भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चलाया ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ़्लेक्टर लगाने का अभियान
बदायूं/सहसवान
युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी जी ने कहा कि सर्दियों में जब थोड़ी सी धुँध पड़ना शुरू होती है तभी लगभग हर रोज़ अख़बारों में खबर पढ़ने को मिल जाती है कि कोहरे की वजह से दुर्घटना में इतनी जान गयीं। न जाने कितने परिवार धुँध में इन दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ जाते हैं न जाने कितने परिवार उजड़ जाते हैं और अधिकांश दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण होते ये ट्रैक्टर-ट्रलियाँ होतीं हैं क्योंकि ट्रालियों में बैक लाइट नहीं होती।कहते हैं न युवा सोच और युवा जोश का ध्यान किसी ओर जाए तो हर असम्भव चीज सम्भव लगने लगती है।अदभुद प्रतिभा के धनी भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी जी का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने बताया कि उन्होंने निश्चय किया कि वे रिफ़्लेक्टर ख़रीद कर सभी ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लगाएँ।
इसके लिए पूरे जिले में युवा मोर्चा के हज़ारों कार्यकर्ता उनके इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। कल उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके नेत्रतत्व में युवा मोर्चा सहसवान नगर के अध्यक्ष निशान्त सक्सेना के साथ उनकी पूरी टीम ने इस अभियान की शुरुआत की और रोड से गुज़रने वाली ट्रालियों पर उन्होंने रिफलेक्टर लगाए।
अब इस अभियान में तेज़ी लाते हुए पूरे जिले में कल से शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य समाज की अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण करने में अपना योगदान देना ही है।
बचपन से ही मेरा रुझान समाजसेवा में था और अब मैं पिछले कुछ वर्षों से राजनीति में सक्रिय होकर इसको और अच्छे से कर पा रहा हूँ। कल अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने ग़रीबों को टोपा,मोज़े,दस्ताने, कार्डिगन इत्यादि भी बाँटे।
रिफ़्लेक्टर अभियान में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शेखर सक्सेना,नगर अध्यक्ष निशान्त सक्सेना,बिसौली नगर के अध्यक्ष अमित पंडित,तरुण अग्रवाल, रजत माहेश्वरी,ठाकुर इंद्र प्रकाश सिंह, रंजीत क्षत्रीय,रवि चौहान,आलोक शाक्य,रजत चाँडक,मुनीश माहेश्वरी,दीपक माहेश्वरी,आकाश वाल्मीकि,दिनेश प्रजापति,अर्जुन पाटकर, नरेंद्र सक्सेना, बोबी कोली,मनोज शाक्य, चमन प्रजापति,राहुल प्रजापति,सोहनपाल मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।