खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम पर एसडीएम ने मारा छापा खामियां मिली
लखनऊ
खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम पर एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने मारा छापा, खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम पर कालाबाजारी की मिली थी शिकायत
बख्शी का तालाब में अनाज के गोदाम का मामला
कोटेदारों ने एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी से कि थी शिकायत जिसके बाद कि गई कार्यवाही इस दौरान देखने को मिली खामियां
गेहूं , चावल की हाथ की सिली हुई बोरियों मिली इनसे ही कोटेदारों को किया जा रहा था अनाज वितरण
बीकेटी के अनाज गोदाम प्रभारी के ऊपर कोटेदारों ने लगाए थे गंभीर आरोप और एसडीएम से कि थी शिकायत
एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी से मिलकर कोटेदारों ने अनाज वितरण में धांधली का मामला उठाया था
एसडीएम कि छापेमारी में मौके से अनाज के गोदाम पर काम करने वाले हुए नौ दो ग्यारह ।