डाक अधीक्षक एसके जैन ने हरदोई को प्रदेश में दिलाया पहला स्थान , 12682 खाते खोल कर देश में तीसरे स्थान पर किया कब्जा
डाक अधीक्षक एसके जैन ने हरदोई को प्रदेश में दिलाया पहला स्थान
* 12682 खाते खोल कर देश में तीसरे स्थान पर किया कब्जा
हरदोई
डाक अधीक्षक एसके जैन के कुशल निर्देशन में जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता खोलने का महा अभियान चलाया गया।
इस मैगा अभियान में जिले में 12682 खाते खोलकर प्रदेश में जहां पहले स्थान पर झंडा फहरा दिया है वही देश में तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करा दिया है डाक अधीक्षक श्री जैन के अलावा सहायक डाक अधीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक विभोर मिश्रा ने संयुक्त रूप से इस अभियान को सफल बनाने के लिए जो भरसक प्रयास किया उसका नतीजा प्रदेश में प्रथम स्थान के रूप में सामने आया जिले के इस अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए श्री जैन ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
मेगा अभियान की शुरुआत गुरुवार की रात्रि 12:01 से हुई जो गुरुवार की रात्रि 12:00 बजे तक चलता रहा जिले के 294 डाकघरों ने इस मेगा अभियान में अपना निष्ठा पूर्वक सहयोग दिया डाक अधीक्षक ने बताया कि इस मेगा अभियान की सफलता के लिए 20 टीमों के माध्यम से जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थानों में खाता खोलने का अभियान चलाया गया जिस्म जिसमें प्रमुख रुप से रफी अहमद इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज गंगा देवी इंटर कॉलेज रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज मलिहा मऊ आईटीआई महिला एवं पुरुष के अलावा नैवरादेव स्थित इंटर कॉलेज समेत सांडी तथा संडीला विद्यालयों में भी छात्रों के खाते खोले गए इस दौरान डाक अधीक्षक श्री जैन ने कई कस्बों में पैदल भ्रमण कर लोगों से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता खुलवाने की अपील की एक सवाल के जवाब में डाक अधीक्षक ने इस अभियान की सफलता के लिए पीएम जी बरेली का कुशल मार्गदर्शन बताया कई स्थानों पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री मिश्रा तथा डाक अधीक्षक श्री जैन ने लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खातों की विशेषताएं भी बताई लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खातों की विशेषताएं वताते हुए अधिकारी द्वय ने बताया कि इस खाते से मनी ट्रांसफर सब्सिडी भुगतान बिल पेमेंट की सुविधाओं के अलावा मोबाइल रिचार्ज बिजली बिल पानी बिल बीमा प्रीमियम भुगतान की सुविधाएं भी उपलब्ध है पेपरलेस बैंकिंग सेवा के रूप में मिलने वाला क्यू कार्ड तमाम सुविधाओं से सुसज्जित है उन्होंने बताया कि यह खाता मात्र ₹100 से खुलवाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डाक निरीक्षक दीप्ति सक्सेना राज बहादुर सिंह के अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से राहुल कुमार और महेंद्र पाठक समेत अखिलेश दीक्षित राजन दीक्षित दलवीर सिंह यादव अशोक यादव समय डाक विभाग के सभी कर्मचारियों ने सहयोग किया इस मेगा अभियान में जिले के तीन शाखा डाकघरो के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले में शाखा डाकघर अधर्रा द्वितीय स्थान पर शाखा डाकघर पूरा बहादुर तथा तृतीय स्थान पर शाखा डाकघर सघई बहेटा रहा ।