सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खितौरा में ट्रांसफार्मर फटने से लाइनमैन सहित चार झुलसे एक की हालत गंभीर

ट्रांसफार्मर फटने से लाइनमैन सहित चार झुलसे एक की हालत गंभीर बदायूं/सहसवान  खितौरा में तेज धमाके से ट्रांसफार्मर फट गया। ट्रांसफॉर्मर के नजदीक खड़े लाइनमैन सहित चार लोग खौलते तेल की चपेट में आकर झुलस गए। फौरन ही घायल लोगों को उपचार के लिए निजी चिकित्सा के यहाँ भर्ती कराया गया है। ट्रांसफारमर फटने के बाद खितौरा भगवंत की बिजली सप्लाई भी ठप हो गई। यह घटना कस्बे के खितौरा भगवन्त की है जहां खितौरा भगवन्त की सप्लाई चालू करने के लिये लगा सौ के.वी.ए. के ट्रांसफार्मर का अचानक जम्पर उड़ गया उसी झम्पर को ठीक करने के लिये स्थनीय बिजली घर पर तैनात बिजली  कर्मी बनवारी यादव पुत्र चन्द्रपाल यादव आया जम्पर ठीक करने के बाद जैसे ही सप्लाई चालू हुई तभी अचानक ट्रांसफार्मर तेज धमाके के साथ फट गया धमाका इतना तेज था कि लोग घरों से निकल आए ट्रांसफार्मर का खौलता हुआ तेल काफी दूर तक बिखर गया।  ट्रांसफार्मर से थोड़ी ही दूर पर  खड़े मुकेश पूरी पुत्र किशोरी पूरी , इंद्रपाल पुत्र लीलाधर प्रजापति, टीटू पाल पुत्र अमर सिंह व लाइनमैन वनवारी यादव तेल की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गये। धमके की आवाज़ ...

सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए दातागंज पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए दातागंज पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च बदायूं/उसावां नगर में शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्धारा नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया जहां लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने व साथ ही लोगों में असुरक्षा की भावना को दूर करना था। नगर सांप्रदायिक सौहार्द को समर्पित नगर है यहां के बाशिंदों को जब-जब परीक्षा हुई है नगर वासी शांति व्यवस्था बनाए रखने की परीक्षा में खरे उतरे है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज के नेतृत्व में नगर में एक बार फिर सुरक्षा को मद्देनजर थाना अध्यक्ष प्रयागराज सिंह समेत भारी पुलिस बल के साथ नगर के लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने की भावना को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुंडीर हेड कांस्टेबल अनिल सहित भारी पुलिस बल एवं महिला आरक्षी साथ थे।

नगरपालिका प्रशासन सोया कुम्भकरण की नींद तो अनुज माहेश्वरी ने संभाली अलाव लगवाने की ज़िम्मेदारी

नगरपालिका प्रशासन सोया कुम्भकरण की नींद तो अनुज माहेश्वरी ने संभाली अलाव लगवाने की ज़िम्मेदारी  बदायूं/सहसवान इन दिनों जहां  एक ओर आत्मा तक कँपा देने  वाली शीतलहर के प्रकोप ने  आम गरीब आदमी के प्राण संकट में डाल दिये हैं ,वहीं  सहसवान नगर पालिका प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है।    नगर में ठंड से बचने हेतु अलाव की व्यवस्था करवाना नगर पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी होती है जिस जिम्मेदारी से नगर पालिका प्रशासन कोस कोस दूर है। ये प्रथम बार नहीं है जब नगर पालिका का पक्षपात भरा रूप देखने को मिला है ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पालिका चुनाव परिणामों के रजिस्टर को सामने रख कर कार्यवाही करती हो जहाँ जहाँ से वोट मिले हैं बस वही नगर पालिका का कार्यक्षेत्र है। अलाव तो सिर्फ़ काग़ज़ों में ही लग रहा है या यूँ कहें कि सिर्फ़ खानापूर्ति हो रही है।  ग़रीब आदमी ठंड में ठिठुर रहा है लेकिन अलाव के लिए सरकार द्वारा दिये गये पैसे से सिर्फ़ व्यक्ति विशेष को ही गर्माहट मिलेगी। इसके फल स्वरूप आम जनता इस हड्डियों को भी गला देने वाली सर्दी में से बेहाल है,न तो  नगर पालिक...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट के माल व अवैध शस्त्र समेत 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट के माल व अवैध शस्त्र समेत 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार बदायूँ थाना अलापुर पुलिस को मिली सफलता, लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्त कार, लूट के माल व अवैध शस्त्र समेत 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कल दिनांक 30.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक अलापुर कृष्णगोपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं। 416/19 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का 24 घंटे के अंदर ही सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुठिया के पास लूट की योजना बनाते हुए 4 शातिर अभियुक्तों  1. संतोष पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मालो थाना कलान जनपद शाहजहांपुर,  2. अमित पुत्र सुक्खन 3. कपिल पुत्र समय सिंह निवासी गण कस्बा व थाना गंगानगर जनपद मेरठ 4. गुरमीत सिंह उर्फ सुनील पुत्र किशनलाल निवासी कैथला थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस, 3 नाजायज चाकू...

थाना में खड़ी कबाड़ बाइक के और लोडर गाड़ी की नीलामी के दौरान बोली दाताओं ने काटा हंगामा

थाना में खड़ी कबाड़ बाइक के और लोडर गाड़ी की नीलामी के दौरान बोली दाताओं ने काटा हंगामा बदायूं थाना परिसर में खड़ी कबाड़ बाइक के और लोडर गाड़ी की नीलामी के दौरान बोली धारकों ने काटा हंगामा नीलामी के दौरान कबाड़ी से सांठगांठ कर कर दी गई बोली स्थगित करने का बोली दाता ने लगाया आरोप उप जिलाधिकारी से से मामले की शिकायत करने का बोलिए दाता बना रहे मन  थाना बिनावर परिसर में खड़ी कबाड़ की 10 बाइक के एक लोडर गाड़ी की शनिवार को प्रशासन द्वारा नियत तिथि पर नीलामी की तारीख लगी थी बोली दाताओं का आरोप है कि गोपनीय तरीके से बरेली और बदायूं के कवाडीयो  को नीलामी के बारे में सूचना दी गई थी लेकिन थाना परिसर में इस तरह का कोई पोस्टर चस्पा नहीं किया गया था ना ही कोई सूचना सार्वजनिक की गई थी जिससे गिने चुने लोग ही नीलामी के दौरान पहुंचे नीलामी के दौरान बोली दाता अतुल गुप्ता ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बाइको और एक लोडर गाड़ी की पहली बोली ₹ सत्तर  हजार पाँच सौ रूपया   लगाई जबकि बरेली से आए कबाड़ी ने उन्हीं गाड़ियों की बोली सत्तर हजार सौ लगाई थी कम राशि की बोली लग...

एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर दिखा भारत का बहुआयामी रंग

एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर दिखा भारत का बहुआयामी रंग हैप्पी मॉडल स्कूल के छात्रों ने भारत की समृद्धिशाली परंपरा क्या किया चित्रण पुरस्कार और मेडल पाकर चहके छात्र वाराणसी हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआं में छात्र-छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की बहुआयामी संस्कृति और सभ्यता का दर्शन कराया।छात्रों ने एक तरफ जहां भारत के वैज्ञानिकों की चंद्रमा तथा अंतरिक्ष के शोध को प्रस्तुत किया वहीं भारत की सैन्य क्षमता तथा कृषि विकास को भी दिखाया। छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के बहुआयामी रंगों के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का दर्शन कराया। अनेकता में एकता प्रस्तुतीकरण छात्र छात्रों ने विभिन्न धर्म,बोली,संस्कृति, रीति,रिवाज परंपरा के माध्यम से प्रस्तुत किया।     कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार एवं रितु दर्शन के गीत से हुआ। सभ्यता और संस्कृति के पोषक नगर "मैं मैं हूं बनारस" कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण भी छात्रों ने किया।जय किसान तथा बॉलीवुड सफरनामा रेट्रो टू मेट्रो की प्रस्तुति भी दर्शनीय रही।भारत के महान गणितज्ञ स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह के जीवन वृत्त पर आधारि...

भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती मनाई गई

भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती मनाई गई बदायूं/सहसवान  25 दिसम्बर को भारत रत्न, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती सहसवान नगर मंडल के मोहिउद्दीनपुर शाहबाजपुर नसरुल्लागंज मिर्जा टोला समेत सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई।  विभिन्न कार्यक्रमों में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री अनुज माहेश्वरी ने कहा की भारत रत्न व भारत की राजनीति में दूरदर्शिता व संघर्ष सहनशीलता एवं संगठन हेतु समर्पण की मूर्ति श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने भारत को विश्व पटल पर तब महाशक्ति के रूप में सुशोभित किया जब अंतरराष्ट्रीय दबाव होने के बावजूद भी पोखरण में परमाणु परीक्षण किया भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी ने कहा कि श्री वाजपेई जी दिव्य पुरुष थे व यह उनकी दूरदर्शिता ही थी की जब  एक सीट के कारण से सरकार  गिरी थी तब उन्होंने कहा था कि आज विपक्षी सदन में हमारी संख्या को लेकर हमारे ऊपर हंस रहे हैं एक दिन हमारी पार्टी की बहुमत की सरकार होगी और विपक्ष अपने...

राजधानी लखनऊ में भारत के प्रधानमंत्री का होगा आगमन

राजधानी लखनऊ में भारत के प्रधानमंत्री का होगा आगमन  लखनऊ  राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की  प्रधानमंत्री भारत सरकार  नरेन्द्र मोदी  के लखनऊ आगमन के मद्देनजर रात्रि में  ए.डी.जी. एस.एन. साबत, आई.जी. एस.के. भगत, मंडलायुक्त मुकेश मिश्राम, जिलाधिकारी  अभिषेक प्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कलानिधि नैथानी द्वारा लमार्ट ग्राउंड व लोक भवन का निरीक्षण किया और वहां की जा रही तैयारियो का जायज़ा लिया। निरीक्षण में नगर आयुक्त  इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी वैभव मिश्रा, PWD व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। लोकभवन में पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रतिमा का होगा  उद्घाटन, पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे, पीएम 25 मिनट का संबोधन करेगें।

छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर लोगों को दिया संदेश

छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर लोगों को दिया संदेश वाराणसी/रोहनिया जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का आयोजन अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व डॉक्टर कृपा शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ भास्करा तालाब पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यालय के लगभग (100) सौ की संख्या में छात्र छात्राओं ने तालाब के गार्डन में वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण करने का संदेश दिया वही कार्यक्रम का उद्घाटन जगतपुर महाविद्यालय के प्रबंधक राम सागर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित आदर्श युवा मंच के सचिव धनराज गुप्ता, स्मृति गुप्ता, शिवानी सिंह, शिवांगी, ममता, मनीषा, निलेश पांडे, तुहीना सिंह, श्वेता पांडे, शिवांगी पांडे, अमन पांडे,  अजय, देवेश, चतुर्वेदी, देवपूजा, भास्कर मिश्रा, मनीषा, लक्ष्मी मौर्या आदि छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा साम्राज्य ,आला अधिकारी इनके ऊपर नही कर रहे है कोई कार्यवाही

झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा साम्राज्य ,आला अधिकारी इनके ऊपर नही कर रहे है कोई कार्यवाही बदायूँ/खितौरा  झोलाछाप डॉक्टरों के मकड़जाल से नहीं मिल पा रही है निजात आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से गरीब लोग कर रहे हैं परेशानियों का सामना।  यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई ऐसे गंभीर मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मरीजों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ चुका है ।लेकिन जनपद का स्वास्थ्य विभाग है कि सुधरने का नाम तक नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद के उघैती थाना क्षेत्र गांव सिद्ध बरौलिया का है जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक एक मासूम बच्चे की मौत हो गई ।  जी हां इस बच्चे की तबीयत खराब थी  जिसकी दवा लेने को परिजन  पास के झोलाछाप डॉक्टर  के पास गये थे। झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे को कुछ दवाई दी और एक इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगने  कुछ देर बाद बच्चे की मृत्यू हो गई। जनपद के सीएमओ दावे तो बहुत करते हैं कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही हो रही है FIR दर्ज हो रही है । किसी एक तहसील का यह मामला नहीं पूरे जिले में ही झोलाछाप डॉक्टरों ने उघैती खितौरा, सिद्ध बा...

नगर पालिका के मूत्रालय व शौचालय का बहुत बुरा हाल

नगर पालिका के मूत्रालय व शौचालय का बहुत बुरा हाल पास से निकलने वाले भी परेशान दुर्गंध हमेशा फैली रहती है बदायूं/सहसवान नगर के काफी व्यस्ततम अकबराबाद चौराहे पर नगर पालिका की ओर से  मूत्रालय व शौचालय बनाई गई थी । जिसमें नगरपालिका ने लाखों रुपए खर्च किए थे। और अब इन मुताले व शौचालयों का बहुत बुरा हाल है ।यहां पर जनता पेशाब करने के लिए परेशान रहती है और चौराहे पर बहुत ही दुर्गंध हमेशा फैली रहती है यहां से निकलना भी मुश्किल हो रहा है यहां की जनता नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुकी है पर अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती एक और हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है। स्वच्छ भारत का पर कुछ अधिकारी मोदी जी के सपनों पर पानी फिरनी पर लगे हुए हैं। यहां पर जनता की शिकायतें भी कूड़े के ढेर में फेंक दी जाती हैं और जनता की समस्या का कोई हल नहीं निकलता अब अकबराबाद चौराहे पर दुकानदारों का बैठना भी दूभर हो गया है और यहां से निकलने वाली जनता भी मुंह पर रुमाल रखकर निकलती है। इस बारे में नगर पालिका अधिकारी अशोक कुमार गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहां पर एक आदमी हमेशा रहता है और वह ...

18 वर्ष आयू पूर्ण होने बाले छात्र/छात्राएं मतदाता सूची मे अपने नाम बढवाये :- उपजिलाधिकारी

18 वर्ष आयू पूर्ण होने बाले छात्र/छात्राएं मतदाता सूची मे अपने नाम बढवाये :- उपजिलाधिकारी     बदायूं/सहसवान सहसवान विधानसभा क्षेत्र की मतदाता पुनरीक्षण सूची का प्रकाशन होने के उपरांत उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने प्रमोद इंटर कॉलेज विधालय पहुंचकर 1 जनवरी वर्ष 2020 को 18 वर्ष पूरी कर चुके बालक-बालिकाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए बीएलओ द्धारा फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे उपरोक्त बालक-बालिका मतदाता सूची में अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए बीएलओ से फार्म लेकर अपना नाम मतदाता सूची में बढ़ वाले। उपजिलाधिकारी लाल बहादुर प्रमोद इंटर कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों को सहसवान विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रकाशन के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों से कहा कि जो बच्चे 1 जनवरी वर्ष 2020 को 18 वर्ष के हो जाएंगे वह बच्चे बीएलओ से फार्म लेकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा जिन बच्चों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो गए हैं वह अपने नामों की मतदाता सूची में बीएलओ के पास अपने नामों की देख कर जांच कर लें कि नाम उनका सही है या गलत

अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया

अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया बदायूँ  नगर बिल्सी के साहबगंज निवासी सरताज अल्वी को शाह अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख मोहम्मद शीराज अल्वी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अफजल अली शाह एवं यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अली अल्वी की संस्तुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। उनके मनोनयन पर नगर बिल्सी के शाह अल्वी समाज के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त की तथा मिठाईयां बांटी। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सरताज अल्वी ने कहा कि शीघ्र ही जिला बदायूं के प्रत्येक नगर व तहसील स्तर पर शाह अल्वी एसोसिएशन की कमेटियां गठित की जाएँगी। इस मौके पर आबिद अल्वी, हाशिम अल्वी, नाजिम अल्वी, शाहनवाज़ अल्वी, आसिव अल्वी, मोनिश अल्वी, दानिश अल्वी, अरबाज अल्वी आदि लोग मौजूद रहे।

युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने ग्राम उस्मानपुर में लोगों को नागरिक संशोधन बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं लोगों की समस्यायें रखीं

युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने ग्राम उस्मानपुर में लोगों को नागरिक संशोधन बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं लोगों की समस्यायें रखीं बदायूं/सहसवान  भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत युवा मोर्चा सहसवान के अध्यक्ष निशान्त सक्सेना को ग्राम उस्मानपुर का प्रवासी बनाया गया है। इसी क्रम में वे अपने युवा मोर्चा के साथियों के साथ उस्मानपुर गाँव में पहुँचे वहाँ ग्रामीणों को नागरिक संशोधन बिल के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी साथ ही कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफ़वाहों से बचने का आग्रह किया।  उन्होंने ग्रामवासियों को समझाया कि इस क़ानून के माध्यम से किसी भी ग्रामीण को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी न ही पूरे हिंदुस्तान के किसी भी व्यक्ति को इस क़ानून से कोई समस्या होगी। इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दीं एवं इन योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनका फ़ीडबैक लिया। ग्रामवासियों को आने वाली समस्याओं को उन्होंने सुना एवं सूचीबद्ध किया तथा आश्वासन दिया कि युवा मोर्चा ...

