सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव सीएए, एपीआर और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं के प्रदर्शन में पहुचें और संबोधन किया

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव सीएए, एपीआर और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं के प्रदर्शन में पहुचें और संबोधन किया बरेली ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने CAA, APR और NRC के खिलाफ आज निजामुद्दीन जाफराबाद और खजूरी में महिलाओं द्वारा दिए जा रहे धरने को संबोधित किया और सरकार द्वारा लाए गए CAA, APR और NRC पर विशेष चर्चा करते हुए लोगों को बताया कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाता तब तक पूरे देश में जहां-जहां धरना प्रदर्शन के जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं उसमें मुस्लिम मजलिस के तमाम जिम्मेदार भाग लेकर विरोध कर रहे हैं खजूरी में श्री मंसूरी ने बताया कि मुस्लिम किस पार्टी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कानूनों के खिलाफ एक याचिका भी दायर की गई है।  आज के धरने प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में जहां महिलाएं उपस्थित थे वही किन्नर समाज के लोगों ने भी आकर धरने का समर्थन किया है और बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे

गेट खुलवाने को लेकर सीएमएस को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल को सीएमएस ने दिखाई अपने पद की हनक

गेट खुलवाने को लेकर सीएमएस को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल को सीएमएस ने दिखाई अपने पद की हनक वाराणसी / रामनगर नगर के समाजसेवियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल श्री नारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पीछे वाले गेट को खुलवाने के उद्देश्य से सीएमएस डॉ. कमल किशोर से मिलकर पत्रक सौपा। सीएमएस ने पहले तो पत्रक लेने से यह कहते हुए इनकार करना शुरू किया कि शासन के आदेशानुसार गेट बंद कराया गया है और प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों से आपा खोते हुए बात करना शुरू कर दिए लेकिन प्रतिनिधि मंडल के अनुनय विनय के आगे आखिरकार उन्हें झुककर पत्रक लेना पड़ा। प्रतिनिधित्व करने वाले श्री नारायण द्विवेदी ने सीएमएस को जनहित से जुड़े  इस मुद्दे पर सात दिन की मोहलत दी है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रामकुमार यादव, धनंजय साहनी, कृपा शंकर यादव, उमेश सोनकर, श्याम सेठ, हीरालाल यादव, विरेंद्र यादव, बलिराम पांडे, अरुण जायसवाल और बाबा पाल सहित अन्य लोग थे। साथ ही ट्वीटर सोशल मीडिया के माध्यम से शोध छात्र व समाज सेवी आनंद कश्यप ने श्री नरेन्द्र मोदी व प्रधानमंत्री कार्यालय, योगी जी व मुख्यमंत्री ...

रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति परिवार ने मनाई बसंत पंचमी

रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति परिवार ने मनाई बसंत पंचमी लखनऊ बसंत पंचमी का त्योहार यहां धूम धाम से मनाया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। वहीं चौखटों पर जौ की बालियां लगाकर हरियाली और खुशहाली की मनौती मांगी गई। बेटियों के नाक, कान छेदने के लिए स्वर्णकारों के यहां लोगों की भीड़ दिखी।  जबकि उत्तर प्रदेश जिला लखनऊ के गायत्री विद्या पीठ मंदिर में रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू जी एवं जिला लखनऊ उपाध्यक्ष पूनम हिन्दू जी ने अपने समस्त नारी शक्ति सदस्यों के साथ में माँ सरस्वती जी की पूजन अर्चना एवं भजन कीर्तन कर बहुत ही धूम धाम से हर हर महादेव एवं भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जयकारे भी लगाई सभी बहनो ने मिलकर एवं माँ सरस्वती जी से अपने सभी हिंदू समाज के असहाय पीड़ित हिन्दुओ की रक्षा हेतु भी पूजन हवन किया गया।  इस दौरान राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू जी, जिला लखनऊ उपाध्यक्ष पूनम हिंदू जी, जिला लखनऊ सचिव अर्चना हिंदू जी एवं समस्त नारी शक्ति की सदस्यगण एवं पदाधिकारी सहित कई अभिभाव...

रुद्र शक्ति सेना ने महिलाओं कि विभिन्न समस्याओं के निदान व मदद के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए

रुद्र शक्ति सेना ने महिलाओं कि विभिन्न समस्याओं के निदान व मदद के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए  लखनऊ वुमंस हेल्पलाइन नंबर पूरे भारत देश के लिए  7870300070 /7354803111  राजधानी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7354783111/ 7870300070/ 9334005115/ 8002944469  महिलाओं की मदद के लिए नंबर कोई भी महिला समस्याओं में है तो लगाए इस नंबर पर फोन, भारत के देशभर में करता है काम महिलाओं की मदद के लिए रुद्र शक्ति सेना संस्थापक महोदय श्री अनमोल हिंदू जी ने नंबर जारी किए हैं।  महिलाओं की मदद के लिए रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के संस्थापक महोदय श्री अनमोल हिंदू जी ने नारी शक्ति हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इस कार्य की पूरी जिम्मेदारी नारी शक्ति राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू जी को आज दी गई एवं राष्ट्रीय सदस्य रीना हिंदू जी ने जिम्मेदारी लेते ही कहा कि भारत के समस्त पीड़ित महिलाओ की समस्याओं का समाधान करने हेतु मे सदा तत्पर रहूंगी और भारत के सभी राज्यों के बहने भी इस कार्य मे मेरा भरपूर सहयोग करती आई है और मैं आगे भी आशा करती हूँ कि वो यूही निस्वार्थ भाव से असहाय पीड...

अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर  संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर हुआ विवाद पुलिस ने की कार्यवाही के दर्ज

अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर  संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर हुआ विवाद पुलिस ने की कार्यवाही के दर्ज लखनऊ अवैध मूर्ति लगाने वाले लोगों के खिलाफ धारा 107, 16, 151 की कार्रवाई कि गई है इटौंजा क्षेत्र के नगर पंचायत महोना के वार्ड संख्या 1 कैसर मऊ में कुछ लोग संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को जबरदस्ती सरकारी भूमि पर लगाना चाहते थे लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध एवं नगर पंचायत महोना प्रशासन ने पुलिस की मदद से सरकारी भूमि पर संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर रोक लगा दी स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कुछ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है जिसके बाद पुलिस और अवैध मूर्ति लगाने वालो के बीच में वाद विवाद भी हुआ ग्रामीणों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया।   इटौंजा पुलिस थाना प्रभारी नंदकिशोर व पुलिस चौकी महोना के प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि - सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित कार्यवाही की गई हैं।" सूत्रों के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके बाबा साह...

अवैध शराब बेचने वाला एक व्यक्ति को बिनावर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब बेचने वाला एक व्यक्ति को बिनावर पुलिस ने किया गिरफ्तार बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूं द्वारा अवैध शराब बेचने तथा परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा ग्राम चंदौरा के पास से अभियुक्त महावीर पुत्र रामसहाय सिंह निवासी ग्राम चंदौरा थाना बिनावर को 20 लीटर नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 15 / 20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है

आंसर-की में नहीं होगा बड़ा उलटफेर, प्रश्नों पर आई आपत्तियां खारिज होने के पूरे आसार

आंसर-की में नहीं होगा बड़ा उलटफेर, प्रश्नों पर आई आपत्तियां खारिज होने के पूरे आसार प्रयागराज  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 में शामिल होने वाले लाखों परीक्षार्थी भले ही उत्तरकुंजी से बड़ी उम्मीद लगाए हैं, लेकिन दो दिन बाद घोषित होने वाली उत्तरकुंजी में बड़ा उलटफेर होने के संकेत नहीं हैं। कुछ गिने-चुने प्रश्नों के जवाब ही बदल सकते हैं, जिससे परीक्षा उत्तीर्ण होने के कगार पर खड़े परीक्षार्थियों को तो राहत मिल जाएगी, लेकिन अधिकांश परीक्षार्थी निराश ही होंगे। विषय विशेषज्ञों ने अधिकांश प्रश्नों के जवाब पर हुई आपत्तियों को प्रमाण के साथ खारिज किया है।  यूपी टीईटी में पूछे गए सवालों पर 17 जनवरी के मध्य रात्रि तक 2374 अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनमें 1034 की सशुल्क व 1340 ने बिना शुल्क जमा किए आपत्ति की थी। शुल्क के अभाव में 1340 आपत्तियां पहले की खारिज हो चुकी हैं क्योंकि शासनादेश में स्पष्ट प्राविधान है कि बिना शुल्क जमा किए किसी आपत्ति पर परीक्षा संस्थान विचार नहीं करेगा। आठ जनवरी को परीक्षा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर कराई गई थी।  परीक्...

