हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गोली  मारकर हत्या


कल कमलेश तिवारी की हत्या को  अंजाम देकर आरोपी फरार होने में सफल हो गये उधर घायल कमलेश तिवारी को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई उनको पहले गोली मारी गई फिर गला रेता गिफ्ट देने के बहाने घुसे थे हमलावर मिठाई के डिब्बे में चाकू,तमंचा लाए थे, हत्या कार्यालय खुर्शीदबाग में की गई थी
अपने बयान को लेकर बहुत विवाद में थे सपा सरकार के समय समुदाय विशेष पर टिप्पणी करने पर कमलेश तिवारी पर लगा था NSA और गांधी जी की हत्या करने वाले गोडसे का मन्दिर बनाने जा रहें थे।


*एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण*


एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी, वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध कातिल सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद


गुजरात से जुड़े तार


गुजरात ATS ने हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया उनके नाम है शमीम पठान, फैजान पठान और मोहसिन शेख (मोहसिन शेख पेशे से मौलवी) कमलेश तिवारी हत्याकांड की परतें खुलने लगी इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोगों के नाम का खुलासा हो गया है इसमें से एक शख्स का नाम फरीदुद्दीन पठान उर्फ मुईनुद्दीन शेख है और दूसरे शख्स का नाम अशफाक शेख है।


हत्या के CCTV फुटेज में दिख रहे हैं दो लोग वही हैं  इन्हींने सूरत में मिठाई और चाकू खरीदा और हत्या करने के लिए यूपी गये दोनो लोगों से पूछताछ में पता चला है कि 2015 में पैगबंर मोहम्मद को लेकर कमलेश तिवारी ने जो टिप्पणी की थी, उस बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई थी


गुजरात ATS ने हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया  है गुजरात के सूरत के एक दुकान से मिठाई खरीद रहे संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में दुकान के काउंटर पर दो युवक एक साथ दिख रहे हैं.एक युवक ने नीली रंग की शर्ट पहन रखी है, तो दूसरे युवक ने ग्रे कलर की टी शर्ट पहन रखी है।


इस मामले में लखनऊ से जानकारी है कि यूपी पुलिस ने गुजरात एटीएस के साथ खुफिया जानकारियां शेयर की है. गुजरात एटीएस के साथ यूपी पुलिस संपर्क में है. यहा से सभी इनपुट शेयर किए गए हैं.


सूत्रों के अनुसार पुलिस को इसमें स्थानीय लोगों का भी इंवॉल्वमेंट देख रही है, घटनास्थल के नजदीक मिले CCTV तस्वीरों में दो पुरुष और एक महिला दिख रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हो सकता है कि हमलावरों को कमलेश तिवारी के घर तक ले जाने और अपराध अंजाम देने के बाद उन्हें भागने में मदद करने में स्थानीय लोगों की मदद ली गई हो इस हत्याकांड में स्थानीय लोगों के शामिल का पूरा शक है ।।


*सूरत में कार्यवाही*


गुजरात ATS ने 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया


*उत्तर प्रदेश में कार्यवाही*


बिजनौर से यूपी पुलिस ने मौलाना अनवारुल को किया गिरफ्तार ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...