सहसवान उप कोषागार बंद सुरक्षा मे लगे पुलिस गारद वापस   

सहसवान उप कोषागार बंद सुरक्षा मे लगे पुलिस गारद वापस    बदायूं/सहसवान सहसवान तहसील उप कोषागार की सुरक्षा में लगे 14 पुलिस कर्मचारियों (गारद)  को आज सहसवान तहसील उपजिलाधिकारी द्धारा बदायूं जनपद पुलिस लाईन के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया। ज्ञात रहे सहसवान तहसील के उप कोषागार 10 अक्टूबर 2019 को जिला प्रशासन द्धारा बंद हो जाने के उपरांत उप कोषागार की सुरक्षा में लगे 14 पुलिस कर्मचारियों (गारत) को उपजिलाधिकारी सहसवान लाल बहादुर ने जिलाधिकारी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ को पत्र प्रेषित करते हुए।  उप कोषागार की सुरक्षा में तैनात 14 पुलिस कर्मचारियों (गारत)  को वापस बुलाने के लिए पत्र लिखा जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सहसवान लाल बहादुर ने उप कोषागार सहसवान की सुरक्षा में लगे 14 पुलिस कर्मचारी (गारद) बदायूं पुलिस लाइन के लिए कार्यमुक्त कर दिए गए ।

बिनावर में पहला अंत्येष्टि विकास योजना के अंतर्गत बन रही शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री ने किया शिलान्यास

बिनावर में पहला अंत्येष्टि विकास योजना के अंतर्गत बन रही शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री ने किया शिलान्यास  बदायूँ  बिनावर शिबेन्द्र यादव विकासखंड सलारपुर की क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिनावर में मंगलवार को बिनावर बिलहत  रोड पर स्थित अन्तोयष्टी  विकास स्थल योजना के अंतर्गत बन रही शमशान भूमि का नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शिलान्यास किया ग्राम प्रधान स्वाति सिंह चौहान पति अंकित चौहान के अर्थक प्रयासों के द्वारा विकासखड सलारपुर क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों में बिनावर ग्राम पंचायत को उक्त योजना के अंतर्गत एक ही अंत्येष्टि स्थल वर्ष 2019 में ग्राम प्रधान स्वीकृत कराई गई  ग्राम प्रधान ने बताया कि इसकी लागत करीब 24 लाख रुपए आएगी जो ग्राम पंचायत के खाते से ही स्वीकृत कराया गया है।  इस सराहनीय कार्य की कस्बा बिनावर के ग्रामीणों ने  ग्राम प्रधान की प्रशंसा की इस मौके पर बोलते हुए नगर विकास मंत्री मौजूद दर्जनों ग्राम के ग्राम प्रधानों ग्रामीणों को अवगत कराते हुए बताया कि भाजपा सरकार में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।  इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम साग...

लूट का प्रयास करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया

लूट का प्रयास करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24.12.2019 को थाना उझानी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुन्ने के भट्टे के पास उझानी तथा बुर्राफरीदपुर रोड के खेतों से लूट का प्रयास करके भागते हुए एक व्यक्ति सोनू पुत्र छोटेलाल नि0 ग्राम तेहरा थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 419/10 धारा 393/323 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

एसएसपी बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन में नवागत पीएसी रिक्रूट आरक्षीगण के साथ सम्मेलन करके संवाद किया

एसएसपी बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन में नवागत पीएसी रिक्रूट आरक्षीगण के साथ सम्मेलन करके संवाद किया बदायूं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठ द्वारा पुलिस लाइन सभागार में 38 पीएसी अलीगढ़ से 06 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने आये रिक्रूट आरक्षीगण के साथ शुभकामनाओं सहित संवाद किया गया ।  समस्त रिक्रूट आरक्षीगण को उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमामयी छवि के विषय में अवगत कराते हुए खूब मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने आचरण व व्यवहार से प्रदेश पुलिस की उज्ज्वल छवि बनाने के साथ सभी को प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाएं दी गयी ।  गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नगर व लाइन, प्रतिसार निरीक्षक तथा प्रभारी आरटीसी व अन्य अधि./कर्मचारी गण मौजूद रहे । अवगत कराया गया कि पुलिस एक अनुशासित फोर्स है । आप सबको ट्रेनिंग के लिये इसलिये भेजा जाता है ताकि आप एक अच्छे पुलिस कर्मी बनें ।  आप जनता से अच्छा व्यवहार कर सकें, अच्छे से ट्रेनिंग करें अपने आउट डोर वर्क व इन्डोर वर्क के प्रति सचेत रहना, अपने उच्चाधिकारीगण व प्रशिक्षकों ...

उपद्रव और दंगे में शहर का हुआ बड़ा नुकसान

उपद्रव और दंगे में शहर का हुआ बड़ा नुकसान मुजफ्फरनगर अब तक जनपद में  11 कार व 41 दुपहिया वाहन उपद्रवियों ने जलाए, वाहनों ओर सीसी टीवी टूटने जलने से 42 लाख 72 हजार का नुकसान, पोल डिवाइडर टूटने से 5 लाख का नुकसान, नगरपालिका हाईमास्क टूटने से 25 हजार का नुकसान, फायर ब्रिगेड के वाहनो के टूटने से 40 हजार का नुकसान शहर कोतवाली का मीनाक्षी चौक पुलिस बूथ व कैमरे  वायर आदि टूटने जलने से 6 लाख का नुकसान हुआ है जिसमें टोटल 56 लाख 87 हजार रुपए का उपद्रवियों द्वारा बवाल करने से नुकसान हुआ है। आपको बता दे अब तक शहर को  उपद्रवियों के बवाल से व्यापार में 20 करोड़ का नुकसान हुआ है  उपद्रवियों की ऑथेंटिक 48 गिरफ्तारी हुई है जिन्हें जेल भेजा गया है वही कारण बताओ 14,15 नोटिस सभी विभागों के उपद्रवियों के मकानों पर चस्पा किये गए है ओर प्रसासन की तरफ से 67 दुकानों को सीज किया गया है।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत ढोल बाजे के साथ किया गया 

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत ढोल बाजे के साथ किया गया बदायूं/सहसवान  जिला अध्यक्ष अशोक भारती जी का स्वागत जनपद में निर्वाचित होने के बाद सहसवान में पहली बार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के आवास पर जोरदार स्वागत हुआ जिसमें सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कार्यकर्ताओं व जनता ने फूल मालाओं को पहनाकर जोरदार स्वागत किया जिसमें जिला अध्यक्ष अशोक भारती जी ने जनता का आभार व्यक्त किया। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी जिला अध्यक्ष जी को अवगत कराया इसी के साथ साथ जिला अध्यक्ष अशोक भारती जी ने कुछ गांव का भी दौरा किया और जनता की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष निशांत सक्सेना, भाजापा नेता विक्रम सक्सेना, भाजापा युवा नेता तनुज माहेश्वरी, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार, अंशुल बाबू, यदि समस्त कार्यकर्ता व सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे ।

सरकार निरन्तर गरीबों, असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कटिबद्व:- जिलाधिकारी

सरकार निरन्तर गरीबों, असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कटिबद्व:- जिलाधिकारी हरदोई ग्राम्य विकास विभाग की ओर से विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत विशिष्ट दिव्यांजन (कुष्ठ रोग से प्रभावित) आवास की चाबी वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स एवं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री आवास के 31, कुष्ठ रोग से प्रभावित 17 तथा जेई/एईएस बीमारी से पीड़ित 07 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास की चाबी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने एवं विभिन्न कार्यो के लिए स्वीकृत पत्र, शहजन का वृक्ष एवं कम्बल प्रदान कियें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, कुष्ठ रोगियों एवं जेई/ईएस से प्रभावित गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये गये है। उन्होने कहा कि सरकार निरन्तर गरीबों, असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कटिबद्व है और ग्राम्य विकास विभाग एवं प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को प्राथमिकता...

