तहसील में एक महिला ने जलती आग में कूदने की कोशिश कि
लखनऊ
तहसील के कर्मचारियों ने महिला को आग में कूदने से बचाया
महिला पांचों बच्चों समेत खुद को जहर खाकर मरने की दे रही धमकी
बीकेटी तहसील के अंतर्गत ग्राम कौड़िया मऊ का मामला
तहसील के अंदर महिला सुनीता के पति सुनील की जमीन को भू माफियाओं ने नशा पिलाकर जमीन को लिखवाया
महिला रजिस्ट्रार से लेकर तहसील के अधिकारियों को रजिस्ट्री कैंसिल कराने की लगा रही गुहार पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर लिया जलती आग में कूदने का फैसला