घूस लेते राजस्व निरीक्षक का वीडियो हुआ वायरल, DM ने किया निलंबित

घूस लेते राजस्व निरीक्षक का वीडियो हुआ वायरल, DM ने किया निलंबित प्रारंभिक जांच में पुष्टि के बाद राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई। एसीएम चतुर्थ को सौंपी गयी मामले की जांच। लखनऊ भ्रष्टाचार कर्मियों की संपत्तियों की जांच होगी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अमल करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद एक राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया। डीएम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट को मामले की जांच सौपी है। राजस्व बकाया वसूली के लिए राजस्व निरीक्षक मुहम्मद इलियास का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह जमीन की मनमाफिक पैमाइश रिपोर्ट लगाने के लिए पीडि़त से पैसों की मांग कर रहा था। हालांकि वीडियो में उसका चेहरा स्पष्ट नहीं था लेकिन शिकायत और इलियास के क्षेत्र का मामला होने पर एसडीएम ने पूरे मामले की गहन छानबीन कर डीएम को रिपोर्ट सौपी। एसडीएम अभिनव रंजन द्वारा वीडियो की प्रारंभिक जांच में इलियास द्वारा घूस लेने की पुष्टि हुई।  इस पर डीएम ने एसडीएम की रिपोर्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया। डीएम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट...

दिन दहाडे पशु पैरावेट को अज्ञात युवक गोली मारकर फरार

दिन दहाडे पशु पैरावेट को अज्ञात युवक गोली मारकर फरार बदायूं / सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सादपुर मार्ग पर एक पशु पैरावेट को अज्ञात युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया समाचार लिखे जाने तक घटना की थाना कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई थी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहरी निवासी बृजेश कुमार पुत्र सुनील पशु पैरावेट है। जिसको 1 बजे के लगभग किसी व्यक्ति ने मोबाइल से सूचना देकर अपने घर बुलाया था। घर बुलाने के उपरांत उपयोग बृजेश कुमार डाक बंगला पहुंचा जहां से वह कॉल करने वाला व्यक्ति उसे मिल गया और वह उसकी बाइक पर बैंठकर गांव सादपुर मार्ग पर जाने लगा जहां बाइक पर बैंठा व्यक्ति बृजेश को गोली मारकर फरार हो गया।  घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार स्कूली बच्चों को मारी जबरदस्त टक्कर बच्चे हुए घायल

अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार स्कूली बच्चों को मारी जबरदस्त टक्कर मुज़फ्फरनगर थाना शहर कोतवाली अंतर्गत रुड़की रोड पर तेज रफ़्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब स्कूटी सवार दो स्कूली बच्चे रुड़की रोड पर गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में जा रहे थे तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में लेकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया और ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार होने लगा। घटना स्थल के आस पास लोगों ने साहस दिखाते हुए ट्रक चालक को ट्रक सहित जहां पुलिस के हवाले कर दिया वहीं घायल स्कूली बच्चों को यूपी 112 की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया । जहां जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों घायल बच्चों को रैफर कर दिया दोनों बच्चे नई मंडी थाना क्षेत्र के भरतीय कॉलोनी निवासी बताए जा रहे हैं।

छात्र का अपहरण करने के बाद हत्या कि गई के मामले में दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा

छात्र का अपहरण करने के बाद हत्या कि गई के मामले में दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा मुज़फ्फरनगर  कोर्ट ने 80-80 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया जानसठ के ग्राम वाजिदपुर में हुई थी को घटना 17 फरवरी 2013 को थाना जानसठ के ग्राम वाजिदपुर में कक्षा दस के 15 वर्षीय छात्र चेतन उर्फ आदित्य का अपहरण कर हत्या के मामले में आरोपी अर्जुन पुत्र भामा शाह व अमित उर्फ बबलू पुत्र भोपाल को कोर्ट ने आज उम्र कैद की सज़ा सुनाई है। साथ ही दोनों आरोपियों पर 80-80 हज़ार रुपए का जुर्माना किया गया है। कोर्ट ने अपहरण के आरोप में दस वर्ष सज़ा व 10-10  हज़ार का जुर्माना व हत्या में उम्रकैद व 50-50 हज़ार का जुर्माना व  सबूत नष्ट करने के आरोप में सात वर्ष की सज़ा व 20-20 हज़ार का जुर्माना किया है। कोर्ट के आदेशानुसार सभी सज़ाए एक साथ चलेंगी, आरोपियों में अर्जुन घटना से ही जेल में था। मामले की सुनवाई एडीजे 13 ओमबीर सिंह की कोर्ट में  एडीजीसी ओम प्रकाश उपाध्याय ने पैरवी की। गत 17 फरवरी 2013 को ग्राम वाजिदपुर में बालेन्द्र का पुत्र चेतन सब्ज़ी लेने जानसठ गया था, किन्तु वह घर वापस नही लौटा और लापता हो गया बाद में...

सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य स्कूल के छात्रो ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली

सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य स्कूल के छात्रो ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली  बरेली   तहसील मीरगंज के ग्राम हुरहुरी में सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य स्कूल स्कूली बच्चों ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों को रवाना किया बच्चों ने भी जोश और खरोश के साथ राष्ट्रीय देश भक्ति के गीतों के तराने गाऐ।  स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी का ब्राह्मण ग्राम दूरी के मुख्य चौराहों व गलियों में किया इस अवसर पर स्कूली बच्चों को ग्रामीणों ने उनका हौसला बढ़ाते हुए बच्चों के साथ प्रभात फेरी में भ्रमण किया स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को देश आजाद होने के इतिहास के विषय में विस्तृत जानकारी दी भारत के संविधान और उसके मूलभूत अधिकारों का भी महत्व समझाया ग्राम दूरी के सम्राट चंद्रगुप्त के स्कूल पर आयोजन होने वाले 71वें गणतंत्र दिवस के सभी ने प्रोग्राम की खूब सराहना की। स्कूल के प्रबंधक सोमपाल मौर्य प्रधानाचार्य विजेंद्र पाल सिंह हर पाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक संघ के मंडल उपाअध्यक्ष अजय कुमार  जगदी...

