नगर पालिका के मूत्रालय व शौचालय का बहुत बुरा हाल
पास से निकलने वाले भी परेशान दुर्गंध हमेशा फैली रहती है
बदायूं/सहसवान
नगर के काफी व्यस्ततम अकबराबाद चौराहे पर नगर पालिका की ओर से मूत्रालय व शौचालय बनाई गई थी । जिसमें नगरपालिका ने लाखों रुपए खर्च किए थे। और अब इन मुताले व शौचालयों का बहुत बुरा हाल है ।यहां पर जनता पेशाब करने के लिए परेशान रहती है और चौराहे पर बहुत ही दुर्गंध हमेशा फैली रहती है यहां से निकलना भी मुश्किल हो रहा है यहां की जनता नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुकी है पर अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती एक और हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है। स्वच्छ भारत का पर कुछ अधिकारी मोदी जी के सपनों पर पानी फिरनी पर लगे हुए हैं।
यहां पर जनता की शिकायतें भी कूड़े के ढेर में फेंक दी जाती हैं और जनता की समस्या का कोई हल नहीं निकलता अब अकबराबाद चौराहे पर दुकानदारों का बैठना भी दूभर हो गया है और यहां से निकलने वाली जनता भी मुंह पर रुमाल रखकर निकलती है। इस बारे में नगर पालिका अधिकारी अशोक कुमार गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहां पर एक आदमी हमेशा रहता है और वह साफ सफाई को देखता है लेकिन यहां देखने से पता लगता है। कि यहां पर कोई साफ-सफाई महीनों से नहीं हुई है और पेशाब मूत्रालय से बाहर आकर सड़क तक बह रही हैं ।