शीत लहर से कपकपाते हुए लोगो को उपजिलाधिकारी ने बांटे कम्बल
बदायूं/सहसवान
उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने सहसवान तहसील क्षेत्र में रात के समय ठंड से सिकुड़ते और कांपते हुए लोगों को ठंड से मुक्ति दिलाने के वास्ते नगर में भ्रमण करते हुए लोगों को कंबल प्रदान किए वहीं उपजिलाधिकारी ने नगर सहसवान में जलने वाले अलावा को भी देखा जहां पर्याप्त मात्रा में अलाव न जलने पर नाराजगी प्रकट की प्रशासकीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वह नगर में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात रहे नगर सहसवान में बीते 3 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है तथा शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उप जिलाधिकारी लाल बहादुर शाम 8 बजे अपनी गाड़ी में कंबलो को भरकर सहसवान नगर का भ्रमण करते गए तथा जहां-जहां उन्हें लोग ठंड से कांपते हुए मिले उन्होंने गाड़ी रोककर कांपते हुए लोगों को कंबल उड़ा कर ठंड से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया तथा कहा कि वह इस कंबल का प्रयोग स्वयं करें।
उपजिलाधिकारी ने नगर सहसवान के मोहल्ला शहवाजपुर पुलिस चौकी, बाजार बिल्सनगंज, बिसौली बस स्टैंड, अकराबाद चौराहा, सहित आधा दर्जन स्थानों को भी चेक किया तथा नगर पालिका परिषद सहसवान द्धारा अलाव जलाए जा रहे हैं परंतु पर्याप्त मात्रा में अलाव ना जलाए जाने से नाराज उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि वह नगर में पर्याप्त मात्रा में अलाव जलावाये जिससे लोग शीतलहर के प्रकोप से बच सकें
उपजिलाधिकारी लाल बहादुर के साथ तहसीलदार दीपक चौधरी, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्रपाल सिंह स्टेनो आशीष सक्सेना, सहित कई तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।