प्राइड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ

प्राइड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ शिक्षा ज्ञान और संस्कार की जननी -प्रोफेसर पीसी उपाध्याय वाराणसी राजातालाब स्थित प्राइड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह भीमचंडी में धूमधाम से संपन्न हुआ।वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीसी उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा ज्ञान और संस्कार की जननी है विद्या विनय को देती  है। उन्होंने इस बात पर गंभीर चिंता व्यक्त की कि वर्तमान समय में शिक्षा सिर्फ धन कमाने के रूप में जानी जाने लगी है।कहा कि शिक्षा से संस्कार और ज्ञान प्राप्त होता है जो व्यक्ति को मानवता और इंसानियत की ओर ले जाती है। कहा कि भारतीय ग्रंथों में स्पष्ट अंकित है कि विद्या विनय को देती है।उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों तथा विद्यालयों मैं आ रही संस्कृति ह्रास पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने विद्यालयो के संचालको से ऐसी शिक्षा दिए जाने पर जोर दिया जो बच्चे को ज्ञानवान बनाने के साथ ही संस्कारवान भी बनाए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डा ठाकुर प्रसाद सिंह ने कहा की उनका उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बे...

नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष का प्रथम बार आगमन पर हुआ स्वागत

नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष का प्रथम बार आगमन पर हुआ स्वागत बदायूं/सहसवान बाजार विल्सन गंज स्थित राय साहब की कोठी पर नवनिर्वाचित भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय का प्रथम बार आगमन पर फूल मालाओं प्रतीक चिन्ह के साथ स्वागत किया गया इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं से बोलते हुए कहा की सरकार की मंशा के अनुसार जो भी पात्र लोग है उन्हें हर संभव सरकार द्वारा मिलने वाली  योजनाओं को सत प्रतिशत दिलवाने का काम करें अपात्र लोगों को किसी भी तरह का लाभ न दिलाएं जिलाध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों पार्टी कार्यकर्ताओं संगठनों के लोगों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम स्वरूप पाठक, राय साहब रमा कृष्ण सक्सेना, भाजपा उपाध्यक्ष आदर्श सक्सेना, बूथ अध्यक्ष अबीर सक्सेना, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अनुज महेश्वरी, अबडर शर्मा, सुभाष गौड, अमरीश कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी, जिला मंत्री दीक्षा महेश्वरी, नगर महामंत्री पीयूष माहेश्वरी, सचिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष देव सिंह, नीरज शर्मा, सुनील सोमानी, भवेश चांडक, अनिल सैनी, नितिन माहेश्वरी सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।...

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल वाराणसी/रोहनिया रोहनिया विधानसभा के दौरे पर ग्राम सभा दरेखू के कृष्णा नगर गांव में जिला महामंत्री रिशु सिंह चंदेल के नेतृत्व में लगभग 17 से भी ज्यादा ग्राम सभा के मौर्या बस्ती, गोड़ बस्ती, विश्वकर्मा बस्ती, मुसलमान बस्ती के अलावा अन्य बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया।  कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी एवं भावी प्रधान दरेखू चंदन सिंह चंदेल, दिनेश मौर्या, संतोष पटेल, फूलचंद पटेल, सुरेंद्र पटेल, कल्लू दादा, गुड्डू, राहुल, नंदन, महेंद्र मौर्य, सुनील पाल आदि लोग मौजूद रहे।

जिले भर में जारी है कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोग भाजपा  नेता सलमान हैदर नकवी

जिले भर में जारी है कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोग भाजपा  नेता सलमान हैदर नकवी बदायूँ/सहसवान  जनपद में लगातार पारा गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है। शीतलहर व कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। लगातार चार दिनों से धूप के दर्शन नहीं होने से लोग ठिठुर रहे हैं। दिनभर आसमान पर कोहरा बना रहा। दिन व रात में लगातार पारा गिर रहा है। कड़ाके की ठंड से बाजार भी ठंडे पड़े हुए हैं। पूरे दिन लोग कपड़ों से पैक नजर आ रहे हैं। घरों में दुबके लोग भी ठंड से परेशान रहे। ठंड से बचने के लिए अलावा का इंतजाम किया जा रहा है। अत्यधिक ठंड लोगों की तबीयत खराब कर रही है। बच्चे व बुजुर्ग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। भाजपा नेता सलमान हैदर नकवी ने ड्राइवर चालक को से कहा रात में चलने वाले सभी छोटे एव बडे वाहनो ( बस , ट्रक , ट्रेलर , डम्पर , 407 , कैम्पर पिकअप , बोलेरो , कारें , ट्रेक्टर , जीप , दुपहिया वाहन ) के ड्राईवर व चालको से हाथ जोङ कर निवेदन है कि सामने से जो भी छोटा बङा वाहन की लाईट दिखे तो 50 फुट की दुरी से अपनी गाडी के डीपर का प्रयोग करे तो आप कई लोगों की व जानवरो की जाने बचा सकते हैं क्योकि डी...

बिनावर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते दो को किया गिरफ्तार

बिनावर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते दो को किया गिरफ्तार बदायूं  बिनावर आज दिनांक 19 दिसंबर 2019 को बिनावर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस एवं  सर्विलांस  तथा  स्वाट टीम द्वारा  संयुक्त रूप से  कार्यवाही करते हुए घटपुरी स्टेशन रोड से किशोरी लाल पुत्र कन्हाई लाल निवासी ग्राम कैटरना थाना कादरचौक एवं कुन्नू बाबू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम नसरुल्लागंज थाना उझानी जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के पास से 1 किलो नाजायज अफीम कीमत करीब ₹100000 रुपए बरामद की गई इस संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा अपराध संख्या मुकदमा अपराध संख्या 293 /19 तथा 294/19 धारा 8 /18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है। इस मौके पर पुलिस टीम में एसआई अजय कुमार शर्मा, एसआई उदयवीर सिंह, कांस्टेबल अनिल गोपाल सिंह  सुशील अजीत आदि मौजूद थे ।

भारतीय किसान युनियन की महा पंचायत की बैंठक संपन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान युनियन की महा पंचायत की बैंठक संपन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन बदायूं/सहसवान भारतीय किसान युनियन के सदस्यों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार विकास कुमार को सौंपा ज्ञापन मे किसान सम्मान निधि योजना, बिजली बिल, सुलभ शौचालय, पेंशन,ऋण सम्बंधी आदि  योजनाओं का काफी समय से ग्रामीण को लाभ न मिल पाना तथा किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किसान के खाते मे न आना जिससे किसान काफी परेशान हो चुके है|  किसानों द्धारा तमाम अभिलेख जमा करने के उपरांत उन्हे कोई किसान सम्मान निधि का लाभ नही। बिजली बिल के सबंध मे भी किसानों का बिजली विभाग के कर्मचारीयों द्धारा जमकर शोषण हो रहा है| शासन द्धारा चलाई जा रही सुलभ शौचालय योजना जो कागजों तक ही सिमट कर रह गयी है अधिकांश किसानों को सुलभ शौचालय का आज तक लाभ नही मिला पाया| जिससे किसानों मे भेदभाव को लेकर रोष है भाकियू ने पेंशन सम्बंधी फार्मों को जिसका समय अवधि मे जांच न होने के कारण तथा बुजुर्ग लोगो की पेंशन न बनने से काफी तादाद मे लोग जो पेंशन के पात्र है। वो भी पेंशन योजना से वंचित ...