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार बदायूं

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूं द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 429/18 धारा 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं 420 467 468 471 आईपीसी के अभियुक्त बसंत राम पुत्र सियाराम निवासी कुंदरा थाना बिनावर जिला बदायूं को मालगांव फाटक से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार सुधा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा गया।

ठंड से गोवंशिय पशु की मौत गोशाला ना होने से क्षेत्र के पशुओं बेहाल

ठंड से गोवंशिय पशु की मौत गोशाला ना होने से क्षेत्र के पशुओं बेहाल  बदायूँ पशु दम तोड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन के कान पर जु तक नही रेंग रही हैं  ठंडी अपने चरम पर पहुंच चुकी है तेज पछुआ हवाओं से बढ़ी गलन ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गोशाला ना होने से क्षेत्र में घूम रहे गोवंशीय पशुओं का हाल अत्यंत बुरा है। ग्राम प्रधान व प्रशासन की लापरवाही से गोवंशीय ठंड में ठिठुर कर अपना दम तोड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन के कान पर जु तक नही रेंग रही हैं ताजा मामला कस्बा खितौरा का है । ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार की   देर शाम को खितौरा भगबन्त में एक छुट्टा गाय ने ठंड की वजह से दम तोड़ दिया आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कटते हुए रात में ही गाय को दफना दिया।

अवैध शराब बेचने और परिवाहन करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

अवैध शराब बेचने और परिवाहन करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के आदेश अनुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान के तहत अवैध शराब बेचने तथा परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा अभियुक्त तसव्वर पुत्र बाबू निवासी बिनावर तथा अभियुक्त कल्लन पुत्र अलाउद्दीन निवासी बड़ी मस्जिद कस्बा व थाना बिनावर को 10 10 लीटर कुल 20 लीटर नाजायज शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया गया।  इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 13 / 20 तथा 14 / 20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गणों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

धर्म जागरण मंच के बैनर तले पूजन कार्यक्रम संपन्न

धर्म जागरण मंच के बैनर तले पूजन कार्यक्रम संपन्न वाराणसी/रोहनिया रोहनिया के ग्राम सभा कादीपुर में धर्मजागरण मंच के बैनर तले भारत माता एवं रविदास पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में रविदास समिति के अध्यक्ष संतलाल एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित हुए भारत माता की तस्वीर पर पुष्प चढाऐं और लोगो को अपने विचार से लोगो को अवगत कराया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्म जागरण प्रमुख काशी जिला दिवाकर, गौ सेवा प्रमुख काशी जिला राम नारायण, गणपत, प्रमोद, महेश, रामविलास और मोनू आदि क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अधिवक्ता पत्रकार आसिम अली के भाई को टॉप आने पर कॉलेज ने किया सम्मानित

अ धिवक्ता पत्रकार आसिम अली के भाई को टॉप आने पर कॉलेज ने किया सम्मानित सहसवान, अधिवक्ता व पत्रकार आसिम अली के सबसे छोटे भाई फरहान अली ने बरेली के श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस से ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन (ओटी टेक्निशियन) कोर्स में प्रथम वर्ष में ब्रांच में टॉप करने पर आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालेज द्वारा बीस हजार रुपए का चेक वह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। टॉप आने पर फरहान अली ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने  भाई डॉक्टर मोहम्मद उवैस पिता आसिफ अली एडवोकेट व शिक्षकों को दिया उन्होंने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली है उन्हें हमेशा अभिभावक भाई व टीचरों का साथ मिला ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषक समुदाय आदर्श विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषक समुदाय आदर्श विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया हरदोई आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषक समुदाय आदर्श विद्यालय में ध्वजारोहण करते हुए पूर्व चेयरमैन हाजी वलीमोहम्मद इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कौशल मिश्रा, विष्णु कटियार, दिनेश अवस्थी, नवी अहमद ख़ां, बाबा प्यारे दास, पंडित राजकुमार मिश्रा, मुन्नू बाबा, सभासद इस्लामुद्दीन, सभासद रविन्द्र कश्यप, वंशी ख़ां, हबीब सागरी, कमलेश अर्कवन्शी, सालिकराम, मेवाराम, आपरेटर हरिशंकर मिश्रा, इदरीस अहमद,खुर्शेद शाह, पूर्व सभासद रामशरण, पूर्व सभासद विनोद कश्यप, रहीस गाजी, शकील अहमद, शोएब मलिक, नवी मोहम्मद, हफीज वकरकसाव, मोहम्मद आसिफ प्रधान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके उपरांत नेहरू युवा केंद्र की ओर से पूर्व चेयरमैन हाजी वलीमोहम्मद को सम्मानित किया गया हम तो ये कहते हैं जो जिसका है ईमान रहे हम तो ये कहते हैं गीता रहे कुरआन रहे हम तो यह कहते हैं इंसान है इंसान रहे हो किसी धर्म का हिन्दू के मुसलमान रहे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पे देश भक्ति गीत पर बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

गणतंत्र दिवस के अवसर पे देश भक्ति गीत पर बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वाराणसी / रोहनिया रोहनिया आज दिन रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी गोविंदाश्रम विद्या मंदिर ग्राम सभा देउरा के प्रांगण में झंडा फहरा कर प्रांगण में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण सिंह व प्रबंधक दीनानाथ सिंह द्वारा देश भक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया इसके अलावा गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बच्चों को अपने भारत देश के संविधान के बारे में जानकारी दिए और वह देश के प्रति अपने अधिकार और जिम्मेदारियों को  समझने की बात कही कार्यक्रम में मौजूद बालगोविंद राम,उप प्रबंधक मुरारी सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य अंबिका पांडे, प्रबंधन समिति धीरेंद्र होरी पाल,पूर्व प्रधान छोटे यादव, सदानंद सभा के करुणाकर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, नरेश शर्मा, राजनाथ शिव धनीराम, कृपा दुबे, विवेक पांडे, रविंद्र नारायण सिंह के साथ आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

71वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहरा कर राष्ट्रगान गाकर देश की उन्नति का लिया संकल्प, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन के वाराणसी कार्यालय पर हुआ आयोजन

71वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहरा कर राष्ट्रगान गाकर देश की उन्नति का लिया संकल्प गणतंत्र दिवस के अवसर पर  प्रदेश सचिव ने लोगों से अपने संविधान और अधिकार को समझने की बात कही :- ओ पी कश्यप वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन के वाराणसी कार्यालय पर प्रदेश सचिव ओ पी कश्यप की अगुवाई में 71वें गणतंत्र दिवस समारोह झंडा फहरा कर वहां मौजूद रहे सभी लोगों ने अपने देश के संविधान के महत्व को समझा इसी के साथ लोगों ने साथ मिलकर संकल्प भी लिया की हम अपने भारत के संविधान का सदैव सम्मान करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद एडवोकेट संतोष कश्यप, प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सिंह, प्रदेश सचिव शिल्पा सिंह, मधुबाला, फूलचंद्र विश्वकर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, शाहबाज खान, प्रमोद कुमार वर्मा,सूर्या राय, आनंद मिश्रा, मुशील अहमद, एम पी शुक्ला, विशाल गुप्ता और मनीष कश्यप के साथ आदि लोग मौजूद रहे।

गणतंत्र के सच्चे सिपाही लड़ते है अशिक्षा से- प्रणय

गणतंत्र के सच्चे सिपाही लड़ते है अशिक्षा से- प्रणय सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हैं बालिकाओं को वाराणसी / रोहनिया समाज में शिक्षक प्रणय कुमार सिंह ने बालिका शिक्षा तथा ग्रामीण बालकों को शिक्षित करने का जो अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है उसे क्षेत्र में काफी सराहा जाता है।  प्रणय ने जिस तरह से हर एक बालक बालिकाओं की स्कूल ले जाने तथा उन्हें पढ़ाने को प्रयत्नशील रहते हैं उससे समाज में उनका कद और भी बढ़ा है। समाज सेवक रहे  प्रणय कुमार सिंह का सामाजिक मुद्दों को लेकर कार्य करने के कारण पहले से भी अपना रुतबा है। गंगापुर इंटर कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए इन्होंने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन और भी मजबूती से किया  है। लिहाजा ग्रामीण क्षेत्र में इन्हें छात्रों और अभिभावकों से बेहद सम्मान मिलता है। बालिका शिक्षा के लिए विशेष संकल्प लेने वाले श्री सिंह क्षेत्र के अभिभावकों से मिलकर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।  यदि किसी कारणवश लड़कियां स्कूल नहीं आती या आना बंद कर देती तो वह उनके घरों तक जाते हैं और माता-पिता से बातचीत कर लड़कियों को पुनः विद्यालय...

