लेखपालों को आंदोलन के लिए भडकाने वाले अध्यक्ष व मंत्री पर एस्मा के तहत निलम्बित किया गया
बदायूं/सहसवान
उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा शासन द्धारा अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को प्रशासन ने एस्मा कानून का उल्लंघन करने के आरोप में कार्यकारिणी के अध्यक्ष व मंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्धारा प्रदेश भर में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर समस्त लेखपाल बीते माह नवंबर से किसी न किसी रूप में आंदोलन करते चले आ रहे हैं।
वर्तमान में उनका आंदोलन जिला स्तर पर चल रहा है तथा 27 दिसंबर को विधानसभा घेराव का उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रदेश सरकार ने आंदोलनकारी लेखपालों के प्रदर्शन को देखते हुए एस्मा कानून लागू करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कि वह आंदोलन को उग्र भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों का तत्काल निलंबन करें।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सहसवान लाल बहादुर ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सहसवान के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव तथा मंत्री सुशील बाबू को तत्काल प्रभाव से एस्मा कानून तोड़ने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया।