पुलिस बल ने बिलहत रोड एवं बरेली-बदायूं राजमार्ग पर किया फ्लैग मार्च
बदायूं
तेजतर्रार थाना प्रभारी राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ बिलहत रोड एवं बरेली-बदायूं राजमार्ग पर किया फ्लैग मार्च
जनपद बदायूं के थाना बिनावर में आज दिनांक 18 दिसंबर 2019 को थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी (IPS) एवं सीओ सिटी बदायूं के निर्देश पर कस्बा बिनावर बिलहैत रोड एवं बरेली बदायूं राजमार्ग पर पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में पुलिस को आते देखते ही मनचलों के छक्के उड़ गए और मनचले रफूचक्कर हो गए।
इस मौके पर अजय कुमार शर्मा, एसआई उदयवीर सिंह ,एस आई रेनू, एसआई एवं कांस्टेबल दानवीर सिंह, प्रेमवीर, सुशील कुमार, गोपाल सिंह, राकेश, कांति देवी, गीता देवी, सहित आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहें।