थाना में खड़ी कबाड़ बाइक के और लोडर गाड़ी की नीलामी के दौरान बोली दाताओं ने काटा हंगामा
बदायूं
थाना परिसर में खड़ी कबाड़ बाइक के और लोडर गाड़ी की नीलामी के दौरान बोली धारकों ने काटा हंगामा नीलामी के दौरान कबाड़ी से सांठगांठ कर कर दी गई बोली स्थगित करने का बोली दाता ने लगाया आरोप उप जिलाधिकारी से से मामले की शिकायत करने का बोलिए दाता बना रहे मन
थाना बिनावर परिसर में खड़ी कबाड़ की 10 बाइक के एक लोडर गाड़ी की शनिवार को प्रशासन द्वारा नियत तिथि पर नीलामी की तारीख लगी थी बोली दाताओं का आरोप है कि गोपनीय तरीके से बरेली और बदायूं के कवाडीयो को नीलामी के बारे में सूचना दी गई थी लेकिन थाना परिसर में इस तरह का कोई पोस्टर चस्पा नहीं किया गया था ना ही कोई सूचना सार्वजनिक की गई थी जिससे गिने चुने लोग ही नीलामी के दौरान पहुंचे नीलामी के दौरान बोली दाता अतुल गुप्ता ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बाइको और एक लोडर गाड़ी की पहली बोली ₹ सत्तर हजार पाँच सौ रूपया लगाई जबकि बरेली से आए कबाड़ी ने उन्हीं गाड़ियों की बोली सत्तर हजार सौ लगाई थी कम राशि की बोली लगाने वाले बोली दाता को नीलामी की गाड़ियां दे दी गई जिससे आक्रोशित मौके पर एकत्र हुए।
बोली दाताओं ने काटा हंगामा और उप जिला अधिकारी के समक्ष मामले की शिकायत करने का बनाया मन इस सम्बन्ध मे तहसीलदार सदर रामनयन सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार हृदेश वर्मा मौके पर पहुंचे थे उन्होंने बताया कि बोली का निर्धारित समय के दौरान एक बोली दाता ने सत्तर हजार सौ रुपए बोली लगाई थी इसके बाद एक दो तीन की गिनती वोलकर अवगत कराया कि और कोई आगे की बोली बोलने वाला है लेकिन कोई नहीं बोला जब एक 123 की गिनती की गिनती खत्म हो गई उसके बाद व्यक्ति ने सत्तर हजार पाँच सौ रूपया की बोली लगाई लेकिन बोली का समय समाप्त हो चुका उसके बाद कुछ लोग विरोध करने लगे थे अगर उनको आपत्ति है तो वह उप जिला अधिकारी के यहां बोली से 10% अधिक राशि जमा कर आपत्ति दार्ज कर सकते हैं