जिले भर में जारी है कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोग भाजपा नेता सलमान हैदर नकवी
बदायूँ/सहसवान
जनपद में लगातार पारा गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है। शीतलहर व कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। लगातार चार दिनों से धूप के दर्शन नहीं होने से लोग ठिठुर रहे हैं। दिनभर आसमान पर कोहरा बना रहा। दिन व रात में लगातार पारा गिर रहा है।
कड़ाके की ठंड से बाजार भी ठंडे पड़े हुए हैं। पूरे दिन लोग कपड़ों से पैक नजर आ रहे हैं।
घरों में दुबके लोग भी ठंड से परेशान रहे। ठंड से बचने के लिए अलावा का इंतजाम किया जा रहा है। अत्यधिक ठंड लोगों की तबीयत खराब कर रही है। बच्चे व बुजुर्ग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। भाजपा नेता सलमान हैदर नकवी ने ड्राइवर चालक को से कहा रात में चलने वाले सभी छोटे एव बडे वाहनो ( बस , ट्रक , ट्रेलर , डम्पर , 407 , कैम्पर पिकअप , बोलेरो , कारें , ट्रेक्टर , जीप , दुपहिया वाहन ) के ड्राईवर व चालको से हाथ जोङ कर निवेदन है कि सामने से जो भी छोटा बङा वाहन की लाईट दिखे तो 50 फुट की दुरी से अपनी गाडी के डीपर का प्रयोग करे तो आप कई लोगों की व जानवरो की जाने बचा सकते हैं क्योकि डीपर का प्रयोग करने से सामने वाले ड्राईवर को रोड पर बैठी हुई गायें , खराब वाहन साफ दिख जायेगा तो एक्सीडेंट कभी नहीं होगा।