भाजपा ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर कि कार्रवाई उन्हें रक्षा मामले की सलाहकार समिति से हटाने का लिया फैसला
भाजपा ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर कि कार्रवाई उन्हें रक्षा मामले की सलाहकार समिति से हटाने का लिया फैसला
दिल्ली
प्रज्ञा ठाकुर और विवाद साथ साथ चलते हैं पीएम मोदी के समझाने के बाद भी उन्होने फिर से विवादित बयान दिया पूर्व में भी इसी बयान पर उन्हें हिदायत दी गई थी पर बुधवार को फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा कर दिया भाजपा के नेताओ ने भी उनके बयान का समर्थन नहीं किया और वो पार्टी में भी अलग थलग पड़ गई है उनपर कठोर कार्यवाही शुरू हो गई हैं।
प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी
पत्रकारो से बातचीत में नड्डा ने कहा - "भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान निंदनीय है भारतीय जनता पार्टी कभी भी इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करती है. हमलोग इस तरह की विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं. हमने उन्हें रक्षा मामले की सलाहकार समिति से हटाने का फ़ैसला किया है. साथ ही संसद के मौजूदा सत्र में उन्हें संसदीय दल की बैठक में आने की अनुमति नहीं होगी।"
उन्होंने हिदायत दी गई है कि आगे से उन्हें भाजपा की विचारधारा को ही आगे बढ़ाना चाहिए.!