अमित रावत ने दम तोडा काकोरी में जमीन विवाद पर सुनवाई नहीं होने से बापू भवन के पास खुद को आग लगाने वाले
बापू भवन के पास खुद को आग लगाने वाले काकोरी के अमित रावत ने दम तोडाअमित रावत ने दम तोडा काकोरी में जमीन विवाद पर सुनवाई नहीं होने से बापू भवन के पास खुद को आग लगाने वाले
लखनऊ
जमीन संबंधी विवाद में पुलिस द्वारा सुनवाई न किए जाने का आरोप लगाकर काकोरी निवासी अमित रावत (32 वर्ष) ने रविवार को बापू भवन के पास केरोसिन का तेल छिड़क कर आग लगा ला थी।
सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान आज अमित की मौत हो गई। अमित को जिस व्यक्ति ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, उसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
काकोरी के फतेहगंज निवासी अमित ने काकोरी के जितेंद्र चौरसिया पर वहां की पुलिस की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। अमित का आरोप था कि कब्जा करने वाले जितेंद्र ने उसके खिलाफ ही काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था, इसके बाद से काकोरी पुलिस उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी। अमित को आत्मदाह के लिए बंथरा निवासी धर्मेंद्र सिंह ने उकसाया, धर्मेंद्र उसे बाइक से बापू भवन के पास ले गया था।
यहां अमित ने केरोसिन का तेल अपने ऊपर छिड़ककर आग लगा ली थी। बुरी तरह झुलस चुके अमित को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। आज अमित की मौत हो गई। इस मामले की जांच एसपी पूर्वी सुरेश रावत को सौंपी गई है।