खितौरा में गन्ने की ओवर लोड ट्राली ने बिजली के खम्बे तोड़ें, विधुत आपूर्ति हुई ठप

गन्ने की ओवर लोड ट्राली ने बिजली के खम्बे तोड़ें, विधुत आपूर्ति हुई ठप बदायूँ  खितौरा बीती रात करीब साढ़े दस बजे  के करीब  गन्ना लादकर ला रही ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली ने कस्बा खितौरा में मेन रोड  पर लगे बिजली के खम्बे  तोड़ दीये जिससे कस्बे की विधुत आपूर्ति ठप हो गई ।सहसवान की तरफ से गन्ना लाद कर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने विजली के खंभे में टक्कर मार दी। जिससे खंभा टूटकर सड़क पर गिर गये  ।इस बजह से कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।गन्ने की  ट्राली ओवर लोड होती हैं।  जहां उनमें क्षमता से अधिक वजन भरा होता है वही उसके चालक को अपने पीछे आने वाला वाहन भी दिखाई नहीं देते हैं। जिससे कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं। ओवर लोड होने के चलते ट्राली काफी ऊपर  तक भरी होती हैं।  इसी ट्राली में किसी तरह बिजली के तार फँस गये इन्हीं तारो के फसाने से कई खम्बे धराशायी हो गए जिससे कस्बे की विधुत आपूर्ति ठप हो गई। कस्बेवासियों ने जल्द ही समस्या के समाधान की मांग की है।

गणतंत्र दिवस पर अपने देश के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता हैं स्कूलो के रंगारंग कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

गणतंत्र दिवस पर अपने देश के प्रति बच्चों का उत्साह देखते ही बनता हैं स्कूलो के रंगारंग कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग इस छोटे बच्चे में भरी है देश प्रेम की भावना हैं वाराणसी  डी.ए.वी(DAV) स्कूल के कक्षा यू.के.जी(UKG) में पढ़ रहे कुमार आदविक उनको अपने भारत देश से अत्यधिक लगाव है।  कुमार आदविक के पिता राकेश कुमार ने बताया कि भारत में मनाए जाने वाले तीन राष्ट्रीय पर्वों में से एक गणतंत्र दिवस है अन्य दो स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती हैं। गणतंत्र दिवस हर साल २६ जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था।इस दिन दिल्ली के अलावा और भी दूसरी जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम होते हैं।  झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया जाता है और उन्होंने अपने बेटे कुमार आदविक के बारे में बताया की मेरा बेटा शुरू से ही देशभक्त और देश प्रेमी है स्कूल में देशभक्ति से रिलेटेड कोई भी कार्यक्रम होता है तो मेरा बेटा उससे बढ़ चढ़ कर भाग लेता है अपने बेटे के अंदर अपने देश के प्रति ऐसी भावना को देखकर मुझे अपने देश के साथ-साथ अपने ऊपर भी गर्व होता है।  इसके अलावा कु...

जनपद हरदोई की वार्षिक जिला योजना (2020-21) परिव्यय शासन द्वारा निर्धारित किया

जनपद हरदोई की वार्षिक जिला योजना (2020-21) परिव्यय शासन द्वारा निर्धारित किया हरदोई  जिला योजना 2020-21 के अन्तर्गत जनपद हरदोई को रूपये- 63842.00 लाख रूपये का परिव्यय शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जो विगत योजना वर्ष 2019-20 से रूपये- 5567.00 लाख अधिक है। वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत विभागों को अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष रूपये- 58275.00 लाख के सापेक्ष रूपये- 39401.06 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है। जिसके सापेक्ष रूपये- 38711.74 लाख की धनराशि विभिन्न विभागों द्वारा व्यय कर ली गयी है, जो अवमुक्त धनराशि का 98.25 प्रतिशत है।  जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु शासन की मंशा के अनुरूप उपलब्ध कराये गये परिव्यय के सापेक्ष योजना तैयार की गयी है। प्रस्तावित कार्यो का विवरण निम्नवत  है:-  भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल मिशन आॅन आयल शील्ड एवं आयल पाम योजना हेतु रूपये- 32.00 लाख, राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना हेतु रूपये- 343.85 लाख,  प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु रूपये- 174.40 लाख, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण हेतु रूपये- 8030.04 लाख, मनरेगा योजनान्तर्गत रूपये- 27300.00 लाख, सर्वशिक्षा अभ...

डाक अधीक्षक एसके जैन ने हरदोई को प्रदेश में दिलाया पहला स्थान , 12682 खाते खोल कर देश में तीसरे स्थान पर किया कब्जा

डाक अधीक्षक एसके जैन ने हरदोई को प्रदेश में दिलाया पहला स्थान  * 12682 खाते खोल कर देश में तीसरे स्थान पर किया कब्जा हरदोई डाक अधीक्षक एसके जैन के कुशल निर्देशन में जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता खोलने का महा अभियान चलाया गया।  इस मैगा अभियान में जिले में 12682 खाते खोलकर प्रदेश में जहां पहले स्थान पर झंडा फहरा दिया है वही देश में तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करा दिया है डाक अधीक्षक श्री जैन के अलावा सहायक डाक अधीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक विभोर मिश्रा ने संयुक्त रूप से इस अभियान को सफल बनाने के लिए जो भरसक प्रयास किया उसका नतीजा प्रदेश में प्रथम स्थान के रूप में सामने आया जिले के इस अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए श्री जैन ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। मेगा अभियान की शुरुआत गुरुवार की रात्रि 12:01 से हुई जो गुरुवार की रात्रि  12:00 बजे तक चलता रहा जिले के 294 डाकघरों ने इस मेगा अभियान में अपना निष्ठा पूर्वक सहयोग दिया डाक अधीक्षक ने बताया कि इस मेगा अभियान...

रहस्यमयी हालात में घर पहुंची लापता हुई शिक्षिका, शिक्षिका का बयान बदमाशों ने बेहोश कर लूटा, सड़क किनारे फेक दिया

रहस्यमयी हालात में घर पहुंची लापता हुई शिक्षिका, शिक्षिका का बयान बदमाशों ने बेहोश कर लूटा, सड़क किनारे फेक दिया लखनऊ / हरदोई लखनऊ के सआदतगंज निवासी सुचिरानी गुप्ता पुत्री दिलीप गुप्ता संडीला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सोम में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। मंगलवार को वह स्कूल से छुट्टी के बाद बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार से मिलकर घर के लिए चली गयीं। शाम करीब 6 बजे वह मैजिक से लखनऊ के लिए निकली थी सहायक शिक्षिका। यूपी के हरदोई जिले के संडीला के प्राथमिक स्कूल में तैनात सहायक शिक्षिका सूचिरानी गुप्ता रहस्यमयी हालात में अपने घर पहुंच गई है। परिजन के मुताबिक रास्ते में लूटपाट के बाद सूचि को बदमाशों ने बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया था। सुबह होश आने पर सूचिरानी ने अपने को पारा इलाके में पाया, जहां से वह किसी तरह दोपहर को घर पहुंची हैं। शिक्षिका के सकुशल घर पहुंचने पर परिजन सहित साथी शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। खोजबीन में जुटी मलिहाबाद पुलिस ने सआदतगंज स्थित आवास पर पहुंचकर शिक्षिका के बयान दर्ज किए। बता दें लखनऊ के सआदतगंज निवासी सुचिरानी गुप्ता पुत्री दिलीप गुप्त...

