सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए दातागंज पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
बदायूं/उसावां
नगर में शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्धारा नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया जहां लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने व साथ ही लोगों में असुरक्षा की भावना को दूर करना था।
नगर सांप्रदायिक सौहार्द को समर्पित नगर है यहां के बाशिंदों को जब-जब परीक्षा हुई है नगर वासी शांति व्यवस्था बनाए रखने की परीक्षा में खरे उतरे है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज के नेतृत्व में नगर में एक बार फिर सुरक्षा को मद्देनजर थाना अध्यक्ष प्रयागराज सिंह समेत भारी पुलिस बल के साथ नगर के लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने की भावना को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुंडीर हेड कांस्टेबल अनिल सहित भारी पुलिस बल एवं महिला आरक्षी साथ थे।