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चलाया ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ़्लेक्टर लगाने का अभियान

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चलाया ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ़्लेक्टर लगाने का अभियान बदायूं/सहसवान युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी जी ने कहा कि सर्दियों में जब थोड़ी सी धुँध पड़ना शुरू होती है तभी लगभग हर रोज़ अख़बारों में खबर पढ़ने को मिल जाती है कि कोहरे की वजह से दुर्घटना में इतनी जान गयीं। न जाने कितने परिवार धुँध में इन दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ जाते हैं न जाने कितने परिवार उजड़ जाते हैं और अधिकांश दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण होते ये ट्रैक्टर-ट्रलियाँ होतीं हैं क्योंकि ट्रालियों में बैक लाइट नहीं होती।कहते हैं न युवा सोच और युवा जोश का ध्यान किसी ओर जाए तो हर असम्भव चीज सम्भव लगने लगती है।अदभुद प्रतिभा के धनी भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी जी का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने बताया कि उन्होंने निश्चय किया कि वे रिफ़्लेक्टर ख़रीद कर सभी ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाएँ।  इसके लिए पूरे जिले में युवा मोर्चा के हज़ारों कार्यकर्ता उनके इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। कल उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके नेत्रतत्व में युवा मोर्चा सहसवान नगर के अध्यक्ष निशान्त सक्सेना के साथ...

NRC /CAA के खिलाफ प्रदर्शन मे हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त बयान

NRC /CAA के खिलाफ प्रदर्शन मे हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त बयान लखनऊ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे थे विरोध अचानक हुआ हिंसक  खदरे के पक्के पुल के पास पुलिस पर लोगो ने कि पत्थर बाज़ी पर सीएम योगी हुए सख्त दिया बयान सीएए के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं-सीएम विपक्षी दलों की शरारत है-सीएम योगी प्रदर्शन में तोड़फोड़ किया गया है-सीएम उपद्रव कतई बर्दाश्त नहीं-सीएम योगी लोकतंत्र में हिंसा बर्दाश्त नहीं-सीएम महाबंदी के नाम पर आग में झोंका-सीएम सब चिन्हित चेहरे हैं सभी पर कार्रवाई होगी- उपद्रवियों से इसकी भरपाई कराएंगे-सीएम उपद्रवियों की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी-सीएम अराजक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं- सीएए के नाम पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है- सीएए किसी मजहब, धर्म के खिलाफ नहीं- आम जनता को कोई दिकक्त नहीं होगी- संभल में 2 बसों में आग लगाई गई-सीएम- हिंसा के पीछे कौन है इसकी पहचान होगी...

गोवंश की ठंड से हुई मृत्यू पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे

गोवंश की ठंड से हुई मृत्यू पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे          बदायूं/सहसवान  जिलाधिकारी ने  उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं| कि ठंड के अभाव में अगर किसी गोवंश की मृत्यु होती है तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने उपजिलाधिकारी सहसवान लाल बहादुर को पत्र भेजते हुए निर्देश दिए हैं की सहसवान तहसील क्षेत्र मे पशुशालाओं में अगर पशुओं की मृत्यु होती है| तो नगर सहसवान में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण अंचल में विकास खंड अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।  इसलिए अधीनस्थ अधिकारी गोवंश के ठंड से बचाव हेतु संपूर्ण बचाव की व्यवस्था कर ले तथा गोवंश को किसी भी कीमत पर ठंड से बचाव करें तथा उनकी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। सहसवान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सहसवान को निर्देश दिए हैं कि वह नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचल में बेसहारा गोवंश या पशु इधर- उधर घूम रहे हैं उन्हें तत्काल कान्हा गौशाला भेजे जाने की व्यवस्था करें जांच के दौरान अगर नगर सहसवान व ग्रामीण अंचल में कोई भी गोवंश पशु आवारा घूमते हुए मिला तो संबंधित अधिकारि...

जितना भी विरोध कर लें, नागरिकता कानून पर नहीं झुकेगी सरकार:अमित शाह

जितना भी विरोध कर लें, नागरिकता कानून पर नहीं झुकेगी सरकार:अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बाहर से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को हमारी सरकार नागरिकता जरूर देगी. विपक्ष को जो राजनीतिक विरोध करना है वो करें. बीजेपी और मोदी सरकार अडिग है. उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी. वे भारत के नागरिक बनेंगे और सम्मान के साथ दुनिया में रहेंगे. गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है. मैं दोहराता हूं कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का कोई सवाल ही नहीं है. विधेयक में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि यह नेहरू-लियाकत समझौते का हिस्सा था, लेकिन 70 साल से लागू नहीं हुआ, क्योंकि आप वोट बैंक बनाना चाहते थे. हमारी सरकार ने संधि को लागू किया है और लाखों-करोड़ों लोगों को नागरिकता दी है. राष्ट्रपति से मिले विपक्षी दल के नेता एक ओर जहां अमित शाह नागरिकत...

प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने आसार, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी अगले 24 घंटे के दौरान इन शहरों में तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जारी की अपडेट प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने आसार, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी अगले 24 घंटे के दौरान इन शहरों में तेज बारिश के आसार  देश के कई हिस्सों में मॉनसून के कमजोर पड़ने और दक्षिण तथा मध्य भारत में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और पंजाब में अच्छी बारिश की खबर आ रही है। प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटों के दौरान इन राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है और बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं और इसके अलावा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है तो इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश के लिए मौसमी चेतावनी- अगले 24-36 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच,सिद्धार्थ नगर, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बारा बांकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया , फैजाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर , हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी. खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, महो...

तहसील में एक महिला ने जलती आग में कूदने की कोशिश कि

तहसील में एक महिला ने जलती आग में कूदने की कोशिश कि लखनऊ   तहसील के कर्मचारियों ने महिला को आग में कूदने से बचाया  महिला पांचों बच्चों समेत खुद को जहर खाकर मरने की दे रही धमकी बीकेटी तहसील के अंतर्गत ग्राम कौड़िया मऊ का मामला  तहसील के अंदर महिला सुनीता के पति सुनील की जमीन को भू माफियाओं ने नशा पिलाकर जमीन को लिखवाया महिला रजिस्ट्रार से लेकर तहसील के अधिकारियों को रजिस्ट्री कैंसिल कराने की लगा रही गुहार पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर लिया जलती आग में कूदने का फैसला

बदायूँ लेखपालों की हड़ताल पर बड़ी कार्रवाई आठ किए गए बर्खास्त

बदायूँ लेखपालों की हड़ताल पर बड़ी कार्रवा   बदायूँ /सहसवान बिल्सी ,बिसौली, दातागंज, की सभी तहसीलों के अध्यक्ष और मंत्री लेखपाल निलंबित लिए गए। सहसवान ज्ञानेंद्र और सुशील बाबू, बिल्सी विनोद कुमार सिंह, व क्षेत्रपाल , बिसौली से तेजपाल सिंह और विनोद  कुमार शर्मा और दातागंज से सौरभ सक्सेना व सर्वेश कुमार सिंह , कदाचार के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिए गए और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए लेखपाल की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए। कुल 8 लेखपाल बर्खास्त किए गए।

कड़ाक की ठंड को देखते हुए स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश

कड़ाक की ठंड को देखते हुए स्कूल बंद, जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश बदायूं 20 दिसम्बर तक बंद रहेंगे बदायूँ जिले के सभी स्कूल। बदायूं जिलाधिकारी कुमार प्रशांत  के निर्देशानुसार 20 दिसम्बर 2019 कक्षा 1से 12 class th से सभी स्कूल शुक्रवार यानी को समस्त शासकीय /अशासकीय  मान्यता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद करने हेतु  बीएसए को दिए निर्देश। कड़ाके की ठंड के चलते यूपी के बदायूँ में सभी स्कूल कॉलेज बंद 20 दिसम्बर तक बंद कर दिये गए हैं। पिछले कुछ दिनों में अचानक मौसम में आए बदलाव और लगातार ठंड में हो रहे इजाफे को देखते हुए यह अदेश जिलाधिकारी कुमार प्रशांत की ओर से दिया गया है। आदेश जारी करने के साथ ही स्कूलों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी है कि इसकी अवहेलना कर अगर स्कूल खुला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस बल ने बिलहत रोड एवं बरेली-बदायूं राजमार्ग पर किया फ्लैग मार्च