युवा समाजसेवी और युवा पत्रकार दोनों ने दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करने का लिया संकल्प

युवा समाजसेवी और युवा पत्रकार दोनों ने दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करने का लिया संकल्प वाराणसी/रोहनिया रोहनिया क्षेत्र के तेजतर्रार पत्रकार मयंक कश्यप जो अपने धारदार लेखनी के लिए जाने जाते है और रोहनिया क्षेत्र के दो युवा समाजसेवी राहुल कुमार पांडे और शिवम मिश्रा जिनका समाज उत्थान में बराबर योगदान रहता है। आज ये तीनो समाजसेवी एक जगह एकत्रित होकर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर दबे कुचले वर्ग के लोगों की सहायता एवं उनकी आवाज को बुलंद करने का संकल्प लिया।

घनी बस्ती से होकर गुजर रहे लोडिंग वाहनों की रोक हेतु सपा नेता ने अधिशासी अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र, बदायूं

घनी बस्ती से होकर गुजर रहे लोडिंग वाहनों की रोक हेतु सपा नेता ने अधिशासी अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र बदायूं सहसवान इस्लामनगर रोड एवं मेन बाजार से बाईपास रोड को जाने वाले लोडिंग ट्राला दूध की गाड़ियां अब से पहले कूँचे वाली गली से गुजरती थी और इस गली के रोड पर काफी जगह आबादी से बाहर हैं। लेकिन नगर पालिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से अब ये वाहन साहबगंज चौराहे से पूर्व दिशा को जाने वाले बाईपास मार्ग को निकलने के लिए वार्ड 13 एवं वार्ड 14 से होकर गुजरते है जिसमे घनी आबादी हैं जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सपा नेता सरताज अल्वी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिल्सी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा और अल्वी ने अधिशासी अधिकारी से इस रोड पर भी नो एंट्री गेट लगवाने की मांग की। रिज़वान सिददीकी, नाजिम अल्वी,भगवान सिंह, मदन लाल शाक्य, आदेश राठौर, नाजिम सिददीकी, बालकृष्ण शर्मा, पूरन शर्मा, सोनू ठाकुर, पान सिंह, जगमोहन शर्मा, शाहनवाज़ अल्वी व सुनील पाली आदि लोग उपस्थित रहे।

एम.आर. के मेमोरियल स्कूल में दांतों और आंखों के चेकप कैंप का आयोजन किया गया

एम.आर. के मेमोरियल स्कूल में दांतों और आंखों के चेकप कैंप का आयोजन किया गया बदायूं एम आर के मेमोरियल  स्कूल मोहल्ला शहवाजपुर कटरा सहसवान बदायूं में एक कैंप कार्यालय दांतों और आंखों का स्कूल के काफी बच्चों ने दांतों को दिखाया कम से कम संख्या ढाई सौ चेकअप आंखें भी चेक कराएं स्कूल के आसपास की महिलाओं ने भी अपने आंखें और दांत और आकर चेक करवाएं अपने काफी भीड़ लगी रही एम आर के मेमोरियल स्कूल मोहल्ला शहवाजपुर कटरा सहसवान बदायूं स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद रहा। आंखों के डॉक्टर बदायूं से आए डॉक्टर फरहान दांतो के डॉक्टर यासिर खान प्रिंस दातों के दूसरे डॉक्टर रूबेद खान काशिफ अली खान समाजसेवी में लगवाया अपने स्कूल में दांतो का कैंप काशिफ अली खान ने अपने मोहल्ले वासियों को भी दांतों को और आंखों को अच्छी तरीके से मरीजों को दिखलाया काशिफ अली खान ने अपने स्कूल के सारे बच्चों को भी अच्छी तरीके से दिखलाइए और आंखों के लिए चेकअप कराया मौजूद रहा।  सारा स्कूल का स्टाफ काशिफ अली खान यासिर खान डॉक्टर प्रिंस आंखों के डॉक्टर फरहान साहब और दूसरे दांतो के डॉक्टर रूबेद खान आदि मौजूद रहे।

चौकिंग कर रही पुलिस टीम को ट्रक चालक ने कुचला, दरोगा की मौत दो सिपाही घायल बरेली

चौकिंग कर रही पुलिस टीम को ट्रक चालक ने कुचला, दरोगा की मौत दो सिपाही घायल बरेली थाना चैनपुर के एसएसआई रणधीर सिंह व पुलिस बल के साथ शाम की गश्त कर रहते हुए परातापुर चौराहें पर चेकिंग करने लगे इस दौरान आ रहें एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक की गति तेज कर दी और पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ा दिया।  जिससे चारो पुलिस कर्मी घायल हो गए एसएसआई रणधीर सिंह  गंभीर रुप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। चेकिंग के समय एसएसआई के साथ तीन सिपाही थे अंकुर और कांवेंद्र भी घायल हुए जिनका उपचार चल रहा है।

पुरकाजी थाना क्षेत्र  गंगनहर पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल

पुरकाजी थाना क्षेत्र  गंगनहर पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल मुजफ्फर नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज उस समय थाना पुरकाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक शातिर हिस्टीशिटर रऊफ उर्फ़ काना निवासी मिमलाना रोड  हुआ घायल एक साथी फरार , काना पर शहर कोतवाली में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से है दर्ज। साथी बदमाश को तलाशने के लिए पुलिस ने काम्बिंग जारी. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असला असला एक बाइक तमंचा और कारतूस किए बरामद, सी आे सादर ने बताया कि आने वाली 26 जनवरी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया हुआ है इसी चेकिंग अभियान के तहत दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रऊफ उर्फ काना हुआ घायलऔर एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से ...

सहसवान मोहल्ला नवादा स्थित जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ

सहसवान मोहल्ला नवादा स्थित जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जन मुददों को उठाना जनप्रतिनिधि का दायित्व- हाफिज इरफान जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी बदायूं सहसवान मोहल्ला नवादा स्थित जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी हाफिज इरफान के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हाल ही में सहसवान नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 8 मोहल्ला क़ाज़ी पर हुए सभासद पद के उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले शाकिर मन्नान अंसारी का स्वागत सम्मान किया गया। हाजी अली हुसैन साहब ने शॉल पहनाकर नव निर्वाचित सभासद शाकिर मन्नान को इस्तकबालिया पेश किया सम्मानित व्यक्तियों ने  माल्यार्पण कर मुबारकबाद पेश की। हाफिज इरफान ने अपने संबोधन में कहा कि जनता अपने मत का इस्तेमाल अपनी समस्याओं के निदान के लिए करती है । और अपने इलाके के उन्नति व  दीगर मुआमलात के लिए अपने चुने हुए प्रतिनिधि से उम्मीद रखती है। इसीलिए हर जन मुद्दे को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करना हर जन प्रतिनिधि का दायित्व है।  स्वागत समारोह से गदगद नवनिर्वाचित सभासद शाकिर मन्नान अंसारी ने कहा कि जनता ने जो प्यार विश्वास मुझ में जताय...

सीएए के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन सीमा जागरण मंच अवध प्रांत सीतापुर और विश्व हिंदू परिषद और सेवा भारतीय ने किया

सीएए के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन सीमा जागरण मंच अवध प्रांत सीतापुर और विश्व हिंदू परिषद और सेवा भारतीय ने किया सीतापुर सीमा जागरण मंच अवध प्रांत सीतापुर के साथ विश्व हिंदू परिषद और सेवा भारती ने सम्मिलित रूप से सीएए के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर के नेहरू हाल में आयोजित किया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती किरण बाला चौधरी राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश व मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम भानु प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का संयोजन विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विपुल सिंह ने किया कार्यक्रम में भारी संख्या में नगर के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।

सैकड़ों लोग अपने मकानों को बचाने के लिए बैठे धरने पर चित्ताखेड़ा खेड़ा में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

सैकड़ों लोग अपने मकानों को बचाने के लिए बैठे धरने पर चित्ताखेड़ा खेड़ा में हो रहा है विरोध प्रदर्शन लखनऊ बेघर होने से बचने के लिए और अपने मकानों को बचाने के लिए सैकड़ों लोग चित्ताखेड़ा में धरने पर बैठे महिलाएं व पुरूष अपने मकानों को बचाने के लिए उतरे सड़कों पर, चित्ताखेड़ा खेड़ा निवासियों के साथ पूर्व विधायक रविदास मल्होत्रा, पार्षद ममता चौधरी सहित कई नेता बैठे धरने पर, पुरुष व महिलाओं के समर्थ में रविदास मल्होत्रा ने कहां अगर बुलडोजर चला तो पहले हमारे ऊपर से होकर गुजरेगा, महिला व पुरुष ने कहा बगैर नोटिस के कार्यवाही की जा रही है, थाना बाजार खाला के चित्ताखेड़ा खेड़ा में हो रहा है विरोध प्रदर्शन।

कई किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर युवा मोर्चा ने सीएए का समर्थन करते हुए लोगों को  जोड़ने का सन्देश दिया

कई किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर युवा मोर्चा ने सीएए का समर्थन करते हुए लोगों को  जोड़ने का सन्देश दिया बदायूँ / सहसवान  भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र देव सिंह एवं संगठन महामंत्री भाजपा सुनील बंसल और युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा बदायूँ ने जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया।  जैसा की सर्वविदित है कि भारत की केंद्र सरकार द्वारा संसद के दोनों सदन से पास किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट जिसके अंतर्गत भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से आने वाले वह अल्पसंख्यक शरणार्थी जो वहां पर धार्मिक प्रताड़ना सह रहे थे उनको भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती ने बताया कि एक्ट का समर्थन करने व देशवासियों को यह बताने के लिए कि सीएए सही है व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद ...

