अधिवक्ता पत्रकार आसिम अली के भाई को टॉप आने पर कॉलेज ने किया सम्मानित
सहसवान, अधिवक्ता व पत्रकार आसिम अली के सबसे छोटे भाई फरहान अली ने बरेली के श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस से ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन (ओटी टेक्निशियन) कोर्स में प्रथम वर्ष में ब्रांच में टॉप करने पर आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालेज द्वारा बीस हजार रुपए का चेक वह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
टॉप आने पर फरहान अली ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने भाई डॉक्टर मोहम्मद उवैस पिता आसिफ अली एडवोकेट व शिक्षकों को दिया उन्होंने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली है उन्हें हमेशा अभिभावक भाई व टीचरों का साथ मिला ।