पुलिस बल ने बिलहत रोड एवं बरेली-बदायूं राजमार्ग पर किया फ्लैग मार्च बदायूं तेजतर्रार थाना प्रभारी राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ बिलहत रोड एवं बरेली-बदायूं राजमार्ग पर किया फ्लैग मार्च जनपद बदायूं के थाना बिनावर में आज दिनांक 18 दिसंबर 2019 को थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी (IPS) एवं सीओ सिटी बदायूं के निर्देश पर कस्बा बिनावर बिलहैत रोड एवं बरेली बदायूं राजमार्ग पर पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में पुलिस को आते देखते ही मनचलों के छक्के उड़ गए और मनचले रफूचक्कर हो गए। इस मौके पर अजय कुमार शर्मा, एसआई उदयवीर सिंह ,एस आई रेनू, एसआई एवं कांस्टेबल दानवीर सिंह, प्रेमवीर, सुशील कुमार, गोपाल सिंह, राकेश, कांति देवी, गीता देवी, सहित आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहें।

जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की घटना पर प्रगतिशील विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया

जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की घटना पर प्रगतिशील विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया  बदायूं/सहसवान जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की घटना को लेकर प्रगतिशील विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए छात्रों को साथ कोई घटना की निंदा की जिला संयोजक मुनाजिर हुसैन वकार कादरी ने कहा कि सरकार ने संविधान पर हमला किया है जो निंदनीय है। सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है आज तक पिछली किसी भी सरकार ने संविधान के साथ छेड़खानी नहीं की और संविधान के दायरे में ही काम किया भाजपा केंद्र सरकार तानाशाही पर उतारू है। जिसकी घोर निंदा की जाती है।  एनआरसी का कानून बनाकर सरकार ने मुसलमानों के साथ अन्याय किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर मोहम्मद आसिफ सुभान खान मुनव्वर अली सादात सोहेल शाहिद अली मोहम्मद मियां रफीक अहमद अली हसन सहित लोक थे।

ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश 2 दिन बंद रहेंगे। शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय।

ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश 2 दिन बंद रहेंगे। शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय। बदायूं  ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशांत सभी स्कूल कॉलेज 2 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है ।समस्त सरकारी व प्राइवेट विद्यालय 18, 19  दिसंबर को बंद रहेंगे। समस्त शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों को 18-12 -2019 से 19- 12 -2019 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बदायूं जिलाधिकारी कुमार प्रशांत इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिशिचत करे । इसमें किसी प्रकार की शिाथिंलता क्षम्य नही होंगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगो की समस्याए, समाधान दिवस मे आई 58 शिकायतों मे मात्र 6 का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगो की समस्याएं समय अवधि मे विभाग के अधिकारीयों को का निस्तारण के दिए निर्देश समाधान दिवस मे आई 58 शिकायतों मे मात्र 6 का मौके पर निस्तारण           बदायूं/सहसवान तहसील सहसवान के संपूर्ण समाधान दिवस में 3 घंटा विलंब से पहुंचे नव आगंतुक जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने तहसील सभागार में बैंठकर जन समस्याओं को सुना तथा अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वह समस्याओं के निस्तारण करने में प्राथमिकता अपनाएं अगर उन्होंने समस्याओं के निस्तारण में समय अवधि में निस्तारण नहीं किया तो उसके परिणाम उन्हें भुगतने होंगे। नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी आजाद हुसैन पुत्र मुन्नी खां ने मोहल्ला हरना तकिया मे नगर पालिका परिषद सहसवान द्धारा बनवाए जा रहे रोड के दोनों तरफ बनाई जा रही नालियों के निर्माण कार्य में पीली ईट का प्रयोग तथा घटिया सामिग्री की क्वालिटी लगाए जाने की शिकायत करते हुए जांच कराए जाने की मांग की तथा कहा की मानक के अनुरूप पूर्ण सड़क न बनाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। विकासखंड दहगवां के ग्राम नर्सेना में नमामि गंगे योजना ...

शीत लहर से कपकपाते हुए लोगो को उपजिलाधिकारी ने बांटे कम्बल

शीत लहर से कपकपाते हुए लोगो को उपजिलाधिकारी ने बांटे कम्बल   बदायूं/सहसवान   उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने सहसवान तहसील क्षेत्र में रात के समय ठंड से सिकुड़ते और कांपते हुए लोगों को ठंड से मुक्ति दिलाने के वास्ते नगर में भ्रमण करते हुए लोगों को कंबल प्रदान किए वहीं उपजिलाधिकारी ने नगर सहसवान में जलने वाले अलावा को भी देखा जहां पर्याप्त मात्रा में अलाव न जलने पर नाराजगी प्रकट की प्रशासकीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वह नगर में पर्याप्त मात्रा में  अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे नगर सहसवान में बीते 3 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है तथा शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उप जिलाधिकारी लाल बहादुर शाम 8 बजे अपनी गाड़ी में कंबलो को भरकर सहसवान नगर का भ्रमण करते गए तथा जहां-जहां उन्हें लोग ठंड से कांपते हुए मिले उन्होंने गाड़ी रोककर कांपते हुए लोगों को कंबल उड़ा कर ठंड से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया तथा कहा कि वह इस कंबल का प्रयोग स्वयं करें। उपजिलाधिकारी ने नगर सहसवान के मोहल्ला शहवाजपुर पुलिस चौकी, बाजार बिल्सनगंज, बिसौली बस स्टैंड, अकराबाद चौराहा, सहित आधा दर्जन स्...

लेखपालों को आंदोलन के लिए भडकाने वाले अध्यक्ष व मंत्री पर एस्मा के तहत निलम्बित किया गया

लेखपालों को आंदोलन के लिए भडकाने वाले अध्यक्ष व मंत्री पर एस्मा के तहत निलम्बित किया गया बदायूं/सहसवान  उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा शासन द्धारा अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को प्रशासन ने एस्मा कानून का उल्लंघन करने के आरोप में कार्यकारिणी के अध्यक्ष व मंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्धारा प्रदेश भर में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर समस्त लेखपाल बीते माह नवंबर से किसी न किसी रूप में आंदोलन करते चले आ रहे हैं।  वर्तमान में उनका आंदोलन जिला स्तर पर चल रहा है तथा 27 दिसंबर को विधानसभा घेराव का उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार ने आंदोलनकारी लेखपालों के प्रदर्शन को देखते हुए एस्मा कानून लागू करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कि वह आंदोलन को उग्र भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों का तत्काल निलंबन करें।  जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सहसवान लाल बहादुर ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सहसवान के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव तथा मंत्री सुशील बाबू को तत्काल प्रभ...

इतिहास में पहली बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायकों का धरना

इतिहास में पहली बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायकों का धरना  लखनऊ सत्तापक्ष के विधायकों ने बना दिया इतिहास अपनी ही सरकार के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगा कर धरने पर बैठे अपनी ही सरकार के खिलाफ़ धरने पर बैठे भाजपा विधायक इस मौके का फायदा उठाते हुये,सपा ने किया धरने पर बैंठने वाले विधायकों का समर्थन उत्पीड़न से नाराज़ हैं भाजपा के विधायक, उत्पीड़न के खिलाफ विधायकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान नाराज विधायक एक पेपर पर साइन कर रहे है उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित कई मंत्री और वरिष्ठ नेता विधायको को समझाने में लगे  अपने-अपने उत्पीडन की कहानी सुना रहे भाजपा नेविधायक बड़ी संख्या में बीजेपी विधायक धरने पर अपनी ही सरकार से नाराज हैं विधायक

तहसील सहसवान के सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने प्रथम बार आ रहे जिलाधिकारी के लिए तहसील प्रशासन ने बिछाए पलक पावडे नोडल अधिकारी/मंडल आयुक्त के आगमन की भी चर्चा जोरों पर 

तहसील सहसवान के सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने प्रथम बार आ रहे जिलाधिकारी के लिए तहसील प्रशासन ने बिछाए पलक पावडे नोडल अधिकारी/मंडल आयुक्त के आगमन की भी चर्चा जोरों पर सहसवान/बदायूं  मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस के लिए तहसील प्रशासन द्धारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं।  जिलाधिकारी के आगमन से पूर्व तहसील के कार्यालय हाल की पूर्ण रूप से धुलाई एवं सफाई तथा निरीक्षण के लिए अभिलेखों को साफ-सुथरा करके रखने के साथ ही सारी व्यवस्थाएं चौकस कर दी गई हैं। ज्ञात रहे जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के जनपद मे जिलाधिकारी पद का पदभार ग्रहण करने के बाद सहसवान तहसील में प्रथम बार सम्पूर्ण तहसील दिवस मे आगमन को देखते हुए तहसील प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। इसलिए उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, तहसीलदार दीपक कुमार चौधरी, तथा पूर्ति निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, ने अपने-अपने कार्यालयों की व्यवस्था चौकस रखते हुए साफ - सफाई पर भी पूर्ण ध्यान दिया है। व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी एवं कर्मचारीगण देर रात तक कार्यालय में डटे रहे जो एक नगर में चर्चा का विषय है।  ब...

