धर्म जागरण मंच के बैनर तले पूजन कार्यक्रम संपन्न
वाराणसी/रोहनिया
रोहनिया के ग्राम सभा कादीपुर में धर्मजागरण मंच के बैनर तले भारत माता एवं रविदास पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में रविदास समिति के अध्यक्ष संतलाल एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित हुए भारत माता की तस्वीर पर पुष्प चढाऐं और लोगो को अपने विचार से लोगो को अवगत कराया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्म जागरण प्रमुख काशी जिला दिवाकर, गौ सेवा प्रमुख काशी जिला राम नारायण, गणपत, प्रमोद, महेश, रामविलास और मोनू आदि क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।