व्यापारियों ने ऑनलाइन कंपनियों का किया जोरदार विरोध
लखनऊ
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा आज भारत बंद के जरिए ऑनलाइन कंपनियों का विरोध किया गया वही इंदिरा नगर के नीलगिरी चौराहे पर व्यापारियों ने ऑन लाइन कंपनियों का पोस्टर फूंक कर अपना विरोध जताया और पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया अपना विरोध जताते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के करता गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों के कारण दुकानदारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनका व्यापार दिन-ब-दिन ठप होता जा रहा है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा जो किया जा रहा है उससे देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी उन्होंने कहा कि यदि ऐसे ही विदेशी कंपनियों को बढ़ावा मिलता रहा तो हम लोग अपनी दुकानों में ताला लगाकर सड़क पर आ जाएंगे संदीप बंसल ने कहा कि- "अगर ऐसे ही रहा तो अपनी दुकानों में ताला लगाकर चाभियाँ भारत सरकार को दे देंगे" संदीप बंसल समेत बड़ी संख्या में वैपरियों ने अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी तमाम विदेशी और ऑनलाइन कंपनियों का जमकर विरोध किया और उसके खिलाफ नारेबाजी भी किया।