गणतंत्र दिवस के अवसर पे देश भक्ति गीत पर बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
वाराणसी / रोहनिया
रोहनिया आज दिन रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी गोविंदाश्रम विद्या मंदिर ग्राम सभा देउरा के प्रांगण में झंडा फहरा कर प्रांगण में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नारायण सिंह व प्रबंधक दीनानाथ सिंह द्वारा देश भक्ति पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया इसके अलावा गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बच्चों को अपने भारत देश के संविधान के बारे में जानकारी दिए और वह देश के प्रति अपने अधिकार और जिम्मेदारियों को समझने की बात कही कार्यक्रम में मौजूद बालगोविंद राम,उप प्रबंधक मुरारी सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य अंबिका पांडे, प्रबंधन समिति धीरेंद्र होरी पाल,पूर्व प्रधान छोटे यादव, सदानंद सभा के करुणाकर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, नरेश शर्मा, राजनाथ शिव धनीराम, कृपा दुबे, विवेक पांडे, रविंद्र नारायण सिंह के साथ आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।