बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन किया गया मुजफ्फरनगर
"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन किया गया
मुजफ्फरनगर
भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन जिसमें अलग-अलग स्कूलों की 1793 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
माननीय प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में 20 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है
इसी के अंतर्गत आज मुजफ्फरनगर में कक्षा 5 से कक्षा 12 तक की बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई
यह परीक्षा जूनियर एवं सीनियर दो श्रेणियों में आयोजित हुई प्रतियोगिता के लिए जनपद के सभी विद्यालयों की छात्राओं ने पंजीकृत कराए थे
जिसमें से 1793 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया था परीक्षा में 1519 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा 274 बालिकाएं अनुपस्थित रही ये परीक्षा डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन बालिकाओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा 50 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बालिका सुरक्षा, लिंग समानता, कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक करना है।