उपजिलाधिकारी ने ग्राम खंदक के आवासीय नगर सहसवान के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनुपस्थित 37 छात्राओं होने पर प्रधानाध्यापक को बताओ नोटिस
उपजिलाधिकारी ने ग्राम खंदक के आवासीय नगर सहसवान के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनुपस्थित 37 छात्राओं होने पर प्रधानाध्यापक को बताओ नोटिस
सहसवान/बदायूं
उपजिलाधिकारी लाल बहादुर द्वारा गत दिवस ग्राम कारण खंदक के आवासीय नगर सहसवान के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अनुपस्थित 37 छात्राओं के विद्यालय की जिलाधिकारी को भेजी गई | जांच आख्या रिपोर्ट के उपरांत प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जांच आख्या देने को कहा है|
ज्ञात रहे गत दिवस उपजिलाधिकारी लाल बहादुर ने सहसवान बदायूं मार्ग पर ग्राम खंदक के निकट एक ही परिसर में सहसवान विकास खंड व नगर सहसवान के आवासीय कस्तूरबा आवासीय विधालय का औचक निरीक्षण किया |
निरीक्षण के दौरान मिली भारी अनियमितताओं की जांच आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की थी|
उपजिलाधिकारी द्धारा जिलाधिकारी को नगर सहसवान के आवासीय कस्तूरबा विद्यालय की जांच आख्या रिपोर्ट में कक्षा 6 में 18 बच्चें, कक्षा 7 में 10 बच्चें, कक्षा 8 में 9 बच्चें कुल 37 छात्राएं अनुपस्थित रहने पर व विद्यालय के आवासीय परिसर की खिड़की के फाइबर टूटे होने बाउंड्रीबॉल नीची होने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक को विद्यालय के शिक्षण कार्य में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए तथा जांच आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की है|