अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया
बदायूँ
नगर बिल्सी के साहबगंज निवासी सरताज अल्वी को शाह अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख मोहम्मद शीराज अल्वी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अफजल अली शाह एवं यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अली अल्वी की संस्तुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।
उनके मनोनयन पर नगर बिल्सी के शाह अल्वी समाज के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त की तथा मिठाईयां बांटी।
नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सरताज अल्वी ने कहा कि शीघ्र ही जिला बदायूं के प्रत्येक नगर व तहसील स्तर पर शाह अल्वी एसोसिएशन की कमेटियां गठित की जाएँगी।
इस मौके पर आबिद अल्वी, हाशिम अल्वी, नाजिम अल्वी, शाहनवाज़ अल्वी, आसिव अल्वी, मोनिश अल्वी, दानिश अल्वी, अरबाज अल्वी आदि लोग मौजूद रहे।