दिन दहाडे पशु पैरावेट को अज्ञात युवक गोली मारकर फरार
बदायूं / सहसवान
थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सादपुर मार्ग पर एक पशु पैरावेट को अज्ञात युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया समाचार लिखे जाने तक घटना की थाना कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई थी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहरी निवासी बृजेश कुमार पुत्र सुनील पशु पैरावेट है। जिसको 1 बजे के लगभग किसी व्यक्ति ने मोबाइल से सूचना देकर अपने घर बुलाया था।
घर बुलाने के उपरांत उपयोग बृजेश कुमार डाक बंगला पहुंचा जहां से वह कॉल करने वाला व्यक्ति उसे मिल गया और वह उसकी बाइक पर बैंठकर गांव सादपुर मार्ग पर जाने लगा जहां बाइक पर बैंठा व्यक्ति बृजेश को गोली मारकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।