NRC /CAA के खिलाफ प्रदर्शन मे हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त बयान
लखनऊ
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे थे विरोध अचानक हुआ हिंसक
खदरे के पक्के पुल के पास पुलिस पर लोगो ने कि पत्थर बाज़ी पर सीएम योगी हुए सख्त दिया बयान
सीएए के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं-सीएम
विपक्षी दलों की शरारत है-सीएम योगी
प्रदर्शन में तोड़फोड़ किया गया है-सीएम
उपद्रव कतई बर्दाश्त नहीं-सीएम योगी
लोकतंत्र में हिंसा बर्दाश्त नहीं-सीएम
महाबंदी के नाम पर आग में झोंका-सीएम
सब चिन्हित चेहरे हैं सभी पर कार्रवाई होगी-
उपद्रवियों से इसकी भरपाई कराएंगे-सीएम
उपद्रवियों की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी-सीएम
अराजक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-
उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं-
सीएए के नाम पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है-
सीएए किसी मजहब, धर्म के खिलाफ नहीं-
आम जनता को कोई दिकक्त नहीं होगी-
संभल में 2 बसों में आग लगाई गई-सीएम-
हिंसा के पीछे कौन है इसकी पहचान होगी-
उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर निलाम करेंगे
लखनऊ और संभल में दंगा करते CCTV में दिखे व चिन्हित
एक- एक उन्मादी की संपत्ति होगी जब्त - सीएम योगी
CAA के विरोध में दंगाइयों द्वारा किये गए प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था नियंत्रण से बाहर,
20 मोटरसाइकिल, 10 कारें, 3 बस, व 4 मीडिया की OB वैन को दंगाइयों ने आगे के हवाले किया।