14 फरवरी को जनपद के समस्त बीईओ की कार्यक्षमता का होगा आंकलन -पुलकित खरे
हरदोई
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद में 08 नवम्बर 2019 को ग्रेडेड लर्निंग आउट कम परीक्षा का आयोजन किया गया था।
जिसके आधार पर समस्त बीईओ का रिपोर्ट कार्ड प्राप्त हो चुका है जिसमें से शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले विकास खण्डों मेे से विकास खण्ड टड़ियावां, हरियावां एवं अहिरोरी के बीईओ का प्रदर्शन खराब रहा।
इसी प्रकार जनपद में शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर जनपद के तीन सबसे अच्छे विकास खण्ड/बीईओ का प्रदर्शन अच्छा रहा। जिसमे विकास खण्ड भरखनी, सुरसा एवं शाहाबाद के बीईओ का कार्य प्रशंसनीय रहा।
उन्होने कहा कि आगामी 14 फरवरी 2020 हो होने वाली ग्रेडेड लर्निंग आउट कम परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें समस्त बीईओ की कार्य क्षमता की कसौटी का आंकलन किया जायेगा।
इस परीक्षा में परिणाम स्वरूप यह देखा जायेगा कि कितने बीईओ अपने विकास खण्ड के विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता का प्रतिशत सुधारते हुए डी एवं ई श्रेणी से निकालकर सम्मान जनक श्रेणी मे ला पाते है।