एसडीएम नगर पालिका सहसवान को ठोस प्रविष्ट प्रबंधन हेतु नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराएं – एडीएम
बदायूं/सहसवान
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पुनिया ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए नगर पालिका परिषद सहसवान को ठोस प्रविष्ट प्रबंधन वास्ते पांच वर्षों के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बताया की नगर पालिका परिषद सहसवान के पास ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के वास्ते भूमि नहीं है।
इसलिए नगर पालिका परिषद सहसवान को पांच वर्षों के लिए ग्रामीण अंचल में नि:शुल्क भूमि तत्काल उपलब्ध कराकर कृत कार्रवाई से यथा शीघ्र अवगत कराया जाए जिससे नगर पालिका परिषद सहसवान के ठोस अपशिष्ट कार्यक्रम का सही रूप से क्रियान्वयन भहो सके।