नेता जी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी मे योगदान विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम जू. हा. ईखखेड़ा में हुई

नेता जी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी मे योगदान विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम जू. हा. ईखखेड़ा में हुई बदायूँ / सहसवान  युवा संकल्प सेवा समिति के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर श्री राम जूनियर हाईस्कूल ईखखेड़ा मे नेता जी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी मे योगदान विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमे 83 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।परीक्षा प्रभारी नीरज कुमार मौर्य ने बताया कि परीक्षा परिणाम 1 फरवरी को घोषित किया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संस्था के उप सचिव निखिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य छात्र छात्राओं को नेता जी के त्याग व देश की आजादी मे योगदान के बिषय मे जानकारी उपलब्ध कराना है।  आज देश के युवा आधुनिक युग के चलते यह भी भूल गये ना जाने कितने लोगो ने अपने रक्त की आहुति देकर इस देश को आजाद कराया है। संस्था के सदस्य एवं परीक्षा प्रभारी नीरज मौर्य ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नारा तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी बाला नारा आज भी युवाओं मे जोश भर देता है। ...

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन किया गया मुजफ्फरनगर

" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन किया गया मुजफ्फरनगर भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन जिसमें अलग-अलग स्कूलों की 1793 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। माननीय प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में 20 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है  इसी के अंतर्गत आज मुजफ्फरनगर में कक्षा 5 से कक्षा 12 तक की बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई  यह परीक्षा जूनियर एवं सीनियर दो श्रेणियों में आयोजित हुई प्रतियोगिता के लिए जनपद के सभी विद्यालयों की छात्राओं ने पंजीकृत कराए थे  जिसमें से 1793 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया था परीक्षा में 1519 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा 274 बालिकाएं अनुपस्थ...

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत तीसरे दिन छात्रों ने महिलाओ के हित मे निकाली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत तीसरे दिन छात्रों ने महिलाओ के हित मे निकाली जागरूकता रैली मुज़फ्फरनगर सनातन धर्म महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित विभाग में सात दिवसीय एनएसएस का कैम्प  चल रहा है जिसमे छात्र प्रत्येक दिन अलग अलग तरह से आस पड़ोस में रहने वाले लोगो को जगरुक्त करने का काम कर रहे है। आज इसी क्रम में तीसरे दिन छात्रों ने मलिन बस्तियों में जाकर रैली के माध्यम से समाज मे महिलाओ को दशा सुधारने के लिए लोगो से बात की और लोगो को समझाया कि समाज मे महिला की स्थिति में सुधार करके ही देश आगे बढ़ सकता है। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची बिना शर्मा में समाज मे महिलाओ की स्थिति के बारे में छात्र व छात्राओ को समझाया और बताया कि अगर हम समाज मे महिलाओ की स्थिति को सुधारना है तो हमे बालिकाओ को पढ़ना होगा।

श्रीमती केशरी कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राए को कॉलेज के बाहर सुरक्षा प्रदान करने हेतू अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा ने रतनगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

श्रीमती केशरी कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राए को कॉलेज के बाहर सुरक्षा प्रदान करने हेतू अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा ने रतनगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा पाली / राजस्थान   अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रतनगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया था कि श्रीमती केशरी कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राए को कॉलेज के बाहर सुरक्षा प्रदान की जाए हिंदू युवा मोर्चा के तहसील अध्यक्ष विजय कुमार नायक ने बताया की महाविद्यालय रतनगढ़ में शहर से बाहर है वहां पर लोगों का आना जाना कम रहता है इसलिए वहां पर कई बार विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राए के साथ छेड़खानी की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती है तो संगठन प्रशासन से यह मांग करता हैं कि यहां एक महिला कॉस्टेबल व एक पुरूष कॉस्टेबल कि जब तक विधालय का समय  रहे तब तक यहां सुरक्षा  लगाई जाए तभी  "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"  का अभियान  पूर्ण हो सकता है।  इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष दिवाकर शर्मा,ज समाज सेविका सरिता, पडिहार नगर अध्यक्ष अजय कुमार, मुकेश नायक तहसील अध्यक्ष सूरेश बारवा घोडी वाला प...

नवनिर्वाचित सरपंच व जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह निम्बाडा में हुआ आयोजित पाली, राजस्थान

नवनिर्वाचित सरपंच व जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह निम्बाडा में हुआ आयोजित पाली, राजस्थान सोमेसर निकटवर्ती निम्बाडा गांव में केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिह  निम्बाडा  ने नवनिर्वाचित सरपंच व जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलवन्त सिंह उप सरपच निम्बाडा ने की।  विशिष्ट अतिथि सोजत कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व प्रधान शोभा सोलंकी, शिमला सीरवी सरपंच बुसी, अंजू कवर सरपंच निम्बाडा, पुनमसिह सरपंच चाचोडी, अर्जुनलाल आदिवाल सरपंच भादरलाऊ, जुगराज जैन सरपंच जवाली, देहात ब्लाक अध्यक्ष महेश जोशी, रानी ब्लाक अध्यक्ष नेमाराम सीरवी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मंगलाराम बाड़सा, भूराराम सिरिवी, जिला महासचिव मनीष राठौड़ मौजूद रहे। सभी आये हुए अथितियों का स्वागत कर सभी का आभार वक्त किया। मंच को सम्बोधित करते हुए चाड़वास ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं बल्कि कई गुणा अधिक सूझवान और सामर्थ रखती हैं। इस लिए लोकतंत्र ...

पंचायत चुनाव में नैतिक पार्टी सच्चे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी- नैतिक पार्टी

पंचायत चुनाव में नैतिक पार्टी सच्चे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी बरेली समाजसेवी और नैतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष लादेन मंसूरी ने आज अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव में बरेली में नैतिक पार्टी हर एक वार्ड से सच्चे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी और अगर नैतिक पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं तो वह जनता जनार्दन की मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे आमतौर पर और पार्टियों के लोग चुनाव के वक्त आ जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद दिखाई तक नहीं देते जनता परेशान रहती है और उन्होंने कहा कि थाने और तहसीलों में पीड़ित गरीब मजलूम किसान परेशान है इंसाफ के लिए तरस रहा है आमतौर पर गरीब मजलूम के साथ मारपीट होती है और थाने में उन्हें इंसाफ नहीं मिलता और थाने में पुलिस उन्हें उल्टा हक आती है।  अगर नैतिक पार्टी के प्रत्याशी जीते उनको हिसाब दिलाने कि मोहन चालू करेंगे और आजकल  सरकारी स्कूलों के हाल हैं की सरकारी स्कूल के बच्चों को  देश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम  का नाम तक मालूम नहीं है और वो एक मुहिम चालू करेंगे ...

