हेलमेट न पहनने पर पुलिसवाले ने बाइक सवार को डंडा मारा, सिर फोटा
रायबरेली
सलोन में हेलमेट न पहनने पर एक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार के सिर में डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया। जिससे बाइक सवार की हालत बिगड़ गई। बाइक सवार को आनन फानन में उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीते बुधवार की शाम को सलोन कोतवाली पुलिस हाईवे पर राजापुर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पूरे भीतरी मजरे खरैटी गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र राजबहादुर यादव वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया गया जब तक वह रुकता तब तक एक सिपाही ने दौड़ कर उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बाइक सवार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल युवक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए देर शाम तक बैठा रहा लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
पुलिस के कुछ बिचौलिए मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित के ऊपर दबाव बना रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी इंचार्ज सुरेश सिंह से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान युवक गाड़ी लेकर भागा तो उसे रोकने के प्रयास में धोखे से डंडा लग गया।
क्या धोखे से डंडा लगने से सर फटता हैं इतनी गंभीर चोट लगती हैं विभाग सिपाही को बचाने के सारे प्रयास करने में लगी है।