महाराष्ट्र में ठाकरे का राज, उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री की शपथ साथ ही 6 मंत्रियों ने भी ली शपथमहाराष्ट्र में ठाकरे का राज, उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री की शपथ साथ ही 6 मंत्रियों ने भी ली शपथमहाराष्ट्र में ठाकरे का राज, उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री की शपथ साथ ही 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ
मुंबई
महाराष्ट्र में नये राजनैतिक समीकरण से ठाकरे अध्याय शुरु हो गया देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज से शुरू हो गया ठाकरे राज !
शिवसेना, एनसीपी एवं कांग्रेस गठबंधन की शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में हजारों लोगों की मौजूदगी में भव्य समारोह में ली मुख्यमंत्री पद की शपथ। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिलाई उन्हे पद व गोपनीयता की शपथ।
उद्धव ठाकरे के साथ आज शिवसेना के सुभाष देसाई व एकनाथ शिंदे एवं एनसीपी की ओर जयंत राजाराम तो पाटिल व छगन चंद्रकांत भुजबल और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट व नितिन राऊत ने ली मंत्री पद की शपथ।
शपथ ग्रहण समारोह में देवेन्द्र फडणवीस, पूर्व रक्षा मंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी व नीता अंबानी आदि लोग भी उपस्थित रहे।
साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, , संजय राऊत, सुप्रिया सुले भी मौजूद रहे।
शिवसेना के सुभाष देसाई, एकनाथ शिंदे-एनसीपी के जयंत पाटिल, छगन भुजबल एवं कांग्रेस के बालासाहेब थोराट व नितिन राऊत बने मंत्री।
उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में 20 साल बाद एक बार फिर से शिवसेना की सरकार बनी है। बालासाहेब ठाकरे ने 2003 में उद्धव ठाकरे को शिवसेना का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था एवं 2004 में उन्हे पूर्ण रूप से अध्यक्ष बना दिया।
27 जुलाई 1960 को मुंबई में जन्मे उद्धव ठाकरे का 1988 में रश्मि ठाकरे के साथ विवाह हुआ, उनके दो पुत्र आदित्य ठाकरे एवं तेजस ठाकरे हैं। आदित्य ठाकरे इस बार के चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए हैं जबकि तेजस ठाकरे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।