14 फरवरी को जनपद के समस्त बीईओ की कार्यक्षमता का होगा आंकलन -पुलकित खरे

14 फरवरी को जनपद के समस्त बीईओ की कार्यक्षमता का होगा आंकलन -पुलकित खरे हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद में 08 नवम्बर 2019 को ग्रेडेड लर्निंग आउट कम परीक्षा का आयोजन किया गया था।  जिसके आधार पर समस्त बीईओ का रिपोर्ट कार्ड प्राप्त हो चुका है जिसमें से शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले विकास खण्डों मेे से विकास खण्ड टड़ियावां, हरियावां एवं अहिरोरी के बीईओ का प्रदर्शन खराब रहा।  इसी प्रकार जनपद में शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर जनपद के तीन सबसे अच्छे विकास खण्ड/बीईओ  का प्रदर्शन अच्छा रहा। जिसमे विकास खण्ड भरखनी, सुरसा एवं शाहाबाद के बीईओ का कार्य प्रशंसनीय रहा।  उन्होने कहा कि आगामी 14 फरवरी 2020 हो होने वाली ग्रेडेड लर्निंग आउट कम परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें समस्त बीईओ की कार्य क्षमता की कसौटी का आंकलन किया जायेगा।  इस परीक्षा में परिणाम स्वरूप यह देखा जायेगा कि कितने बीईओ अपने विकास खण्ड के विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता का प्रतिशत सुधारते हुए डी एवं ई श्रेणी से निकालकर सम्मान जनक श्रेणी मे ला पाते है।

लखनऊ पुलिस ने लूटी काली पतंगे उडाने वालो को पकड़ा लखनऊ में गृहमंत्री की सीएए के समर्थन में रैली, सीएए के विरोध में मालएवेन्यू में काली पतंगे उड़ाकर लोग कर रहें थे विरोध

लखनऊ पुलिस ने लूटी काली पतंगे उडाने वालो को पकड़ा लखनऊ में गृहमंत्री की सीएए के समर्थन में रैली, सीएए के विरोध में मालएवेन्यू में काली पतंगे उड़ाकर लोग कर रहें थे विरोध लखनऊ सीएए के सपोर्ट में गृहमंत्री कर रहे थे रैली और मालएवेन्यू में सीएए के विरोध में कुछ लोग उड़ा रहे थे काली पतंग लखनऊ पुलिस ने काली पतंग उड़ाने वालो को पकड़ते और पतंग लुटते देखा गया  देश के गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ में सीए के सपोर्ट में रैली कर रहे हैं तो वहीं स्थानीय जनता सीए के खिलाफ में काली पतंग उड़ा कर अपना विरोध दर्ज करा रही थी। पुलिस को खबर मिली कि सीएए और एनआरसी के विरोध में कुछ लोग पतंग उड़ा रहे हैं जिसके बाद हरकत में आई पुलिस पतंग उड़ाने वालो को पकड़ने लगी मौके पर पहुंचकर सभी पतंग उड़ाने वालों को हिरासत में ले लिया।  उड़ाई जा रही थी काली पतंग पर लिखा था NO. CAA, NO. NRC सारी पतंगों को पुलिस ने कब्जे में लिया और लोगों का नाम दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा नहीं की कोई भी पतंग जप्त नहीं की और ना ही किसी को में हिरासत में लिया गया।

लखनऊ की जनसभा में अमित शाह ने किया ऐलान "सिटिजनशिप एक्ट वापस नहीं होने वाला" CAA और NRC के समर्थन में लखनऊ रैली के आयोजन में पहुचे थे गृहमंत्री अमित शाह

लखनऊ की जनसभा में अमित शाह ने किया ऐलान "सिटिजनशिप एक्ट वापस नहीं होने वाला" CAA और NRC के समर्थन में लखनऊ रैली के आयोजन में पहुचे थे गृहमंत्री अमित शाह   लखनऊ  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में मंगलवार को लखनऊ के बंगला बाजार स्थित रामकथा पार्क में रैली को संबोधित किया।  रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह कहा कि इस बिल को लेकर कांग्रेस, टीएमसी, मायावती, सपा और कम्युनिष्ट चिल्ला रहे हैं। मैंने इस बिल को संसद में पेश किया है मैं चुनौती देता हूं कि इस बिल में की किसी भी धारा में अगर किसी शख्स की नागरिकता छीनने की बाद है तो दिखाएं। लखनऊ की रैली में अमित शाह ने कहा 'नागरिकता कानून वापस नहीं होने वाला' 'कोई कितना भी शोर मचा ले' अमित शाह ने कहा, 'मैं मानवाधिकार के लोगों से पूछना चाहता हूं कि उस समय कहां चले गए थे जब कश्मीर से पंडितों को भगा दिया गया। इन 70 सालों से पीड़ित लोगों को नरेंद्र मोदी ने नया अध्याय शुरू करने का मौका दिया है. ये जो सिख, हिंदू और बौद्ध उनको नागरिकता दी गई। जिनको विरोध करना हो करे मैं डंके की चोट ...

अखिलेश की बेटी के धरने में शामिल होने के बाद जागा बाल संरक्षण आयोग डीजीपी को लिखा पत्र जताई नाराजगी

अखिलेश की बेटी के धरने में शामिल होने के बाद जागा बाल संरक्षण आयोग डीजीपी को लिखा पत्र जताई नाराजगी लखनऊ  बाल संरक्षण आयोग ने DGP को लिखा पत्र CAA और NRC के खिलाफ घंटाघर में चल रहें धरना प्रदर्शन पर बाल संरक्षण आयोग हरकत में आया आज सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी प्रदर्शन के समर्थन में घंटाघर पहुचने के बाद आयोग की नींद खुली और डीजीपी को तुरंत पत्र भेज दिया  प्रदर्शन में बच्चों को शामिल करने पर जताई नाराजगी बच्चों के परिजनों पर कार्रवाई को लेकर पत्र प्रदर्शन में "बच्चों किशोरियों को शामिल करना अपराध" - आयोग। यूपी बाल संरक्षण आयोग ने डीजीपी को जारी की नोटिस  धरने में नाबालिग बच्चे और किशोरियां कैसे शामिल हो रही - आयोग  अखिलेश की बेटी टीना यादव के धरने में शामिल होने के बाद हरकत में आयोग  बाल संरक्षण आयोग ने डीजीपी से मांगा जवाब आज सुबह ही अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव आज सुबह धरने में हुई थी शामिल जिसके बाद से सभी विभाग चौकन्ने हुए।

गरीब परिवार को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ कच्चा मकान ढह जाने से गरीब परिवार के सामने रहने का संकट

गरीब परिवार को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ कच्चा मकान ढह जाने से गरीब परिवार के सामने रहने का संकट इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर एक गरीब परिवार  हरदोई। / कछौना गरीबों और असहाय के उत्थान के लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित करती है जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति मुख्यधारा से जुड़ सके। सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर सही ढंग से क्रियान्वयन न होने के कारण आम गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है जिसके कारण वह पूरी जिंदगी गर्दिश में जीने को विवश है।  ऐसा ही एक मामला विकासखंड कछौना के ग्राम बाण में प्रकाश में आया जिसमें लालाराम भुर्जी अपने परिवार का भरण-पोषण बुग्गी चलाकर करता था। समय के साथ ई-रिक्शा के आ जाने के कारण आवागमन हेतु बुग्गी व्यवस्था से लोगों ने मुंह मोड़ लिया, जिससे उसका रोजगार छिन गया। आय का मजबूत आधार न होने के कारण उसकी जिंदगी मुफलिसी में हो गई है।  धीरे-धीरे बरसात होने के कारण उसका कच्चा मकान शनिवार की रात ढह गया जिसमें पूरा परिवार बुरी तरह से दब गया। उसकी चीख-पुकार से ग्रामीणों ने पूरे परिवार को बाहर निकाल कर बचाया। उसके रहने के लिए एक ...

पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए निवार्चक नामावलियों, मतदान केन्द्रों/स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण

पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 के लिए निवार्चक नामावलियों, मतदान केन्द्रों/स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण हरदोई औसतन 725 एवं अधिकतम 800 मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर लें:- पुलकित खरे मतदान केन्द किसी प्रभावशाली या दबंग व्यक्ति के दरवाजे के सामने अथवा समीप स्थान पर किसी भी दशा में नही बनायें जायेगें:- जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करें:- जिलाधिकारी  20 जनवरी 2020ः- पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 हेतु निवार्चक नामावलियों की तैयारी के लिए मतदान केन्द्रों/स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत प्रशिक्षण में उपस्थित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों आदि को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित मतदान केन्द्रों/स्थलों का प्री रेशनलाइजेशन (सम्भाजन) कार्य वास्तविक संख्या के आधार पर बीएलओ और सुपरवाइजर, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि समन्वय बनाक...

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप के 7वें दिन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को जाना

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप के 7वें दिन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को जाना वाराणसी/रोहनिया रोहनिया आज दिन मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप के सातवें दिन मुख्य अतिथि राजकीय महिला पीजी कॉलेज डीरेका की डॉ स्मिता कुशवाहा (अर्थशास्त्र )हेड द्वारा शिविर में आकर सभी विद्यार्थियों को संबोधित कर कैंप के अंतिम दिन समापन के दिन स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को बताया और उन्हें समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व को समझाया। वही जगतपुर पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ निलय कुमार ने कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को कॉपी, किताब, पेन और शील्ड देकर सम्मानित किये और उनके मनोबल को बढ़ाया इसके अलावा आदर्श युवा मंच के सचिव धनराज गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को समाज में घट रही घटनाओं के बारे में जानकारी दिया और अपनी सुरक्षा अपने हाथ की बात कहते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि हम अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, ड...

रसखान प्रेक्षाग्रह में बेसिक शिक्षा हरदोई की सुपर 100 टीम की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

रसखान प्रेक्षाग्रह में बेसिक शिक्षा हरदोई की सुपर 100 टीम की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया हरदोई कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया इसके पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय का बैज अलंकरण करके स्वागत किया गया।  इस अवसर पर  उपस्थित बी.ई.ओ आइ पी सिंह जी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक वी के दुबे की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।  कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने जनपद की सुपर 100 टीम के 100 शिक्षकों को बताया कि ये वो शिक्षक हैं जो कि ब्लॉक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं इन शिक्षकों को अपने विकासखंड में लर्निंग आउटकम में सी.डी.ई. श्रेणी के विद्यालय में जाकर सपोर्ट इस ऑपरेशन का कार्य करना होगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके और आने वाली 14 फरवरी को होने वाली लर्निंग आउटकम की परीक्षा में हम अपने शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को सुधार कर सकें।  उन्होंने बताया कि यह सुपर हंड्रेड की टीम जनपद के लिए एक कोर टी...

CAA और NRC के विरोध में घंटाघर पर  सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव भी धरना देने पहुंची

CAA और NRC के विरोध में घंटाघर पर  सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव भी धरना देने पहुंची 14 साल की टीना यादव ने  धरनास्थल पर पहुंच सबको चौंकाया लखनऊ टीना के साथ सपा की नेता पूजा यादव व अन्य महिलाएं भी हैं साथ। बच्चों को आगे करके प्रदर्शन करने वालो के समर्थन में राज नेताओं ने भी प्रदर्शन में बच्चों को आगे कर दिया जिसका पहला उदाहरण सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बच्चों का घंटाघर पहुचकर CAA और NRC का विरोध करने वालो के समर्थन में उतार दिया। सपा का CAA बिल के खिलाफ चल रहे धरने को खुला समर्थन  सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव समाजवादी पार्टी की महिला विंग की पूजा यादव व अन्य महिला नेत्रियों व कार्यकर्ताओं के साथ हुसैनाबाद घंटाघर पर नागरिकता बिल के विरोध में 5 दिन से चल रहे महिलाओं के धरने को समर्थन देने पहुंचीं। अखिलेश यादव की बेटी के कड़ाके की ठंड कोहरे के बीच सुबह-सुबह धरना स्थल पर पहुंचने से धरना दे रहीं महिलाओं में और जोश भर गया है तथा टीना के वहां पहुंचने से ये भी साफ हो गया है कि सपा ने यहां चल रहे धरने को पूरी तरह से अपना समर्थन दे दिया है। ...

एसडीएम नगर पालिका सहसवान को ठोस प्रविष्ट प्रबंधन हेतु नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराएं – एडीएम

एसडीएम नगर पालिका सहसवान को ठोस प्रविष्ट प्रबंधन हेतु नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराएं – एडीएम बदायूं/सहसवान  अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पुनिया ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए नगर पालिका परिषद सहसवान को ठोस प्रविष्ट प्रबंधन वास्ते पांच वर्षों के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बताया की नगर पालिका परिषद सहसवान के पास ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के वास्ते भूमि नहीं है।  इसलिए नगर पालिका परिषद सहसवान को पांच वर्षों के लिए ग्रामीण अंचल में नि:शुल्क भूमि तत्काल उपलब्ध कराकर कृत कार्रवाई से यथा शीघ्र अवगत कराया जाए जिससे नगर पालिका परिषद सहसवान के ठोस अपशिष्ट कार्यक्रम का सही रूप से क्रियान्वयन भहो सके।

बसौलिया के मदरसा अहसनुल बरकात में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन द्धारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया

बसौलिया के मदरसा अहसनुल बरकात में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन द्धारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया बदायूं/सहसवान गरीबों का हमदर्द ही समाज का सच्चा हितैषी - हाफिज इरफ़ान     सहसावान तहसील ग्राम बसौलिया के मदरसा अहसनुल बरकात में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन द्धारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंबल वितरण करते हुए  जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी हाफिज इरफान साहब ने कहा कि हम लोगों को गरीबों, जरुरतमंदो के साथ हमदर्दी रखनी चाहिए।  हर धर्म में किसी भी जरुरतमंद की मदद करना बहुत बड़ा पुण्य है। इसीलिए गरीबों का हमदर्द समाज का सच्चा हितैषी कहलाता है। मौलाना नज़ीर फलाही साहब ने कहा कि समाज के हर वर्ग के धनवान व्यक्तियों को जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आना चाहिए। फॉउंडेशन की जानिब से गरीब, विधवा, विकलांग और जरूरतमंदों को (50) कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर अजमल हुसैन, हाफिज हाशिम, हाफिज अब्दुल माजिद, अनीस अहमद, इशरत खान, अमीर अहमद, कासिम, फुरकान, अमीर अहमद, शानू आदि लोग मौजूद रहें।

अविरल व निर्मल होगी मां गंगा जलीय जीवो की होगी सुरक्षा मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाएगी सेना गंगा सुरक्षा दल के सदस्य मिलकर करेंगे सहयोग

अविरल व निर्मल होगी मां गंगा जलीय जीवो की होगी सुरक्षा मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाएगी सेना गंगा सुरक्षा दल के सदस्य मिलकर करेंगे सहयोग कानपुर  बिठूर तीर्थपर जलीय जीवो की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से निस्वार्थ सेवा करते चले आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में ब्रह्मा व्रत घाट बारादरी घाट महिला घाट तुलसीराम घाट कौशल्या घाट सीता का भैरव घाट पांडव घाट कौरव घाट झांसी रानी घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन आदि की की गई साफ सफाई। वहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई सदस्यों ने बताया कि अभी तो हम सब सेवा कर रहे थे लेकिन अब हमारे देश की सेना मां गंगा को बनाएगी प्रदूषण मुक्त 1 हफ्ते से सेना के अधिकारी व जवानों ने बिठूर तीर्थ के सभी घाटों का सदस्यों के साथ निरीक्षण किया।  गंगा में गिरने वाले सभी नालों का सैंपल भी लिया गया तथा गंगा के किनारे बसे गांवों में जाकर क्षेत्रीय ...