अपराधियों के हौसले बुलंद उबर चालक से पिस्तौल कि नोक पर लूटी गाड़ी और हुए फरार
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में लुटेरों के हौसले बुलंद गन प्वाइंट पर लुटी चार पहिया गाड़ी थाना सरोजिनी नगर क्षेत्र का मामला उबर पर चलने वाली गाड़ी को बदमाशों ने असलहे के दम पर लूटा।
ऑनलाइन गाड़ी बुकिंग कराकर नादरगंज से बैठे दो लोगों ने डीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज थाना सरोजिनी नगर अंतर्गत दिया घटना को अंजाम।
ड्राइवर शमशाद अली की कनपटी पर असलहा लगाकर बनाया बंधक हाथ पैर बांधने के बाद थोड़ी दूर जा कर गाड़ी से नीचे फेंका।
साबिर अहमद की गाड़ी उबर में चल रही थी जिसको शमशाद अली नामक ड्राइवर चला रहा था
बड़ी ही चालाकी के साथ लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम गाड़ी लूटकर हुए फरार थाना सरोजिनी नगर में दी गई तहरीर पुलिस जांच में जुटी।