एम.आर. के मेमोरियल स्कूल में दांतों और आंखों के चेकप कैंप का आयोजन किया गया
बदायूं
एम आर के मेमोरियल स्कूल मोहल्ला शहवाजपुर कटरा सहसवान बदायूं में एक कैंप कार्यालय दांतों और आंखों का स्कूल के काफी बच्चों ने दांतों को दिखाया कम से कम संख्या ढाई सौ चेकअप आंखें भी चेक कराएं स्कूल के आसपास की महिलाओं ने भी अपने आंखें और दांत और आकर चेक करवाएं अपने काफी भीड़ लगी रही एम आर के मेमोरियल स्कूल मोहल्ला शहवाजपुर कटरा सहसवान बदायूं स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद रहा।
आंखों के डॉक्टर बदायूं से आए डॉक्टर फरहान दांतो के डॉक्टर यासिर खान प्रिंस दातों के दूसरे डॉक्टर रूबेद खान काशिफ अली खान समाजसेवी में लगवाया अपने स्कूल में दांतो का कैंप काशिफ अली खान ने अपने मोहल्ले वासियों को भी दांतों को और आंखों को अच्छी तरीके से मरीजों को दिखलाया काशिफ अली खान ने अपने स्कूल के सारे बच्चों को भी अच्छी तरीके से दिखलाइए और आंखों के लिए चेकअप कराया मौजूद रहा।
सारा स्कूल का स्टाफ काशिफ अली खान यासिर खान डॉक्टर प्रिंस आंखों के डॉक्टर फरहान साहब और दूसरे दांतो के डॉक्टर रूबेद खान आदि मौजूद रहे।