भारतीय किसान युनियन की महा पंचायत की बैंठक संपन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान युनियन की महा पंचायत की बैंठक संपन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बदायूं/सहसवान
भारतीय किसान युनियन के सदस्यों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार विकास कुमार को सौंपा ज्ञापन मे किसान सम्मान निधि योजना, बिजली बिल, सुलभ शौचालय, पेंशन,ऋण सम्बंधी आदि योजनाओं का काफी समय से ग्रामीण को लाभ न मिल पाना तथा किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किसान के खाते मे न आना जिससे किसान काफी परेशान हो चुके है|
किसानों द्धारा तमाम अभिलेख जमा करने के उपरांत उन्हे कोई किसान सम्मान निधि का लाभ नही।
बिजली बिल के सबंध मे भी किसानों का बिजली विभाग के कर्मचारीयों द्धारा जमकर शोषण हो रहा है| शासन द्धारा चलाई जा रही सुलभ शौचालय योजना जो कागजों तक ही सिमट कर रह गयी है अधिकांश किसानों को सुलभ शौचालय का आज तक लाभ नही मिला पाया| जिससे किसानों मे भेदभाव को लेकर रोष है भाकियू ने पेंशन सम्बंधी फार्मों को जिसका समय अवधि मे जांच न होने के कारण तथा बुजुर्ग लोगो की पेंशन न बनने से काफी तादाद मे लोग जो पेंशन के पात्र है।
वो भी पेंशन योजना से वंचित रह गये है|पंचायत के उपरांत नायब तहसीलदार विकास कुमार ने किसान पंचायत स्थल पर पहुंचने के बाद जिला अध्यक्ष ठा.धर्मपाल सिंह ने उन्हे ज्ञापन सौंपा ज्ञापन लेने के उपरांत ही नायब तहसीलदार ने भाकियू को आश्वासन दिया| कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जायेगा|
ज्ञापन मे अनवीर सिंह, हरकरन सिंह वर्मा, हरचरन सिंह,बाबू खां,राम स्वरूप,लटूरी लाल आदि लोगो के हस्ताक्षर है|