अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर हुआ विवाद पुलिस ने की कार्यवाही के दर्ज
अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर हुआ विवाद पुलिस ने की कार्यवाही के दर्ज
लखनऊ
अवैध मूर्ति लगाने वाले लोगों के खिलाफ धारा 107, 16, 151 की कार्रवाई कि गई है
इटौंजा क्षेत्र के नगर पंचायत महोना के वार्ड संख्या 1 कैसर मऊ में कुछ लोग संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को जबरदस्ती सरकारी भूमि पर लगाना चाहते थे लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध एवं नगर पंचायत महोना प्रशासन ने पुलिस की मदद से सरकारी भूमि पर संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर रोक लगा दी स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कुछ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है जिसके बाद पुलिस और अवैध मूर्ति लगाने वालो के बीच में वाद विवाद भी हुआ ग्रामीणों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया।
इटौंजा पुलिस थाना प्रभारी नंदकिशोर व पुलिस चौकी महोना के प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि - सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित कार्यवाही की गई हैं।"
सूत्रों के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खरीद कर लाए थे मूर्ति को लगाने के लिए नगर पंचायत महोना की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर लगाना चाहते थे लेकिन उनकी मंशा को नगर पंचायत महोना प्रशासन ने पूरी नहीं होने दिया इटौंजा पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ धारा 107, 16, 151 की कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी बख्शी का तालाब के कोर्ट में पेश किया गया है।
पुलिस के द्वार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।