ट्रांसफार्मर फटने से लाइनमैन सहित चार झुलसे एक की हालत गंभीर
बदायूं/सहसवान
खितौरा में तेज धमाके से ट्रांसफार्मर फट गया। ट्रांसफॉर्मर के नजदीक खड़े लाइनमैन सहित चार लोग खौलते तेल की चपेट में आकर झुलस गए। फौरन ही घायल लोगों को उपचार के लिए निजी चिकित्सा के यहाँ भर्ती कराया गया है। ट्रांसफारमर फटने के बाद खितौरा भगवंत की बिजली सप्लाई भी ठप हो गई।
यह घटना कस्बे के खितौरा भगवन्त की है जहां खितौरा भगवन्त की सप्लाई चालू करने के लिये लगा सौ के.वी.ए. के ट्रांसफार्मर का अचानक जम्पर उड़ गया उसी झम्पर को ठीक करने के लिये स्थनीय बिजली घर पर तैनात बिजली कर्मी बनवारी यादव पुत्र चन्द्रपाल यादव आया जम्पर ठीक करने के बाद जैसे ही सप्लाई चालू हुई तभी अचानक ट्रांसफार्मर तेज धमाके के साथ फट गया धमाका इतना तेज था कि लोग घरों से निकल आए ट्रांसफार्मर का खौलता हुआ तेल काफी दूर तक बिखर गया।
ट्रांसफार्मर से थोड़ी ही दूर पर खड़े मुकेश पूरी पुत्र किशोरी पूरी , इंद्रपाल पुत्र लीलाधर प्रजापति, टीटू पाल पुत्र अमर सिंह व लाइनमैन वनवारी यादव तेल की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गये।
धमके की आवाज़ सुनकर फौरन ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई ग्रमीणों ने झुलसे युवकों को प्राथमिक उपचार के लिये निजी चिकित्सा के यहाँ भर्ती कराया जहां टीटू की गम्भीर हालत को देखते हुए बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
ट्रांसफार्मर फटने से खितौरा भगवन्त की बिजली सप्लाई भी ठप हो गई माना जा रहा है कि ओवरलोड के चलते यह हादसा हुआ है।