उपजिलाधिकारी ने ग्राम खंदक के आवासीय नगर सहसवान के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनुपस्थित 37 छात्राओं होने पर प्रधानाध्यापक को बताओ नोटिस

उपजिलाधिकारी ने ग्राम खंदक के आवासीय नगर सहसवान के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनुपस्थित 37 छात्राओं होने पर प्रधानाध्यापक को बताओ नोटिस सहसवान/बदायूं   उपजिलाधिकारी लाल बहादुर द्वारा गत दिवस ग्राम कारण खंदक के आवासीय नगर सहसवान के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनुपस्थित 37 छात्राओं के विद्यालय की जिलाधिकारी को भेजी गई | जांच आख्या रिपोर्ट के उपरांत प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जांच आख्या देने को कहा है| ज्ञात रहे गत दिवस उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने सहसवान बदायूं मार्ग पर ग्राम खंदक के निकट एक ही परिसर में सहसवान विकास खंड व नगर सहसवान के आवासीय कस्तूरबा आवासीय विधालय का औचक निरीक्षण किया |  निरीक्षण के दौरान मिली भारी अनियमितताओं की जांच आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की थी| उपजिलाधिकारी द्धारा जिलाधिकारी को नगर सहसवान के आवासीय कस्तूरबा विद्यालय की जांच आख्या रिपोर्ट में कक्षा 6 में 18 बच्चें, कक्षा 7 में 10 बच्चें, कक्षा 8 में 9 बच्चें कुल 37 छात्राएं अनुपस्थित रहने पर व विद्यालय के आवास...

मदरसा हसानुल बरकात में एजुकेशन अवेनेस केम्पने शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 

मदरसा हसानुल बरकात में एजुकेशन अवेनेस केम्पने शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया शिक्षित बच्चे ही करेंगे देश का भविष्य उज्जवल सब पढ़ें सब बढ़े  सहसवान/ बदायूं   ग्राम बसोलिया में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा मदरसा हसानुल बरकात मैं एजुकेशन अवेनेस केम्पने शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए  सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान अपने विचार रखते हुए। कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए। जिससे शिक्षा की जागरूकता के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास शिक्षित योग्यता और एक दूसरे से ज्यादा पढ़ने ज्यादा बढ़ने ज्यादा सीखने की ललक पैदा होती है । उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि शिक्षा वंदना है जिसके सामने दुनिया के तमाम खजाने छोटे पड़ जाते हैं। आपको बच्चे जब पढ़ा लिख जाएंगे । तो वह अपने मां-बाप का अपने क्षेत्र का प्रदेश का और अपने देश का नाम रोशन करेंगे यानी शिक्षित बच्चे ही देश का उज्जवल भविष्य बनाएंगे फा...

चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा जेल भेजा

चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा जेल भेजा बदायूँ  कस्बा खितौरा की सप्ताहिक बाजार मे संदिग्ध हालात में चाकू लेकर घूम रहे युवक को उघैती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार उघैती पुलिस को खितौरा सप्ताहिक बाजार में गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता मिला।  पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस उसे पकड़ा और तलाशी ली। उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम घंसौली निवासी राजू जाटव पुत्र अशर्फी जाटव  बताया। । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। तेजतर्रार उपनिरीक्षक सुशील पवार व कांस्टेबल पुलकित कुमार ने बताया कस्बा खितौरा से एक युवक को रंगे हाथ एक नाजायज छुरा के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना उघैती पर मुक दमा अपराध संख्या 261 / 19 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त राजू जाटव पुत्र अशर्फीलाल जाटव निवासी ग्राम घंसौली थाना उघैती जनपद बदायूं को जेल भेजा गया।

यूपी पुलिस को मिलीं 670 महिला रिक्रूट, सीएम योगी ने ली सलामी परेड

यूपी पुलिस को मिलीं 670 महिला रिक्रूट, सीएम योगी ने ली सलामी परेड प्रशिक्षण ही जीवन भर पुलिसकर्मियों का करता है मार्गदर्शन- सीएम   लखनऊ महिला अपराधों की सुर्खियों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस को 670 महिला रिक्रूट मिल गई हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रविवार को लखनऊ की रिसर्व पुलिस लाइन में इन महिला रिक्रूट के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने इन महिला रिक्रूट परेड की सलामी ली। इन महिला रिक्रट को लखनऊ और सीतापुर से ट्रेनिंग दी गयी है। यूपी पुलिस का हिस्सा बनने जा रहीं इन महिला रिकू्रट को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, पुलिस फोर्स की आत्मा उनके प्रशिक्षण में होती है। यह प्रशिक्षण ही जीवन भी उनका मार्ग दर्शन करता है। आज से इन महिला पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक जीवन में आमजन की सेवा का अवसर मिलने जा रहा है।  सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले 24 नवम्बर को मुरादाबाद स्थित बीआर अम्बेडकर पुलिस अकादमी में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस की परेड में शामिल हुआ था। दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों का कहना है कि यहां की पुलिस का व्यवहार सबसे ज्याद...

बाल शोषण रोकने एवं बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाल शोषण रोकने एवं बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन कानपुर           चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में जन जन तक नगर मैं आये दिन हो रहे बाल शोषण हिंसा का विरोध करते हुए बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चो के बीच सुभाष चिल्ड्रेन होम राजीव बिहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया जिसमे कर्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई कार्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक  द्वार बच्चो को बताया कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चहिए बल्कि उसका विरोध प्रशासन व चाइल्ड लाइन को सूचना देकर करना चहिए साथ ही कहा कि चाइल्ड लाइन में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।  चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज मैं बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं  उनके खिलाफ कारवाही करने के उद्देशय से  बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिए सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में जादू शो कार्यक्रम के माध्यम से बाल  शोषण के खिलाफ विरो...

व्यापारियों ने ऑनलाइन कंपनियों का किया जोरदार विरोध

व्यापारियों ने ऑनलाइन कंपनियों का किया जोरदार विरोध  लखनऊ   अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा आज भारत बंद के जरिए ऑनलाइन कंपनियों का विरोध किया गया वही इंदिरा नगर के नीलगिरी चौराहे पर व्यापारियों ने ऑन लाइन कंपनियों का पोस्टर फूंक कर अपना विरोध जताया और पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया अपना विरोध जताते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के करता गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों के कारण दुकानदारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनका व्यापार दिन-ब-दिन ठप होता जा रहा है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है उससे देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी उन्होंने कहा कि यदि ऐसे ही विदेशी कंपनियों को बढ़ावा मिलता रहा तो हम लोग अपनी दुकानों में ताला लगाकर सड़क पर आ जाएंगे संदीप बंसल ने कहा कि- "अगर ऐसे ही रहा तो अपनी दुकानों में ताला लगाकर चाभियाँ भारत सरकार को दे देंगे" संदीप बंसल समेत बड़ी संख्या में वैपरियों ने अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी तमाम विदेशी और ऑनलाइन क...

