मुठभेड़ में भाटी गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश उमेश पंडित घायल
एसटीए को मिली बड़ी कामयाबी: एके-47 बरामद, एक सिपाही भी घायल
एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा ने मुठभेड़ की जानकारी दी
गौतमबुद्धनगर
एसटीएफ टीम और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ शातिर बदमाशो ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल हो गया, मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के एक सिपाही को भी लगी चोट। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बदमाश की पहचान उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित के रूप में हुई।
उमेश पंडित कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर हैं। बदमाश उमेश पंडित के पास से एके-47 बरामद हुई विगत कई वर्षों के बाद एसटीएफ ने एके 47 जैसे खतरनाक हथियार की बड़ी बरामदगी कि हैं।
एसटीएफ के एसएसपी राजीव नारायण मिश्रा के अनुसार अभियुक्त का उत्तर प्रदेश व दिल्ली में लम्बा अपराधिक इतिहास हैं उन्होने बताया कि उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित के विरूद्ध 15 से अधिक अभियोग विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।
उमेश पंडित पर 50 हजार का इनाम हैं
पुलिस महानिरीक्षक (मेरठ परिक्षेत्र) की ओर से उमेश पंडित पर घोषित है 50 हजार का इनाम अधिकारी कर रहे हैं बदमाश से पूछताछ कर रहें हैं।