राजधानी लखनऊ में भारत के प्रधानमंत्री का होगा आगमन
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की
प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के लखनऊ आगमन के मद्देनजर रात्रि में ए.डी.जी. एस.एन. साबत, आई.जी. एस.के. भगत, मंडलायुक्त मुकेश मिश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा लमार्ट ग्राउंड व लोक भवन का निरीक्षण किया और वहां की जा रही तैयारियो का जायज़ा लिया। निरीक्षण में नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी वैभव मिश्रा, PWD व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लोकभवन में पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रतिमा का होगा उद्घाटन, पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे, पीएम 25 मिनट का संबोधन करेगें।