बसौलिया के मदरसा अहसनुल बरकात में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन द्धारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया
बदायूं/सहसवान
गरीबों का हमदर्द ही समाज का सच्चा हितैषी - हाफिज इरफ़ान
सहसावान तहसील ग्राम बसौलिया के मदरसा अहसनुल बरकात में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन द्धारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंबल वितरण करते हुए जिला पंचायत सदस्य व समाज सेवी हाफिज इरफान साहब ने कहा कि हम लोगों को गरीबों, जरुरतमंदो के साथ हमदर्दी रखनी चाहिए।
हर धर्म में किसी भी जरुरतमंद की मदद करना बहुत बड़ा पुण्य है। इसीलिए गरीबों का हमदर्द समाज का सच्चा हितैषी कहलाता है।
मौलाना नज़ीर फलाही साहब ने कहा कि समाज के हर वर्ग के धनवान व्यक्तियों को जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आना चाहिए। फॉउंडेशन की जानिब से गरीब, विधवा, विकलांग और जरूरतमंदों को (50) कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर अजमल हुसैन, हाफिज हाशिम, हाफिज अब्दुल माजिद, अनीस अहमद, इशरत खान, अमीर अहमद, कासिम, फुरकान, अमीर अहमद, शानू आदि लोग मौजूद रहें।