सरकार निरन्तर गरीबों, असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कटिबद्व:- जिलाधिकारी
हरदोई
ग्राम्य विकास विभाग की ओर से विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत विशिष्ट दिव्यांजन (कुष्ठ रोग से प्रभावित) आवास की चाबी वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स एवं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री आवास के 31, कुष्ठ रोग से प्रभावित 17 तथा जेई/एईएस बीमारी से पीड़ित 07 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास की चाबी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने एवं विभिन्न कार्यो के लिए स्वीकृत पत्र, शहजन का वृक्ष एवं कम्बल प्रदान कियें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, कुष्ठ रोगियों एवं जेई/ईएस से प्रभावित गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये गये है। उन्होने कहा कि सरकार निरन्तर गरीबों, असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कटिबद्व है और ग्राम्य विकास विभाग एवं प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को प्राथमिकता
पर सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगीं।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के 56 लाभार्थियों में से 25 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की चाबी प्रदान की गयी है शेष 31 को यहां जिलाधिकारी महोदय द्वारा आवास की चाबियां प्रदान की गयी है। कार्यक्रम में डीसी एनआरएलएम, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, जेई डीआरडीए राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम में लखनऊ से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया जिसको सभागार में सभी लाभार्थियों ने भी देखा।