चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा जेल भेजा
बदायूँ
कस्बा खितौरा की सप्ताहिक बाजार मे संदिग्ध हालात में चाकू लेकर घूम रहे युवक को उघैती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार उघैती पुलिस को खितौरा सप्ताहिक बाजार में गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता मिला।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस उसे पकड़ा और तलाशी ली। उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम घंसौली निवासी राजू जाटव पुत्र अशर्फी जाटव बताया। । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
तेजतर्रार उपनिरीक्षक सुशील पवार व कांस्टेबल पुलकित कुमार ने बताया कस्बा खितौरा से एक युवक को रंगे हाथ एक नाजायज छुरा के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना उघैती पर मुकदमा अपराध संख्या 261 / 19 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त राजू जाटव पुत्र अशर्फीलाल जाटव निवासी ग्राम घंसौली थाना उघैती जनपद बदायूं को जेल भेजा गया।