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तहत में सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया बदायूँ 

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तहत में सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया बदायूँ  रिपोर्टः- तबरेज़ खान भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अभियान के शिवपुरम बदायूं स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में सूचना कार्यकर्त्ताओं को सूचना के अधिकार के प्रयोग करने तथा जनसुनवाई पोर्टल का जनहित में प्रयोग करने के तरीके बताए गए। जनपद में अधिक मूल्य पर युरिया बेचने व युरिया की कृत्रिम किल्लत पैदा करने के सम्बन्ध में ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी, मंडल आयुक्त, मुख्य सचिव एवं मुख्य मंत्री को प्रेषित किए गए। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि सूचना का अधिकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में परिवर्तन का महत्वपूर्ण माध्यम है। सभी सूचना कार्यकर्ता नियमित रूप से प्रतिमाह चार सूचनाएं अवश्य मांगे तथा जनहित के मुद्दों पर जनसुनवाई पोर्टल पर चार शिकायतें अवश्य दर्ज कराये। इस अवसर पर अनेक आरटीआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

क्रिकेट प्रवीण कुमार विवादों में, पड़ोसी के साथ हुई मारपीट के मामला समने आया, पुलिस ने कराया मेडिकल

RASHTRA NAMAN NEWS *क्रिकेटर प्रवीण कुमार विवादों में, पड़ोसी के साथ हुई मारपीट के मा मला समने आया, पुलिस ने कराया मेडिकल* * दीपक के पिता ने कहा कि क्या आम आदमी होना गुनाह है ? * * अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो दारू पीकर किसी को भी मां-बहन की गालियां देंगे ! * * "कार्रवाई न हुई तो मामले को ऊपर तक ले जाऊंगा" * मेरठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार एक बार फिर विवादों में हैं। मेरठ के टीपीनगर थानांतर्गत बागपत रोड पर मुल्तान नगर में कल क्रिकेटर प्रवीण कुमार एवं पड़ोसी के मध्य हुई कहासुनी व मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रिकेटर प्रवीण कुमार का भी मेडिकल कराया है, वे झगड़े के बाद पहले वहां से अपनी कार में चले गए थे। उन पर शराब के नशे में पड़ोसी दीपक शर्मा की उंगली तोड़ने तथा उनके पिता के साथ मारपीट करने व बेटे यशवर्धन को धक्का देने का आरोप है। दीपक के पिता का कहना है कि प्रवीण कुमार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो क्या वे शराब पीकर किसी को भी मारेंगे ? मां-बहन की गालियां देंगे! उसने यह भी नहीं ख्याल किया कि उसके पिता के साथ मेरे उठना बैठना है। मुझे भी उसके भारतीय टीम में खेलने की ...

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी  लखनऊ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन मैन्यूफैक्चिरिंग नीति 2019 के तहत क्रेताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रय में विशेष सुविधा देने का निर्णय लिया है... प्रथम एक लाख क्रेताओं को विशेष छूट प्रदान की जायेगी... प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह के अनुसार निजी रुप से निर्मित प्रथम एक लाख क्रेताओं को वाहन पंजीकरण शुल्क में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी टू-व्हीलर ईवीज को रोड टैक्स में सौ प्रतिशत  अन्य ईवीज को रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु मांग अभिप्रेरणा तथा बाजार के सृजन के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए की गई है।

जेपी ग्रुप को जमीं आवंटन मामले में यूपी में अधिकारियों पर गिरी गाज दो हटाए गए

यूपी में अधिकारियों पर गिरी गाज दो हटाए गए लखनऊ  जेपी ग्रुप को जमीन आवंटन का मामला  यूपी सरकार ने 1161 एकड़ जमीन दी थी 23 अक्टूबर को कैबिनेट में फैसला हुआ था  कैबिनेट ने 1161 एकड़ लैंड दी थी  कैबिनेट ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया था  विभाग-सरकार में इसी मसले पर मतभेद था  जेपी ग्रुप को ये जमीन एक्सचेंज में दी थी  एनजीटी ने वन क्षेत्र घोषित कर दिया था  वन क्षेत्र के बाहर कृषि के लिए जमीन दी  23 अक्टूबर 2019 की कैबिनेट का निर्णय  अब इसी मुद्दे को लेकर दो अफसर हटाए  पवन कुमार और कल्पना अवस्थी को हटाया  कैबिनेट फैसले के बाद शासन-विभाग में मतभेद

पुलिस का अपराधियों कसा शिकंजा ट्रांसगोमती एसपी के नेतृत्व में गुडंबा, महानगर और गाज़ीपुर पुलिस ने पकड़े अपराधी

पुलिस का अपराधियों कसा शिकंजा ट्रांसगोमती एसपी के नेतृत्व में गुडंबा, महानगर और गाज़ीपुर पुलिस ने पकड़े अपराधी  लखनऊ ट्रांसगोमती एसपी के नेतृत्व में गुडंबा, महानगर और गाज़ीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। गुडंबा पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार जो लूट, हत्या और स्नेचिंग जैसी घटनाओं को देते थे अंजाम। गुडंबा में पकड़े गए अपराधियो के पास से 1 देसी तमंचा, 1 पिस्टल और 1 अपाचे बाइक हुई बरामद। महानगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। महानगर में पकड़े गए आरोपियों के पास से एक एलसीडी, एक सीसीटीवी और एक बैटरी हुई बरामद। गाज़ीपुर पुलिस ने 3 शातिर अंतरराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार । गाज़ीपुर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से आठ बैटरी, एक बाइक और 3240 रुपए हुए बरामद।।

लखनऊ कि सुरक्षा व्यवस्था अब और होगी चुस्त एसएसपी ने बाटें सेक्टर गश्त और निगरानी व यातायात व्यवस्था को मिलेगी मदद

लखनऊकि सुरक्षा व्यवस्था अब और होगी चुस्त एसएसपी ने बाटें सेक्टर गश्त और निगरानी व यातायात व्यवस्था को मिलेगी मदद  लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हज़रतगंज को ज़ोन में किया विभाजित अटल  चौराहे, सिकन्दरबाग चौराहे, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, प्रेरणा केंद्र, बापू भवन व लोकभवन के अंतर्गत स्थित क्षेत्र को 5 सेक्टर में विभाजित किया विभाजित  करते हुए स्पेशल ज़ोन किया घोषित एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हज़रतगंज अभय कुमार मिश्रा को बनाया नोडल अधिकारी निरीक्षक रंजना सचान को बनाया गया प्रभारी स्पेशल जोन   जिसमे 02 शिफ्टों में 10 उपनिरीक्षक व कांस्टेबल  24×7 वायरलेस सेट सहित 05 दोपहिया वाहन किये गए तैनात संदिग्ध व घुमन्तु प्रवत्ति के अपराधियों की सतत निगरानी व यातायात व्यवस्था में चौराहों पर अवरोध न उत्पन्न होने देने के साथ आत्मदाह जैसी स्थिति पर विशेष नजर रखेंगे

’एसिड अटैक सर्वाइवर रुहाना के अदम्य साहस की कहानी है फिल्म ‘एसिड‘ के प्रमोशन करने लखनऊ पहुचे कलाकार

' एसिड अटैक सर्वाइवर रुहाना के अदम्य साहस की कहानी है फिल्म 'एसिड' के प्रमोशन करने लखनऊ पहुचे कलाकार लखनऊ एसिड अटैक सर्वाइवर लड़की रुहाना के अदम्य साहस की कहानी पर आधारित फिल्म एसिड 'ऐसटाउन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस' 2020 में रिलीज होगी। यह जानकारी लखनऊ के आरिफ कैसल होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। इस मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस व डायरेक्टर प्रियंका सिंह और फिल्म के प्रोड्यूसर व मेन लीड विलेन मान सिंह मौजूद थे। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री डॉ0 अनीता सहगल वसुंधरा मुख्य अतिथि थीं, उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शबनम पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। अभिनेत्री डॉ0 अनीता सहगल वसुंधरा ने कहा कि “एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए जीवन एक रोज की चुनौती है। समाज में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने हार नहीं मानी है और आज समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। ” फिल्म की लीड एक्ट्रेस व डायरेक्टर प्रियंका सिंह एवं फिल्म के प्रोड्यूसर व मेन लीड विलेन मान सिंह ने अपनी आगामी फिल्म की कहानी की जानकारी प्रेस वार्ता में दीए उन्होने बताया कि “आजादी के 7...