राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एसएसपी ने पुलिस ऑफिस में कार्यरत अधिनस्थ पुलिस कर्मचारियों को दिलाई शपथ
राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एसएसपी ने पुलिस ऑफिस में कार्यरत अधिनस्थ पुलिस कर्मचारियों को दिलाई शपथ
एसएसपी का निर्देश समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी संविधान का पालन करते हुये, अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएं
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाया जाता संविधान दिवस इस मौके पर शहर भर में कार्यक्रम हुए सभी राजनैतिक दलों ने व अधिकारीयों ने जगह जगह कार्यक्रमों में भाग लिया और लोगो को संविधान के बारे में अवगत कराते हुए शपथ दिलाई
संविधान दिवस (26 नवम्बर) भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था।
संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया जा रहा है। यह संविधान गणतंत्र भारत में सबसे पहले 26 जनवरी 1950 से अमल में लाया गया। जिसके परिपेक्ष्य में संविधान दिवस के अवसर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान के बारे में अवगत कराते हुए शपथ दिलाई गई।
एसएसपी ने संविधान को सर्वोपरि बताते हुए निर्देशित किया कि समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी संविधान का पालन करते हुए अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभायेंगे साथ ही एसएसपी ने पुलिस ऑफिस का भी निरीक्षण करते हुये, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव व अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर एसपी प्रोटोकॉल, आरआई लाइन व अन्य पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।