भीषण दुर्घटना में एक कि मौत दो घायल
कानपुर
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के जिदौरा गांव से समीप हुए भीषण एक्सीडेंट से एक की मौत दो घायल ।
शराब के नशे में मोटरसाइकिल चला रहे अरविन्द पुत्र रामेश्वर उम्र 46 राशूलपुर कुर्वा खुर्द की मोटर साइकिल अनियंत्रित हो कर दूसरी मोटर साइकिल से तेज रफ्तार से टक्कर होने के कारण एक की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गयी
दूसरी ओर से आ रहे शिवम मिश्रा पुत्र अरविन्द उम्र 25 , व शिवम सचान पुत्र अनिल सचान उम्र 21वर्ष निवासी गण दुरौली घटामपुर कानपुर को गम्भीर चोट आने के कारण जिला हॉस्पिटल कानपुर देहात से कानपुर रेफर किया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।