गोवंश की ठंड से हुई मृत्यू पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे
बदायूं/सहसवान
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं| कि ठंड के अभाव में अगर किसी गोवंश की मृत्यु होती है तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने उपजिलाधिकारी सहसवान लाल बहादुर को पत्र भेजते हुए निर्देश दिए हैं की सहसवान तहसील क्षेत्र मे पशुशालाओं में अगर पशुओं की मृत्यु होती है| तो नगर सहसवान में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण अंचल में विकास खंड अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
इसलिए अधीनस्थ अधिकारी गोवंश के ठंड से बचाव हेतु संपूर्ण बचाव की व्यवस्था कर ले तथा गोवंश को किसी भी कीमत पर ठंड से बचाव करें तथा उनकी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
सहसवान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सहसवान को निर्देश दिए हैं कि वह नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण अंचल में बेसहारा गोवंश या पशु इधर- उधर घूम रहे हैं उन्हें तत्काल कान्हा गौशाला भेजे जाने की व्यवस्था करें जांच के दौरान अगर नगर सहसवान व ग्रामीण अंचल में कोई भी गोवंश पशु आवारा घूमते हुए मिला तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।