लखनऊ कि सुरक्षा व्यवस्था अब और होगी चुस्त एसएसपी ने बाटें सेक्टर गश्त और निगरानी व यातायात व्यवस्था को मिलेगी मदद
लखनऊकि सुरक्षा व्यवस्था अब और होगी चुस्त एसएसपी ने बाटें सेक्टर गश्त और निगरानी व यातायात व्यवस्था को मिलेगी मदद
लखनऊ
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हज़रतगंज को ज़ोन में किया विभाजित
अटल चौराहे, सिकन्दरबाग चौराहे, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, प्रेरणा केंद्र, बापू भवन व लोकभवन के अंतर्गत स्थित क्षेत्र को 5 सेक्टर में विभाजित किया
विभाजित करते हुए स्पेशल ज़ोन किया घोषित
एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हज़रतगंज अभय कुमार मिश्रा को बनाया नोडल अधिकारी
निरीक्षक रंजना सचान को बनाया गया प्रभारी स्पेशल जोन
जिसमे 02 शिफ्टों में 10 उपनिरीक्षक व कांस्टेबल 24×7 वायरलेस सेट सहित 05 दोपहिया वाहन किये गए तैनात
संदिग्ध व घुमन्तु प्रवत्ति के अपराधियों की सतत निगरानी व यातायात व्यवस्था में
चौराहों पर अवरोध न उत्पन्न होने देने के साथ आत्मदाह जैसी स्थिति पर विशेष नजर रखेंगे